Latest Hindi Banking jobs   »   Letter and Essay writing tips for...

जानिए, डिस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper) के लिए कैसे करें पत्र और निबंध की तैयारी

बैंकिंग एग्जाम में डिस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper) बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है. Descriptive Paper उतना ही जरूरी व महत्वपूर्ण है जितना ऑब्जेक्टिव पेपर साथ ही Descriptive Writing Paper  परीक्षा में अच्छा वेटेज रखता है.  जो भी मार्क्स हम डिस्क्रिप्टिव राइटिंग के पेपर में लाते है उसके मार्क्स हमारे फाइनल रिजल्ट के ओवरआल मार्क्स में गिने जाते है. इसलिए बैंकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस सेक्शन की जितना हो सके उतनी अच्छे से तैयारी करे. इस आर्टिकल में हम आपके साथ Letter and Essay writing के महत्वपूर्ण tips  शेयर करेंगे जो आपको Descriptive Paper में काफी मदद करेंगे इसलिए पूरा आर्टिकल पढ़े.

Letter and Essay writing tips for Descriptive Paper

कई  banking examinations में descriptive writing के प्रश्न दो प्रकार से पूछे जाते है जोकि इस प्रकार है :

  • निबंध लेखन/Essay writing
  • पत्र लेखन/Letter writing
जैसा कि हम सभी जानते है Descriptive writing पेपर भी उतना ही important है जितना कि objective test. डिस्क्रिप्टिव राइटिंग (Descriptive writing) के पेपर में प्रश्न दो प्रकार से पूछे जाते है Letter Writing और Essay. डिस्क्रिप्टिव राइटिंग के जो भी नम्बर  आते है उसके मार्क्स हमारे फाइनल रिजल्ट के ओवरआल मार्क्स में गिने जाते है। डिस्क्रिप्टिव राइटिंग (Descriptive writing) पेपर की तैयारी में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए अब हम कुछ tips शेयर करेंगे जो यह  उम्मीदवारो को अधिकतम अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे।
Test Prime

Tips for Essay writing:

Essay writing के प्रश्न किसी भी कर्रेंट टॉपिक से पूछे जा सकते है, यह हमारे राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण घटना या कर्रेंट अफेयर्स जो आजकल चर्चा में हो उनमे से किसी भी विषय पर पूछे जा सकते है। उम्मीदवार को उन सभी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी होनी चाहिए जिन पर Essay Writing के लिए उपयुक्त सामग्री मिल सके जिससे हम एक अच्छा  essay लिख सके।

  • essay writing तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है जितना हो सके उतना daily newspapers, editorials, magazines, etc पढ़ना  जिससे हमारी कर्रेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बन सके.
  • Read novels of different genres- सभी उम्मीदवारों को नॉवेल्स पढ़ने चाहिए इससे उम्मीदवारों को उनकी सोच के दायरे को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी और अलग-अलग विषयो को समझने के लिए उनके thought process को इम्प्रूव करेगा.
  • Essay शुरू करने से पहले उम्मीदवारो को essay को start with the quotation से करनी चाहिए जो उस essay के रिलेवेंट हो.
  • निबंध की शुरुआत करते समय उम्मीदवारों को इसे एक दिलचस्प और thought-provoking but relevant comment के साथ डिस्कशन के लिए essay को खत्म करना चाहिए.
  • कुछ टिप्स की मदद से उम्मीदवार अपने essay को ओर बेहतर बना सकते है जैसे avoid making spelling mistakes or grammatical mistakes, ensure that the essay is connected from top to bottom और रीडर हर एक टॉपिक को अच्छे से समझ सके.
  • Manage Time Ideally- Essay लिखते समय अधिक समय लग सकता है लेकिन उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके पास Letter Writing और Essay दोनों प्रश्नों को हल करने के लिए केवल 30 मिनट का समय है. इसलिए लास्ट मिनट की परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को दोनों प्रश्नो के लिए समय बाँट लेना चाहिए.

Tips for Letter Writing:

  • Letter writing पर आधारित विभिन्न प्रकार के प्रश्न होते हैं। उम्मीदवारो को मेन्स परीक्षा में हर एक पैटर्न के बारे में अवेयर होना चाहिए. सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे date and address, subject, etc. आदि का उल्लेख letter writing में किया जाना चाहिए.
  • उम्मीदवारो को इस बात का पता होना चाहिए कि वह लेटर राइटिंग के through वही मैसेज कन्वेय कर रहे है ना जो एग्जामिनर ने पूछा है.
  • उम्मीदवारों को अपने पत्रों में एक precise tone का पालन करना चाहिए।  प्रश्न में पूछे जाने वाले पत्र के आधार पर यह औपचारिक या अनौपचारिक हो सकते है.
  • यह सुनिश्चित करें कि पत्र में अभिवादन का सही से उल्लेख किया गया है।  informal type of letters, के लिए हमे “dear” शब्द का प्रयोग करना चाहिए जबकि formal letters के लिए उम्मीदवारों को “sir/ma’am का उपयोग करना चाहिए.
Test Prime
जानिए, डिस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper) के लिए कैसे करें पत्र और निबंध की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

डिस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper) के लिए पत्र और निबंध की तैयारी कैसे करें?

इस पोस्ट में डिस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper) के लिए पत्र और निबंध की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है.