Latest Hindi Banking jobs   »   List of important days in May...

List of important days in May 2020 : महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों की लिस्ट

List of important days in May 2020 : महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

List of important days in May 2020: All you need to know

जनरल नॉलेज सेक्शन लगभग सभी competitive exam का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं. जनरल नॉलेज के static GK के अंतर्गत महत्वपूर्ण दिवस जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाते हैं पूछे जाते हैं. यदि आप बैंक परीक्षा, सिविल सरकारी सेवा,  RBI, SSC या अन्य परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं या कर रहे हैं. तो ये दिवस आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. हम इस लेख के माध्यम से मई के महत्वपूर्ण दिनों की चर्चा करेंगे. आपको इन दिवस के माध्यम से अपनी तैयारी जरुर करनी चाहिए. क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 2-3 प्रश्न महत्वपूर्ण तिथियों से पूछे जाते हैं.



प्रतियोगी परीक्षा में विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षा में, आपके ज्ञान और सुव्यवस्थित कौशल की जाँच के लिए महत्वपूर्ण दिन(important day) पूछे जाते हैं हमने आपको पहले भी वर्ष के जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीनों के महत्वपूर्ण दिन प्रदान किये हैं. Adda247 आपको हमेशा परीक्षा से पहले आपके करेंट अफेयर को मजबूत करने के लिए GA पावर कैप्सूल प्रदान करता है.  यहां, हम आपको मई 2020 महीने के महत्वपूर्ण दिन प्रदान कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि आप विफल हो,  इसलिए bankersadda आपके लिए प्रत्येक अध्ययन सामग्री, सूचना, नौकरी अलर्ट समय पर आप तक पहुंचता है. अधिक जीके अपडेट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए.

मई में महत्वपूर्ण दिनों की सूची (We are giving you the list of important days in May 2020 and know the reason why they are celebrated. Celebrate Maharashtra Day, Eid, Mother’s Day and more this May 2020.)

मई के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों की सूची 

(List of Important days of May 2020)

तिथि (date) महत्वपूर्ण दिवस ( Imporatant day)
1- मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day)
3-मई प्रेस स्वतंत्रता दिवस (Press Freedom Day)
4-मई कोल माइंस डे (Coal miner’s day)
मई (2nd Sunday) मातृ दिवस (Mother’s Day)
8-मई विश्व रेडक्रॉस दिवस (World Red Cross Day)
9-मई विजय दिवस (Victory day)
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस(World Migratory Birds Day)(2nd Saturday)
11-मई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day)
12-मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses day)
15-मई विश्व परिवार दिवस  (International Day of the Family)
17-मई विश्व दूरसंचार दिवस (सूचना समाज दिवस)
World Telecommunication Day
 (Information Society Day)
21-मई आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-terrorism day)
24-मई राष्ट्रमंडल दिवस (Commonwealth Day)
31-मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस (Anti-Tobacco Day)


Significance of Each Day


1- मई – अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day)

यह दिवस मजदूरों के  अधिकारों के प्रति समर्पित है. 1886 में अमेरिका में हो रहे मजदूरों के शोषण की वजह से मजदूरों ने एक आन्दोलन किया और मजदूरी का समय 8 घंटे करने की मांग की. इस आन्दोलन के बाद 1889 में  अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में मजदूरी के 8 घंटे निर्धारित हुए साथ ही 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई और इस दिन अवकाश देने की बात कही गई. 

3-मई – प्रेस स्वतंत्रता दिवस (Press Freedom Day)

दुनिया भर में  प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह दिन मनाया जाता  है. इसकी शुरुआत 1993 में हुई. इससे पहले अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए  3 मई  1991 में एक बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक (Declaration of Windhoek) के नाम से जाना जाता है. इसके बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस दिवस या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. 

4-मई- कोल माइंस डे (Coal miner’s day)

कोयले की खदानों में काम करने वाली लोगों के प्रति समर्पित यह दिन कोयला खनन से सम्बंधित सावधानियों के  प्रति जागरुक करने का प्रयास करता हैं. कोयला आज के  समय में ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है. कोयलों की खान में काम करने वाले मजदूरों में दमा और श्वांस सम्बन्धी बिमारी बहुत सामान्य है. कार्बन डाईआक्साइड की अधिकता की वजह से कई मुश्किलों का सामना इन्हें करना पड़ता है. इन सब के विषय में जागरुक करने के लिए यह दिन मनाया  जाता है.

8-मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस (World Red Cross Day)

जीन हेनरी डयूनेन्ट जिन्होंने  पीड़ित मानवता की बिना भेदभाव सेवा के लिए  रेडक्रॉस अभियान की शुरुआत की उन्हीं के जन्मदिन को आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है.  जीन हेनरी डयूनेन्ट का जन्म 8 मई 1828 में हुआ था. इस समय दुनिया के 186 देशों में रेडक्रॉस सोसायटी कार्य कर रही है. भारत में 1920 में पार्लियामेंट्री एक्ट के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का गठन हुआ. निष्काम भाव से सभी दिन दुखियों की सेवा करना ही इस संगठन का कार्य  है. युद्ध के मैदान हो या  प्राकृतिक आपदा यह संगठन सबकी मदद करता है.

9-मई- विजय दिवस (Victory day)

प्रत्येक वर्ष रूस इस डॉन विक्ट्री डे मनाता है. द्वतीय  विश्व युद्ध के  दौरान नाजी जर्मनी पर रूस की जीत की वर्षगाँठ के रूप में रूस हर साल यह दिन मनाता है. इसके माध्यम से उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है जो द्वतीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए थे. इसके साथ रूस की केपिटल सिटी मास्को में आर्मी परेड निकाली जाती है.


10 मई – विश्व प्रवासी पक्षी दिवस(World Migratory Birds Day)(2nd Saturday)

दुनिया भर में पक्षियों की लुप्त होती प्रजातियों और प्रवासी पक्षियों में आई कमी को ध्यान में रखते हुए यह दिन मनाया जाता हैं. मई के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

10 मई – मातृ दिवस (Mother’s Day) (2nd Sunday) 

माँ के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना के विस्तार के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है. आधुनिक दुनिया में संबंधों में बढ़ती दूरियों की वजह से आज-कल युवा अपने माता को वृद्ध आश्रम भेज देते हैं. ऐसे में मा के महत्त्व के प्रति और उनके समर्पण जागरुक करने के लिए यह दिन मनाना और भी प्रासंगिक हो जाता है.

11-मई – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day)

तकनीकी के  क्षेत्र में किये गए विकास और विभिन्न वैज्ञानिकों, इंजीनियरों के सम्मान में देश भर में 11 मई को राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1998 को पोखरण में 11 मई के  दिन परमाणु परीक्षण किया गया था, जिसमें भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को जबरदस्त सफलता प्राप्त हुई. इसीलिए अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. 

12-मई – अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses day)

फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्म दिन पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, जिसके माध्यम से नर्सों के कार्य का सम्मान किया जाता है. इस समय जब दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है, ऐसे में यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. 

15-मई – विश्व परिवार दिवस  (International Day of the Family)

वर्ष 1994 को  संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था. जिसके माध्यम से दुनिया भर के लोगों को परिवार के प्रति जागरुक करने के प्रयास किया गया. इसके बाद से ही 15 मई को विश्व परिवार दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. आज के समय में टूटते पारिवारिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए यह दिन मनाना और भी जरुरी हो गया है, जिससे लोगों को परिवार का कहत्व समझाया जा सके.

17-मई – विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day)

वर्ल्‍ड टेलीकम्‍युनिशेन एंड इन्‍फॉर्मेशन सोसाइटी डे के माध्यम से इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा समाज में आये सामाजिक परिवर्तनों से लोगों को परिचित कराया जाता है. यह दिन मानव के मूलभूत अधिकारों के प्रति जागरुक करने और सामाजिक विकास के लिए प्रस्तुत की गई सूचना को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है. मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान वर्ष 1973 में 17 मई को यह दिवस मनाये जाने की घोषणा की.

21-मई – आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-terrorism day)

आज के समय में सबसे बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं में से एक आतंकवाद है, जिसके  विरोध में यह दिन मनाया जाता है. वर्ष 1991  में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या एक आतंकी हमले में 21 मई को कर दी गई थी. जिसके बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया.

24-मई- राष्ट्रमंडल दिवस (Commonwealth Day)

Commonwealth Day हर साल 24 मई को मनाया जात है. पहले इसे एम्पायर डे के रूप में मनाया जाता था उसके बाद हेरोल्ड मैकमिलन ने इसका नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस रख दिया. इंग्लैंड की महारानी ने वर्ष 1901 में सबसे पहले राष्ट्रमंडल दिवस मनाने का  जिक्र किया  था. वर्ष  1902 में महारानी के निधन के बाद से राष्ट्रमंडल दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने लागा. राष्ट्रमंडल के  समूह में वो देश आते हैं, जो कभी न कभी ब्रिटेन के गुलाम थे.

31-मई – विश्व तंबाकू निषेध दिवस (Anti-Tobacco Day)

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने वर्ष  1987 में तम्बाकू के दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से हर साल इस दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लागा. इस दिन के माध्यम से तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने हेतु लोगों को जागरुक किया  जाता है