Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 2: RBI...

RBI Grade B Phase 2: RBI ग्रेड B चरण- II परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

 

RBI Grade B Phase 2: RBI ग्रेड B चरण- II परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1
भारतीय रिजर्व बैंक ने 13  मार्च 2021 को RBI ग्रेड B चरण I (प्रीलिम्स) परीक्षा का रिजल्ट किया था, जिसे 06 मार्च को RBI द्वारा आयोजित किया गया था. अब वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने परीक्षा के चरण-1 को क्वालीफाई किया हैं, वे 31 मार्च 2021 और 01 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली RBI ग्रेड बी चरण-2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं, जिसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहली ही एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है. RBI ग्रेड B चरण II परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस चरण I परीक्षा से पूरी तरह से अलग रहता है. 

ऐसे में अक्सर स्टूडेंट्स के मन सवाल रहता है कि इन लास्ट दिनों में ऐसा क्या करना चाहिए जिससे वे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकें. स्टूडेंट्स के इन्ही सवालों को जवाब देने और उन्हें परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देने के लिए आज हम लाएं हैं RBI ग्रेड B चरण- II के लिए लास्ट मिनट टिप्स. जिन्हें फॉलो कर स्टूडेंट्स खुद को परीक्षा के लिए अच्छे तैयार कर सकेंगे और अपने सिलेक्शन के चांसेस को बढ़ा सकेंगे.

RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021)


  • हर एक टॉपिक का अच्छी तरह से रिवीजन करें, ताकि आप परीक्षा के दौरान सिलेबस को आसानी से याद कर सकें.
  • इस समय को भी नया विषय शुरू न करें, यह आपके मन में डाउट और परेशानी पैदा कर सकता हैं.सबसे पहले तो ये समझने की ज़रूरत है कि इस आख़िरी समय में आप किसी भी नए विषय को न चुनें। नए चैप्टर को समझने में आपका ज़्यादा समय जाएगा।
  • अधिक से अधिक रिवीज़न करें और Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज़ की मदद लें। इससे आपको अपनी ग़लतियाँ पता चलेंगी, जिन्हें आप Correct कर सकते हैं। 
  • पेपर के लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान दें। कोशिश करें कि आप सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में लिख रहे हों। 
  • अपने सभी नोट्स को इन आख़िरी दिनों में अच्छे से रिवाइज़ करें। अपने मज़बूत टॉपिक्स को अच्छे से कवर करें जिससे उनमें आपसे कोई ग़लती न हो।
  • ध्यान रखें कि परीक्षा में अधिक सवाल करना उतना महत्वपूर्ण नहीं होता जितना कि अधिक सटीकता (accuracy) के साथ उनको हल करना। एक्यूरेसी पर ध्यान दीजिए जिससे नकारात्मक मार्किंग कम हो।

 



महत्वपूर्ण टिप्स:  


  • जैसा कि COVID-19 ने हमारे देश को बुरी तरह प्रभावित किया है, सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए सभी सुरक्षा उपाय करना बहुत आवश्यक है और इस महामारी में परीक्षा से पहले बाहर जाने से बचें.
  • परीक्षा से पहले पूरी रात पढ़ाई न करें यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नही है. केवल वह रिवाइज करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
  • हम उम्मीद करते हैं कि ये लेख आपके काम आएगा और आप परीक्षा में अपना Best Perform कर पाएँगे।

सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं. Adda 247 के साथ प्रैक्टिस करते रहें और अपने सिलेक्शन की संभावनाएं को बढाएं.

RBI Grade B Phase 2: RBI ग्रेड B चरण- II परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1