Reasoning Questions for LIC AAO MAINS 2019
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं. M, N, O, P और Q पहली पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. E, F, G, H और I दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उन्हें विभिन्न फल पसंद है- आम, अमरूद, सेब, केला और अंगूर. दो व्यक्तियों को एक ही फल पसंद है और दोनों में से एक व्यक्ति पहली पंक्ति और एक दूसरी पंक्ति में बैठा है (अर्थात दोनों व्यक्ति जिन्हें आम पसंद है वे अलग अलग पंक्तियों में बैठे हैं).
वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है वह दूसरी पंक्ति में आम पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख होकर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद हैं वह दूसरी पंक्ति में आम पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो M के ठीक दायें बैठा है वह G की ओर उन्मुख है. M दायें छोर से दूसरे स्थान पर है. P, O के दायें बैठा है लेकिन ठीक दायें नहीं. G के बायीं ओर बैठे व्यक्तयों की संख्या O के दायीं ओर बैठे व्यक्तयों की संख्या के समान है. I उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे केला पसंद है. N और अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. I और F के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. I को आम पसंद नहीं हैं. G को केला पसंद है. M को अंगूर और आम पसंद नहीं है. N उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे अमरुद पसंद हैं. वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है वह M के ठीक बाएं बैठा है. P को सेब पसंद नहीं है. H, E के दायीं ओर बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन O की ओर उन्मुख है?
Q2. P को निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद है?
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन E के संदर्भ में सत्य है?
Q4. निम्नलिखित में से कौन N के विपरीत बैठा है?
Q5. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो H की ओर उन्मुख है?
उत्तर दीजिये:
Q6. P, Q, R, S, T, U एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. केंद्र की ओर कितने व्यक्ति उन्मुख हैं?
I. P केंद्र की ओर उन्मुख है और Q, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S और T जो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं हैं उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. R और S समान दिशा की ओर उन्मुख हैं.
II. R, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, R का निकटतम पडोसी नहीं है. U, T के सामन दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन R के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है.
Q7. एक परिवार में P, Q, R, S, T, और U छ सदस्य हैं, T, S से किस प्रकारस संबंधित है?
I. S, R का पुत्र है. P और U, Q की संताने हैं. T, P का दादा है.
II. P, S का पुत्र है.
Q8. दी गई कूट भाषा में 'sky' का कूट क्या है?
I. इस कूट भाषा में `jo gh na' का अर्थ 'Sky blue high' और 'jo gh jk' का अर्थ 'Sky color blue' है.
II. समान भाषा में 'jo na fd' का अर्थ 'Sky high limit' है.
Q9. एक पंक्ति में छ: व्यक्ति बैठे हैं जो उत्तर की ओर उन्मुख हैं, B के ठीक बाएं कौन बैठा है?
I. B और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है.
II. C, D जो A के दायें से चौथे स्थान पर है उसके बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, F जो C का निकटतम पडोसी नहीं है उसके बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q10. पांच व्यक्ति E, F, G, H और I का भार अलग अलग है, इनमें से सबसे भारी कौन है?
I. F, दो व्यक्तयों से भारी है. G, E से भारी है जो H और I से हल्का नहीं है.
II. E, I से भारी है. H, G से हल्का है.
G>E>F>H/I>I/H
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु Q, बिंदु P के उत्तर में 24मी पर है. बिंदु T, बिंदु S के 20मी दक्षिण में है. बिंदु T, बिंदु U के 10मी पश्चिम में है. बिंदु V, बिंदु R के 8मी उत्तर में है. बिंदु W, बिंदु U के 18मी दक्षिण में है. बिंदु R, बिंदु Q के 14मी पूर्व में है. बिंदु S, बिंदु V के 7मी पश्चिम में है.
Q11. बिंदु W के संदर्भ में बिंदु V का स्थान क्या है?
Q12. यदि बिंदु A, QR का मध्यबिंदु है, तो बिंदु P के संदर्भ में बिंदु A की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
Q13. यदि एक व्यक्ति बिंदु T से चलना शुरू करता है और पूर्व दिशा में 6मी चलता है और बिंदु Z पर रुक जाता है, अन्य व्यक्ति बिंदु U से चलना शुरू करता है और दक्षिण दिशा की ओर 3 मी चलता है और बिंदु Y पर रुक जाता है. Z और Y के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A बिंदु X से उत्तर दिशा की ओर अपनी यात्रा शुरू करता है 3मी की दूरी तय करने के बाद वह बिंदु O पर पहुचता है फिर वहां से वह दायें मुड़ता है जबकि B, बिंदु Y से दक्षिण दिशा की ओर अपनी यात्रा आरंभ करता है 3मी की दूरी तय करने के बाद वह दायें मुड़ता है. वे अपने दायें मुड़ने के बाद समान दूरी तय करने के बाद बिंदु Z पर मिलते हैं. X और Y के मध्य की दूरी 10मी है.
Q14. बिंदु Z और O के मध्य की दूरी क्या है?
Q15. यदि बिंदु O, बिंदु Z और बिंदु V के सीधी रेखा में है तो बिंदु Y के संदर्भ में बिंदु V का स्थान क्या है?
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams