Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Salary and AE Salary...

LIC AAO Salary and AE Salary 2020: जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ

LIC AAO Salary and AE Salary 2020: जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ | Latest Hindi Banking jobs_2.1



LIC AAO Salary and AE Salary 2020: Life Insurance Corporation of India ने Assistant Administrative Officer (AAO) & Assistant Engineer (AE) पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. LIC ने कुल 218 वैकेंसी जारी की हैं जिनमें से AE के लिए कुल 50 रिक्तियां वहीँ LIC AAO के लिए 168 रिक्तियां जारी की गई हैं. प्रीलिम्स परीक्षा का  आयोजन 4 अप्रैल को होने वाला था पर कोरोना के चलते इसे स्थगित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोरोना से राहत मिल जाएगी, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया संबंधी नया नोटिस जारी कर दिया जायेगा. यह भर्ती देश भर के बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों में नौकरी पाने के इच्छुक सभी स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है. AAO के माध्यम से CA, Legal, राजभाषा, IT, Actuarial  जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टूडेंट्स की भर्ती की जाएगी. 




उम्मीदवार  LIC AAO और AE से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते होंगे. उम्मीदवार जब किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो यह भी जानना चाहते हैं कि उस पद में हमें क्या जिम्मेदारियां निभानी होगी. सैलरी, जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ से सम्बंधित विस्तृत जानकारी हम इस लेख के माध्यम से दे रहे हैं.

lic-aao-ae




यह भी देखें :


सैलरी : 

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार बेसिक पे 32795 per month पर पे स्केल 32795- 1610(14) –55335– 1745(4) –62315 के अनुसार वेतन दिया जायेगा है और अन्य भत्ते नियमों के अनुसार दिए जायेंगे हैं. स्केल की कुल परिलब्धियां न्यूनतम हैं, जिनमें आपकी पोस्टिंग के अनुसार थोड़ा बदलाव हो सकता है. हाउस रेंट अलाउंस, सिटी कम्पेनसेरी अलाउंस आदि सहित कुल  A’ Class city में प्रति माह 57,000 / सैलरी होगी.



Creature Comforts

  • निर्धारित अंशदायी पेंशन
  • LTC
  • कैश मेडिकल बेनिफिट
  • ग्रुप मेडिक्लेम
  • ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • ग्रुप इंश्योरेंस
  • व्हीकल लोन (2-व्हीलर / 4 व्हीलर)
  • भोजन कूपन
  • प्रतिपूर्ति के लिए Brief case/Leather bags
  • मोबाइल हैंडसेट
  • मोबाइल खर्च
  • दैनिक समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की आपूर्ति और चाय / कॉफी,


 Job Profile – जॉब प्रोफाइल :

AAO और AE जीवन बीमा निगम की ऑफिसर लेवल की जॉब है. AAO की पोस्टिंग भारत में कहीं भी  की जा सकती है और  AAO विभिन्न नीतियों को लागू करने में Administrative Officers और higher management की सहायता करता है. AAO का पदभार सम्भालने वाला व्यक्ति First class का ऑफिसर होता है और यह बीमा क्षेत्र में प्रवेश स्तरे ऑफिसर की नौकरी होती है. असिस्टेंट इंजिनियर organisation को तकनीकी सहायता प्रदान करता है. यह Engineering graduates स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा अवसर है, जो अपनी फील्ड में एक बेहतर जॉब की तलाश कर रहे हैं.






 LIC या जीवन बीमा निगम में कौन से विभाग होते हैं?

अन्य किसी भी संगठन की ही तरह LIC में भी भिन्न भिन्न विभाग होते हैं, जो अपने सम्बन्धित मुद्दों पर कार्य करते हैं. ये विभाग हैं:  



i. क्लेम
ii. न्यू बिजनेस 
iii. सेल्स 
iv. एकाउंट्स
v. पॉलिसी सर्विसिंग
vi.ऑफिस सर्विसिंग

Career Progression:

भारतीय जीवन बिमा निगम भर्ती हुए उम्मीदवारों को ग्रोथ करने के अनेक अवसर प्रदान करते हैं. प्रत्येक संगठन में अपने पदानुक्रम में संगठनात्मक संरचना के अनुसार अलग-अलग रैंक और पद होते हैं. बीमा क्षेत्र में पदोन्नति कर्मचारियों की seniority पर आधारित होती  हैं. नीचे  LIC AAO के पद के लिए पदोन्नति के चरण दिए गये हैं :

LIC AAO Salary and AE Salary 2020: जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ | Latest Hindi Banking jobs_4.1





Practice With:
LIC AAO and AE Prelims 2020 Online Test Series

LIC AAO Salary and AE Salary 2020: जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: