Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें।
Directions (1-5): दी गई जानकारी के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में:
“jeans pants custody rat” को “ ne at so mq” लिखा जाता है.
“month custody rat water” is code as - “mq re so gh” लिखा जाता है
“month polymer plants father ” is coded as - “gh yl ph hr” लिखा जाता है
“plants pants custody polymer ” is coded as - “ ph yl so at” लिखा जाता है
Q1. दी गई भाषा में “polymer” का कूट होगा?
mq
yl
so
निर्धारित नहीं किया जा सकता
gh
Q2. दी गई भाषा में “jeans polymer pants plants” का कूट क्या होगा?
ne yl at mq
re yl ph ne
at yl so gh
ne yl at tx
इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई भाषा में “pants” का कूट क्या होगा?
mq
yl
so
इनमें से कोई नहीं
gh
Q4. दी गई भाषा में “polymer plants rat custody” का कूट क्या होगा?
ne yl at mq
yl ph mq so
at yl so gh
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई भाषा में “father” का कूट क्या होगा?
ne
re
gh
yl
इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि D,E की पुत्री है जो F का पति है. D का विवाह B से हुआ है जिसका पिता A है. H,G की पुत्री है जो C का मामा है जो F की पुत्री है. यदि यह दिया गया है कि C का विवाह X से हुआ है तो X,E कैसे सम्बंधित है?
भाई
बहन
ब्रदर-इन-लॉ
दामाद
पुत्रवधु
Directions (7-9): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y परिवार के दस सदस्य हैं. P का विवाह Y के साथ हुआ है. Q,X की पुत्री है. Y और X भाई हैं. T,Q की बहन है. U, P की सास है. X,V का पुत्र है. R,T की माता है. S,R का पुत्र है. W,Y की सास है.
Q7. P,X से कैसे सम्बंधित है?
बहन
माता
पिता
दादी
सिस्टर-इन-लॉ
Q8.S,R से कैसे सम्बंधित है?
दादा
पुत्र
दादी
माता
पिता
Q9.U,T से कैसे सम्बंधित है?
दादा
अंकल
दादी
माता
पिता
Q10. यदि ‘A × D’ अर्थात ‘D,A की बहन है’, ‘A + D’ अर्थात ‘D,A की पुत्री है’ और ‘A ÷ D’ अर्थात ‘D,A की माता है तो ‘N और L दोनों बहनें हैं को कैसे दर्शाया जायेगा?
M + L × N
M ÷ L + N
L × N ÷ M
N × L ÷ M
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15):निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q, R एक वर्गाकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं. दो व्यक्ति प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं. प्रत्येक व्यक्ति को अलग अलग फल पसंद है सेब, केला, अमरूद, अंगूर, पपीता, संतरा, आम, लीची. O, Q की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह M के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे आम और लीची पसंद है वह एक दुसरे के निकटतम पडोसी हैं. वह व्यक्ति जिसे अमरुद पसंद हैं वह Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. M दोनों O और Q का निकटतम पडोसी नहीं है. तथा न तो O न ही Q को सेब पसंद है. N, K के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और उसे सेब पसंद है. P, Q का निकटम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है उसे अंगूर पसंद हैं. L, K का निकटतम पडोसी नहीं है और उसे पपीता पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है वह लीची पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. M को लीची पसंद नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से किसे लीची पसंद है?
N
O
R
L
इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन N की ओर उन्मुख है?
M
O
R
L
इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन पपीता पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है?
M
K
R
L
इनमें से कोई नहीं
Q14. L के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठने वाले व्यक्ति को कौन सा फल पसंद है?
आम
अंगूर
अमरुद
सेब
इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
N
O
Q
L
इनमें से कोई नहीं