LIC AAO (Assistant Administrative Officer) Exam 2025 में सफलता पाने के लिए केवल रीजनिंग या क्वांटिटेटिव एपटिट्यूड नहीं, बल्कि इंश्योरेंस अवेयरनेस भी उतनी ही जरूरी है। परीक्षा में अक्सर उम्मीदवारों से बुनियादी इंश्योरेंस टर्म्स पूछे जाते हैं, जिनमें से कई भविष्य में उनके प्रोफेशनल रोल के लिए भी बेहद अहम हैं।
क्यों जरूरी हैं इंश्योरेंस टर्म्स?
LIC AAO की भूमिका में पॉलिसी व क्लेम हैंडल करना, ग्राहकों का मार्गदर्शन एवं विश्वसनीयता बनाए रखना शामिल है. अगर इन टर्म्स का स्पष्ट ज्ञान है तो न केवल परीक्षा में, बल्कि इन्श्योरेंस सेक्टर की नौकरी में भी स्मार्ट निर्णय ले पाएंगे.
LIC AAO Admit Card 2025 Check Detail
LIC AAO Exam Date 2025 Out for 841 Vacancy – check Detail
LIC AAO के लिए जरूरी इंश्योरेंस टर्म्स
- Policyholder: जो अपनी पॉलिसी खरीदता और उसका मालिक होता है.
- Insurer: जो कंपनी इंश्योरेंस कवर देती है और क्लेम भुगतान करती है.
- Life Assured: वह व्यक्ति जिसकी जिंदगी पॉलिसी से कवर होती है.
- Premium: पॉलिसी को एक्टिव रखने के लिए चुकाया गया सालाना या मासिक भुगतान.
- Sum Assured: क्लेम या मैच्योरिटी पर मिलने वाली गारंटीड राशि.
- Nominee: जिसे पॉलिसीधारक मौत पर लाभार्थी बनाता है.
- Riders: बुनियादी पॉलिसी में खरीदी गई अतिरिक्त सुरक्षा.
- Claim Settlement Ratio (CSR): सालभर में कंपनी द्वारा निपटाए गए दावों का प्रतिशत.
- Reinsurance: इन्श्योरेंस कंपनियों द्वारा खुद को बड़े नुकसान से बचाने के लिए लिया गया इंश्योरेंस.
- Grace Period: प्रीमियम देरी से जमा करने के लिए मिला अतिरिक्त समय.
- Maturity: पॉलिसी की समाप्ति की तारीख जब लाभ मिलता है.
- Surrender Value: मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी छोड़ने पर मिलने वाली राशि.
- Bonus: कंपनी के मुनाफे पर दिया गया अतिरिक्त लाभ (केवल पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी में).
- Lapse/Revival: प्रीमियम नहीं देने पर पॉलिसी खत्म हो जाती है, उसे वापस सक्रिय करने के लिए ओवरड्यू प्रीमियम चुकाना जरूरी.
- Underwriting: कंपनी द्वारा रिस्क और प्रीमियम तय करने की प्रक्रिया.
ऐसी ही दर्जनों टर्म्स जैसे Endowment, Whole Life, Term Insurance, ULIP, Claim, Survival Benefit, Assignment, Actuary, Non-forfeiture, Indemnity, Bancassurance इत्यादि परीक्षा के लिए जरूर जानें.
तैयारी के टिप्स
- फ़्लैशकार्ड बनाकर त्वरित रिवीजन करें.
- प्रैक्टिस सेट्स व पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें, विशेषकर इंश्योरेंस अवेयरनेस सेक्शन पर ध्यान दें.
- टर्म्स को रीयल लाइफ से जोड़कर समझें.
LIC AAO 2025: जानिए साल 2023 की परीक्षा में पूछे गए Insurance Awareness Questions
LIC AAO Related Posts | |
LIC AAO Syllabus 2025 | LIC AAO Salary |
LIC AAO Cut-Off | History of Life Insurance in India |