भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आगामी Assistant Administrative Officer (AAO) भर्ती परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यह परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। LIC द्वारा कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। ऐसे उम्मीदवार यहां से अपने नए परीक्षा केंद्र का विवरण और परीक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश देख सकते हैं।
LIC AAO प्रीलिम्स 2025: क्यों बदला जा रहा परीक्षा केंद्र?
LIC द्वारा एक नोटिस जारी किया है, जिसमे भारी बारिश के चलते LIC AAO प्रीलिम्स परीक्षा केंद्र बदलने के बारे मे जानकारी दी गई है.
LIC ने भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण गुन्टूर (आंध्र प्रदेश) स्थित ‘Ion Digital Zone IDZ, Perecherla Universal College of Engg. & Tech., Dokiparru, Guntur’ केंद्र में गंभीर क्षति हुई है। ऐसे में इस केंद्र पर होने वाली परीक्षा का Venue बदल दिया गया है।

LIC ने सभी प्रभावित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी ईमेल और SMS लगातार चेक करें। नए परीक्षा स्थल और बाकी जरूरी डिटेल्स के लिए संशोधित कॉल लेटर जरूर डाउनलोड करें। अगर किसी को पहले उक्त केंद्र मिला था, वे Revised Call Letter प्राप्त कर लें और नवीनतम सूचना से अपडेट रहें।
LIC AAO एडमिट कार्ड 2025 जारी: ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
क्या LIC AAO प्रीलिम्स परीक्षा तिथि भी होगी चेंज
LIC AAO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा तथा बाकी सभी दिशानिर्देश और शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी। परीक्षा का केंद्र बदलने, तारीख या शिफ्ट में बदलाव संबंधी अनुरोध LIC द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार तैयारी करनी चाहिए तथा LIC की ओर से ईमेल और SMS द्वारा दी जा रही सारी सूचना पर लगातार ध्यान देना चाहिए।
LIC AAO Syllabus 2025, देखें प्रीलिम्स और मेन्स सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
LIC AAO 2025: जानिए साल 2023 की परीक्षा में पूछे गए Insurance Awareness Questions
परीक्षार्थियों के लिए क्या करें?
- अपनी रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर चेक करते रहें
- licindia.in/careers से संशोधित कॉल लेटर डाउनलोड करें
- परीक्षा के दिन Revised Call Letter की हार्ड कॉपी और पहचान पत्र साथ रखें
- अगर नया वेन्यू अलॉट हुआ है तो, उसी के अनुसार योजना बनाएं
| LIC AAO Related Posts | |
| LIC AAO Previous Year Paper | LIC AAO Syllabus |
| LIC AAO Cut-Off | LIC AAO Salary |


EMRS भर्ती 2025: 7267 पदों पर आवेदन मे क...
OICL Assistant Mains Exam Analysis 2025:...
EMRS Previous Year Question Paper PDF: ड...


