अब जब आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा समाप्त हो चुकी है, तो आप सभी को आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के मेमोरी आधारित प्रश्न पत्रों का उत्साहपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे होंगे. इस वर्ष सामान्य जागरूकता अनुभाग में कई परिवर्तन देखे गए है. यह एक ऐसा विषय है जो बैंकिंग परीक्षाओं में अधिकांश उम्मीदवारों को डराता है. तो यहां आईबीपीएस क्लर्क मैन्स 2017 का सबसे अधिक प्रतीक्षित सामान्य जागरूकता मेमोरी आधारित पेपर है जो आपको परीक्षा की नवीनतम पद्धति से परिचित कराने में मदद करेगा जो आपको आगामी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी करने में सहायता करेगा.
मेमोरी आधारित पेपर के माध्यम से, आप अपने समय प्रबंधन कौशल पर और साथ ही प्रश्नों के बदले हुए पैटर्न से निपटने की क्षमता पर काम कर सकते हैं, ताकि आप कम से कम समय में अधिकतम संख्या के सवालों का प्रयास कर सकें. और जब आप अपने कमजोर पक्ष और कमजोर पक्ष के बारे जान जायेंगे तो आप परीक्षा में निश्चित रूप से सफल हो पाएंगे. शुभकामनाएं.




SBI PO प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर 2025:...
IBPS RRB Clerk Memory Based Paper 2024: ...


