Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO 2025 Insurance Terms

LIC AAO Exam 2025: जानें जरूरी इंश्योरेंस टर्म्स, तैयारी के लिए एक्सपर्ट गाइड

LIC AAO (Assistant Administrative Officer) Exam 2025 में सफलता पाने के लिए केवल रीजनिंग या क्वांटिटेटिव एपटिट्यूड नहीं, बल्कि इंश्योरेंस अवेयरनेस भी उतनी ही जरूरी है। परीक्षा में अक्सर उम्मीदवारों से बुनियादी इंश्योरेंस टर्म्स पूछे जाते हैं, जिनमें से कई भविष्य में उनके प्रोफेशनल रोल के लिए भी बेहद अहम हैं।

क्यों जरूरी हैं इंश्योरेंस टर्म्स?

LIC AAO की भूमिका में पॉलिसी व क्लेम हैंडल करना, ग्राहकों का मार्गदर्शन एवं विश्वसनीयता बनाए रखना शामिल है. अगर इन टर्म्स का स्पष्ट ज्ञान है तो न केवल परीक्षा में, बल्कि इन्श्योरेंस सेक्टर की नौकरी में भी स्मार्ट निर्णय ले पाएंगे.

LIC AAO Admit Card 2025  Check Detail

LIC AAO Exam Date 2025 Out for  841 Vacancy –  check Detail

LIC AAO के लिए जरूरी इंश्योरेंस टर्म्स

  • Policyholder: जो अपनी पॉलिसी खरीदता और उसका मालिक होता है.
  • Insurer: जो कंपनी इंश्योरेंस कवर देती है और क्लेम भुगतान करती है.
  • Life Assured: वह व्यक्ति जिसकी जिंदगी पॉलिसी से कवर होती है.
  • Premium: पॉलिसी को एक्टिव रखने के लिए चुकाया गया सालाना या मासिक भुगतान.
  • Sum Assured: क्लेम या मैच्योरिटी पर मिलने वाली गारंटीड राशि.
  • Nominee: जिसे पॉलिसीधारक मौत पर लाभार्थी बनाता है.
  • Riders: बुनियादी पॉलिसी में खरीदी गई अतिरिक्त सुरक्षा.
  • Claim Settlement Ratio (CSR): सालभर में कंपनी द्वारा निपटाए गए दावों का प्रतिशत.
  • Reinsurance: इन्श्योरेंस कंपनियों द्वारा खुद को बड़े नुकसान से बचाने के लिए लिया गया इंश्योरेंस.
  • Grace Period: प्रीमियम देरी से जमा करने के लिए मिला अतिरिक्त समय.
  • Maturity: पॉलिसी की समाप्ति की तारीख जब लाभ मिलता है.
  • Surrender Value: मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी छोड़ने पर मिलने वाली राशि.
  • Bonus: कंपनी के मुनाफे पर दिया गया अतिरिक्त लाभ (केवल पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी में).
  • Lapse/Revival: प्रीमियम नहीं देने पर पॉलिसी खत्म हो जाती है, उसे वापस सक्रिय करने के लिए ओवरड्यू प्रीमियम चुकाना जरूरी.
  • Underwriting: कंपनी द्वारा रिस्क और प्रीमियम तय करने की प्रक्रिया.

ऐसी ही दर्जनों टर्म्स जैसे Endowment, Whole Life, Term Insurance, ULIP, Claim, Survival Benefit, Assignment, Actuary, Non-forfeiture, Indemnity, Bancassurance इत्यादि परीक्षा के लिए जरूर जानें.

LIC AAO Previous Year Question Paper PDF: LIC AAO पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर PDF, डाउनलोड करें हिंदी में

तैयारी के टिप्स

  • फ़्लैशकार्ड बनाकर त्वरित रिवीजन करें.
  • प्रैक्टिस सेट्स व पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें, विशेषकर इंश्योरेंस अवेयरनेस सेक्शन पर ध्यान दें.
  • टर्म्स को रीयल लाइफ से जोड़कर समझें.

LIC AAO 2025: जानिए साल 2023 की परीक्षा में पूछे गए Insurance Awareness Questions

LIC AAO Related Posts
LIC AAO Syllabus 2025  LIC AAO Salary
LIC AAO Cut-Off History of Life Insurance in India
prime_image

FAQs

LIC AAO 2025 में इंश्योरेंस अवेयरनेस क्यों जरूरी है?

यह परीक्षा का मुख्य भाग है और नौकरी में दैनिक कामकाज के लिए भी आवश्यक है।

LIC AAO 2025 में क्लेम सेटलमेंट रेश्यो किसे कहते हैं?

यह प्रतिशत है, जो बताता है कि कंपनी ने सालभर में कितने दावे सफलतापूर्वक निपटाए.

इंश्योरेंस पॉलिसी में Riders क्या होते हैं?

Riders पॉलिसी के साथ खरीदे जा सकने वाले अतिरिक्त लाभ हैं, जैसे दुर्घटना या गंभीर बीमारी कवर.

प्रीमियम और सम एश्योर्ड में फर्क क्या है?

Premium वह राशि है जो पॉलिसी एक्टिव रखने के लिए दी जाती है, जबकि Sum Assured वह राशि है जो कंपनी द्वारा क्लेम या मैच्योरिटी पर दी जाती है.

Free-look Period का क्या मतलब है?

यह वह अवधि है जिसमें पॉलिसी खरीदने के बाद उसे बिना कारण रद्द किया जा सकता है और पूरी राशि वापिस पाई जा सकती है.

LIC AAO में इंश्योरेंस टर्म्स की तैयारी कैसे करें?

फ़्लैशकार्ड, प्रैक्टिस सेट्स, रीयल लाइफ उदाहरण व पिछले साल की प्रश्नपत्रों की मदद से नियमित रिवीजन करें.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: