lockdown in these states due to corona virus, complete list
कोरोना वायरस जिसे WHO ने पहले ही महामारी घोषित कर दिया था, भारत में भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला COVID 19 अब तक 200 से अधिक देशों में फ़ैल चुका है. भारत में फिलहाल 527 लोगों में COVID 19 पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं दुनियां भर में Coronavirus के अब तक लगभग 3 लाख 80 हजार से भी अधिक केस आ चुके हैं. कुछ देशों की स्थिति बहुत ख़राब हैं, जैसे इरान, इटली, चीन. दुनियां भर में संकट के बदल मंडरा रहे हैं. ऐसे में भारतीय सरकार ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि लोग घर से बाहर न निकालें. पर फिर भी लोगों ने इस महामारी को सीरियस नहीं लिया. जिसके बाद देश की विभिन्न राज्य सरकारों ने प्रदेशों को lockdown कर दिया है. जिनकी लिस्ट हम यहाँ दे रहें हैं. जिसमें बिना जरुरत के बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी.
अभी भी कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट भी किया था.
“लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। “
हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया घर पर रहें. यह सख्त फैसले आपको परेशान करने या आपके अधिकारों का हनन करने के लिए नहीं हैं, बल्कि इसके माध्यम से आपकी सुरक्षा की जा रही है. इस lockdown में सरकार का सहयोग करें.
विभिन्न competitive Exam की प्रिपरेशन करने वाले स्टूडेंट, इस समय अपनी तैयारी को लेकर चिंतित होंगे. COVID-19 देश में तेजी से पैर पसार रहा हैं, ऐसे में बाहर निकलना किसी खतरे से कम नहीं है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगभग सभी राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन कर दिया है. इस स्थिति में स्टूडेंट्स यह सोच रहे होंगे कि वह अपनी प्रिपरेशन को आगे कैसे बढ़ाएं? तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरुरत नहीं हैं, क्योंकि ऐसे में आपकी मदद के लिए हम यहाँ मौजूद हैं. इस lockdown के बाद भी Adda247 नियमित रूप से अपने स्टूडेंट्स के साथ जुड़ा हुआ है. हमारी फैकेल्टी अपने घर से ही आपकी मदद ने लिए, नियमित क्लासेज उपलब्ध करा रही हैं. समय समय पर हम यहाँ सभी तरह के स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराते हैं. तो अपनी तैयारी के लिए आप हमारे साथ जुड़िये और आगामी सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करिए.
यह भी पढ़ें –
- कोरोना वायरस से करें बचाव जानिए, कैसे करें घर रहकर पढ़ाई
- MP में शिवराज सिंह चौहान ने ली CM पद की शपथ, चौथी बार बने मुख्यमंत्री
जिन 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है:
- Delhi,
- Goa,
- West Bengal,
- Jammu Kashmir,
- Ladakh,
- Chandigarh,
- Nagaland,
- Rajasthan,
- Uttarakhand,
- Jharkhand,
- Arunachal Pradesh,
- Bihar,
- Tripura,
- Telangana,
- Chhattisgarh,
- Punjab,
- Himachal Pradesh,
- Maharashtra,
- Andhra Pradesh,
- Meghalaya,
- Manipur,
- Tamil Nadu,
- Kerala,
- Haryana,
- Daman Diu and Dadar Nagar Haveli,
- Puducherry,
- Andaman and Nicobar,
- Gujarat,
- Karnataka,
- Assam.
लॉकडाउन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु
- लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को एक सीमित जगह में कैद कर दिया जाता है. इसमें आम लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया जाता है. लॉकडाउन का असल में मतलब यही है कि आप जहां पर हैं, वहीं रहें.
- लॉकडाउन में आपको किसी बिल्डिंग, किसी विशेष इलाके, या राज्य, देश तक सीमित किया जा सकता है.
- इस दौरान राशन, मेडिकल से जुड़ी चीजें, बैंक, दूध-मीट आदि की दुकान चलती रहती हैं, जिससे मूल भूत जरुरत का समान लोगों तक पहुँच सके.
- लॉक डाउन में गैर जरूरी सभी गतिविधियों को रोक दिया जाता है.
- मुख्य रूप से यात्रा पर रोक लगा दी जाती हैं.
- जिस क्षेत्र में लॉक डाउन लगाया गया है आप उससे बाहर नहीं जा सकते हैं.
- यातायात के सार्वजनिक साधनों को लॉकडाउन में बंद कर दिया जाता है.
- लॉकडाउन में सामान्य कामकाज के लिए बाहर आने की इजाजत नहीं होती.
- लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा के दायरे में आने वाली चीजों की कंपनी बस खुली रह सकती हैं. अन्य कंपनी के खुला रहने पर सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है.
अभ्यास करें –
General Awareness (Based on GA Power Capsule) for RBI Assistant Mains Online Test Series
SBI Clerk Mains 2020 Online Test Series