Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P सात मंजिला ईमारत में रहते हैं लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. वे भारत के भिन्न शहरों से सम्बंधित है जैसे: शिमला, आगरा, मेरठ, जयपुर, कानपूर, दिल्ली और रीवा लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. भूतल की संख्या 1 और अगली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार संख्या 7 तक मंजिलें हैं. L मंजिल 4 के नीचे किसी भी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. व्यक्ति जो चौथी मंजिल पर रहता है कानपूर से सम्बंधित है तथा L शिमला और दिल्ली से सम्बंधित नहीं है. व्यक्ति जो मेरठ से सम्बंधित है, सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. दो व्यक्ति L और K के बीच रहते हैं. J दिल्ली से सम्बंधित है और विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सबसे निचली मंजिल पर नहीं रहता है. केवल एक व्यक्ति K और O के बीच रहता है, O जो मेरठ से सम्बंधित नहीं है. मेरठ से सम्बंधित व्यक्ति और जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं. व्यक्ति जो सबसे शीर्ष मंजिल पर रहता है शिमला से सम्बंधित नहीं है. केवल एक व्यक्ति L और M के बीच रहता है, M जो रीवा से सम्बंधित है और कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे रहता है. केवल एक व्यक्ति P और कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच रहता है. P कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे रहता है और P जयपुर से सम्बंधित नहीं है. K और O तथा K और P के बीच समान संख्या में व्यक्ति रहते हैं.

Q1. L कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) पहली
(e) सातवीं

Q2. N जिस मंजिल पर रहता है के नीचे कितनी मंजिलें हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) सात

Q3. इनमें से कौन दूसरी मंजिल पर रहता है यदि सभी व्यक्ति को शीर्ष से भूतल तक वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है?
(a) K
(b) M
(c) N
(d) O
(e) P

Q4. N निम्न में से कौन से शहर से सम्बंधित है?
(a) आगरा
(b) शिमला
(c) कानपूर
(d) रीवा
(e) मेरठ

Q5. निम्नलिखित में से कौन O के सन्दर्भ में सही है?
(a) O आगरा से सम्बंधित है और चौथी मंजिल पर रहता है.
(b) O शिमला से सम्बंधित है और आठवीं मंजिल पर रहता है.
(c) O मेरठ से सम्बंधित है और चौथी मंजिल पर रहता है.
(d) O कानपूर से सम्बंधित है और सातवीं मंजिल पर रहता है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में
‘’some people are dangerous’’ को ‘’ (6, 30), (3,15), 9,171), (4, 20)’’ के रूप में कूटबद किया गया है
‘’keep distance from those people’’ को ‘’ (6, 30), (4,64), (4,52), (5,25), (8,40)’’ के रूप में कूटबद किया गया है
‘’those people should be punished’’ को ‘’ (8,32), (2.,10), (5,25), (6,30), (5,20)’’ के रूप में कूटबद किया गया है।

Q6. समान कूट भाषा में ‘Remove something’ शब्द के लिए क्या कूट होगा?
(a) (6, 24), (9, 81)
(b) (6, 30), (9, 54)
(c) (6, 36), (9, 72)
(d) (6, 30), (9, 63)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. समान कूट भाषा में ‘temperature’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) (11, 44)
(b) (11, 77)
(c) (11, 66)
(d) (11, 55)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. समान कूट भाषा में ‘(11, 220)’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) Information
(b) Pedestrians
(c) Achievement
(d) Dermatologist
(e) या तो (c) या (d)

Q9. समान कूट भाषा में ‘(7, 98)’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) Camphor
(b) Coupes
(c) Caution
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. समान कूट भाषा में ‘informations’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) (12, 228)
(b) (12, 204)
(c) (12, 216)
(d) (12, 240)
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
X%Y का अर्थ है कि X, Y का पिता है
X@Y का अर्थ है कि X, Y की बहन है
X$Y का अर्थ है कि X, Y का भाई है
X*Y का अर्थ है कि X, Y का पुत्र है

Q11. व्यंजक P*V%C@O$U*W में, C, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) माता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. व्यंजक W@K*U$M%T में, M, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) अंकल
(c) पुत्र
(d) माता
(e) नेफ्यू

Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

P@T का अर्थ है कि P, T का पति है।
P$T का अर्थ है कि T, P का भाई है।
P%T का अर्थ है कि P, T की माता है।
P*T का अर्थ है कि P, T की पुत्री है।
P+T का अर्थ है कि P, T का पुत्र है।

Q13. यदि व्यंजक ‘K$L, ‘K%D@G%C@M’ सत्य है, तो L की बहन, M की सास से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) सास
(c) बहू
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) पुत्री

Q14. यदि व्यंजक ‘A%B’, C$B, B+V+M@L सत्य है, तो A, L के पति से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्री
(c) पुत्रवधू
(d) बहन
(e) नीस

Q15. यदि व्यंजक ‘A%B’ C$B, B+V+M @ L सत्य है, तो C, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्री
(c) ग्रैंडसन
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solutions

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solutions (6-10):
Sol. The codes are obtained by multiplying the positional value of the last letter of the word with the number of letters in the word. Example – Some is coded as (4, 20).

S6. Ans. (d)
S7. Ans. (d)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (c)
S10. Ans. (a)

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023