Topic: Seating Arrangement, Coding-Decoding, Series
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं जिसमें कुछ का मुख उत्तर की ओर और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एकसाथ नहीं बैठे हैं.
P और W के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं तथा P और W समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. न तो P न ही W किसी अंतिम छोर पर बैठा है. U, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q, W का निकटतम पडोसी है. S, U के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और Q के समान दिशा की ओर उन्मुख है. Y, जो उत्तर की ओर उन्मुख है वह S और T का पड़ोसी नहीं है. X, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. U, दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. V न तो R की समान दिशा में उन्मुख है और न ही W का निकटतम पड़ोसी है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक दायें बैठा है?
(a) S
(b) W
(c) U
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Q और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q3. निम्नलिखित पांच में चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको यह ज्ञात करना है कि निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) X
(c) Y
(d) W
(e) P
Q4. निम्नलिखत में से कौन-सा युग्म पंक्ति के अंतिम छोरों पर बैठा है?
(a) P, U
(b) S, X
(c) Q, X
(d) U, Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) एक
(e) दो
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. .
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Inside result happy spirit” को “ae me le ue” के रूप में लिखा जाता है.
“Picture down morning inside” को written as “de le te ge” के रूप में लिखा जाता है.
“Happy picture good spirit” को written as “te ae ue ce” के रूप में लिखा जाता है.
“Spirit win morning spark” को written as “de ye we ae” के रूप में लिखा जाता है.
Q6. “good way down” का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ce me ge
(b) pe me ge
(c) ce te le
(d) pe ce ge
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि “Inside win picture” को “ye le te” लिखा जाता है, तो “Spark” का कूट क्या होगा?
(a) xe
(b) we
(c) ce
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. “Morning” का कूट क्या है?
(a) de
(b) te
(c) ae
(d) ue
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में “me” का कूट क्या है?
(a) spirit
(b) good
(c) result
(d) spark
(e) win
Q10. यदि “Spirit give happy” को “ue ae re” लिखा जाता है, तो “Give” का कूट क्या होगा?
(a) ae
(b) ue
(c) re
(d) आँकड़ें अपर्याप्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिए गए वर्णों के क्रम से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
O P H Z A R S N I J K U V G Q Y B F E L M T W X D C
Q11. यदि उपरोक्त दी गयी श्रृंखला के वर्णों को विपरीत क्रम में लिखा जाता है, तो दायें से अट्ठारहवें के बायें से तीसरा वर्ण कौन-सा होगा?
(a) Z
(b) M
(c) I
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण बायें से छठे के बायें से तीसरा होगा?
(a) S
(b) A
(c) I
(d) F
(e) H
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें से तेहरवें के दायें से पांचवां होगा?
(a) U
(b) J
(c) S
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें से तीसरे के दायें से पांचवां होगा?
(a) C
(b) Q
(c) K
(d) Y
(e) N
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण दायें से आठवें के दायें से चौथा होगा?
(a) W
(b) T
(c) X
(d) E
(e) P
Solutions






LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 - 11t...
LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 - 9th...
LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 - 8th...


