Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th March

Topic – Seating Arrangement, Series

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग संख्या में पुस्तकें हैं अर्थात् 10, 25, 33, 42, 49, 55, 61 और 66 लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।
S, जो Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है, और वह व्यक्ति जिसके पास 33 पुस्तकें हैं, के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। U उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जिसके पास 33 पुस्तकें हैं। जिस व्यक्ति के पास वर्ग संख्या में पुस्तकें है, अर्थात् 42 से कम है और U के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। जिस व्यक्ति के पास वर्ग संख्या में पुस्तकें है, अर्थात् 42 से कम और जिसके पास 33 पुस्तकें हैं, उनके मध्य अधिकतम दो व्यक्ति बैठे हैं। जिसके पास सबसे कम पुस्तकें हैं वह Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, Q जिसके पास 33 या 25 पुस्तकें नहीं हैं । S के पास पुस्तकों की न्यूनतम संख्या नहीं है। P, जिसके पास 25 पुस्तकें नहीं हैं, R, जिसके पास पुस्तकों की संख्या सबसे कम नहीं है, के ठीक दायें बैठा है। T के पास सम संख्या में पुस्तकें है। T और V की पुस्तकों के मध्य का अंतर 15 से अधिक है। P और W के मध्य कम से कम एक व्यक्ति बैठा है। R के पास वर्ग संख्या में पुस्तकें है। Q के पास सम संख्या में पुस्तकें है और R की तुलना में अधिक पुस्तकें हैं। P के निकटतम पड़ोसी के पास सम संख्या में पुस्तकें है। U के पास P से अधिक पुस्तकें हैं।

Q1. किसके पास पुस्तकों की संख्या सबसे कम है?
(a) S
(b) W
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. V और V के दायें से 42 पुस्तकें रखने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) दो
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. सबसे अधिक पुस्तकें रखने वाले व्यक्ति से U का स्थान क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) बायें से चौथा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) V
(b) R
(c) W
(d) T
(e) P

Q5. R के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) V
(b) वह व्यक्ति जिसके पास 42 पुस्तकें हैं
(c) Q
(d) वह व्यक्ति जिसके पास 25 पुस्तकें हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): निम्नलिखित अक्षरांकीय प्रतीक श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

5 # 2 I Q T W 7 P K 6 @ 2 N Y Z & € C 3 W O ! 9 * E

चरण I – जिन अक्षरों के ठीक पहले संख्या है और ठीक बाद में एक व्यंजन है, उन्हें उपरोक्त श्रृंखला में उल्टे वर्णानुक्रम में E के ठीक बाद व्यवस्थित किया जाता है।
चरण II – जिन अक्षरों के ठीक बाद प्रतीक आता है उन्हें अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उनके दूसरे पूर्ववर्ती (पिछले) अक्षर से बदल दिया जाता है।
चरण III – जिस प्रतीक के ठीक बाद एक संख्या आती है, उस संख्या के साथ उसका स्थान बदल दिया जाता है।
(चरण II, चरण I के बाद लागू होता है और चरण III, चरण II के बाद लागू होता है)

Q6. अंतिम चरण में बायें छोर से नौवें तत्व और दायें छोर से चौथे तत्व के बीच कितने प्रतीक हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. अंतिम चरण में कितने अक्षरों के ठीक बाद एक विषम संख्या आती है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. अंतिम चरण में दायें छोर से दूसरी सम संख्या और बायें छोर से छठी संख्या का योग क्या है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-12): दी गई संख्याओं और अक्षरों की श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

2 D E 3 A 5 T 4 U 6 I 8 7 P W A 9 E 2 Q 3 P 5 4 D 2 E 3

Q9. कितने अक्षरों के ठीक बाद एक विषम संख्या आती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दायें छोर से तीसरी विषम संख्या और बायें छोर से चौथी संख्या का योग क्या है?
(a) 9
(b) 7
(c) 10
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. दायें छोर से सातवें तत्व और बायें छोर से नौवें तत्व के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन दायें छोर से पांचवीं अभाज्य संख्या के बायीं ओर तीसरा व्यंजन है?
(a) T
(b) D
(c) W
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (13-15): निम्नलिखित चार अंकीय संख्या व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

7249 4567 8452 2897 5326

Q13. यदि हम प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दें, तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 7249
(b) 8452
(c) 2897
(d) 4567
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि हम संख्याओं के सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित करें, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या चौथी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 7249
(b) 8452
(c) 2897
(d) 4567
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई व्यवस्था में सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक और दूसरी सबसे छोटी संख्या के चौथे अंक के बीच पूर्ण अंतर क्या है?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solution (6-8):
Sol. Series- 5 # 2 I Q T W 7 P K 6 @ 2 N Y Z & € C 3 W O ! 9 * E
STEP I- 5 # 2 Q T W 7 K 6 @ 2 Y Z & € C 3 W O ! 9 * E P N I
STEP II- 5 # 2 Q T W 7 K 6 @ 2 Y X & € C 3 W M ! 9 * E P N I
STEP III- 5 2 # Q T W 7 K 6 2 @ Y X & € C 3 W M 9 ! * E P N I

S6. Ans. (c)
Sol. 5 2 # Q T W 7 K 6 2 @ Y X & € C 3 W M 9 ! * E P N I
Hence, there are five symbols between 6 and E.

S7. Ans. (c)
Sol. 5 2 # Q T W 7 K 6 2 @ Y X & € C 3 W M 9 ! * E P N I
Hence, there are three letters immediately followed by an odd number.

S8. Ans. (c)
Sol. 5 2 # Q T W 7 K 6 2 @ Y X & € C 3 W M 9 ! * E P N I
Second even number from right end = 6
Sixth number from left end = 3
Hence, required sum = 6 + 3 = 9.

Solution (9-12):
S9. Ans. (d)
Sol. Given series – 2 D E 3 A 5 T 4 U 6 I 8 7 P W A 9 E 2 Q 3 P 5 4 D 2 E 3
Hence, there are six letters which are immediately followed by an odd number in the given series.

S10. Ans. (b)
Sol. Given series – 2 D E 3 A 5 T 4 U 6 I 8 7 P W A 9 E 2 Q 3 P 5 4 D 2 E 3
Hence, required sum = 4 + 3 = 7.

S11. Ans. (d)
Sol. Given series – 2 D E 3 A 5 T 4 U 6 I 8 7 P W A 9 E 2 Q 3 P 5 4 D 2 E 3
Hence, there are six letters are between the seventh element from the right end and the ninth element from the left end.

S12. Ans. (a)
Sol. Given series – 2 D E 3 A 5 T 4 U 6 I 8 7 P W A 9 E 2 Q 3 P 5 4 D 2 E 3
Fifth prime number from the right end = 2
Hence, the third consonant to the left of 2 is T.

S13. Ans. (d)
Sol. Given series – 7249 4567 8452 2897 5326
After operation – 4279 6547 5482 9827 2356
So, second highest number is 6547 (4567).

S14. Ans. (c)
Sol. Given series – 7249 4567 8452 2897 5326
After operation – 2479 4567 2458 2789 2356
So, 4th lowest number is 2789 (2897).

S15. Ans. (a)
Sol. Given series – 7249 4567 8452 2897 5326
2nd digit of highest number – 4
4th digit of 2nd lowest number – 7
So, required difference = 7 – 4 = 3.

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Seating Arrangement, Series