Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips for IBPS Clerk...

Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 – लास्ट मिनट टिप्स

Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 – लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 8 अक्टूबर 2022 को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा (IBPS Clerk Mains Exam on 8th October 2022) आयोजित करने जा रहा है. चूँकि अब परीक्षा में केवल कुछ दिन ही बचे ऐसे में उम्मीदवार अक्सर इस समय थोड़े कन्फुज रहते है कि क्या पढ़ा जायें या क्या ट्रिक फॉलो की जायें. इसी कड़ी में आज हम उम्मीदवारों की मदद करने के लिए IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022) लेकर आयें है जो उम्मीदवारों को अच्छे से परीक्षा एटेम्पट और परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में मदद करेंगी.

IBPS Clerk Mains Admit Card 2022

Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा (IBPS Clerk Mains examination) में 160 मिनट की कुल समय अवधि के साथ कुल 4 सेक्शन होंगे यानी अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, और सामान्य / वित्तीय जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे. यहां हमने आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Mains Exam 2022) के लिए कुछ IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022) प्रदान की हैं

रिविजन करना है जरुरी

इस महत्वपूर्ण समय पर अन्य महत्वपूर्ण विषयों के लिए समय बचाने के लिए उम्मीदवारों को पूरी किताब खोलने के बजाय अपने लिखित नोट्स को रिवाइज्ड करना चाहिए. जो चीजें आपने बार-बार पढ़ी हैं, उन्हें पढ़ने पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय नए टॉपिक्स पर फोकस न करें. उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा से ठीक पहले अपनी तैयारियों का अवलोकन करना चाहिए और उनके द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम को संशोधित करना चाहिए.

पिछले वर्ष के पेपर्स को करें हल (Solve Previous Year’s Papers)

वे सभी उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा (IBPS Clerk Mains examination) में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा (IBPS Clerk Mains examination) पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को एक बार फिर से चेक करना होगा. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार की जानकारी मिलेगी और अपने कमजोर एरियाज को जानने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न को हल करना आवश्यक है.

मॉक टेस्ट एटेम्पट करें (Mocks & Quizzes)

इस समय अधिक से अधिक क्विज़ और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें और उसके अनुसार अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें. मॉक और क्विज़ का प्रयास करने के बाद प्रश्नों का विश्लेषण करना न भूलें. स्कोरिंग विषयों को ध्यान में रखते हुए अपने कमजोर और मजबूत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें.

परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों को रिवाइज्ड करें (Most Expected Topics)

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 से पहले सभी सबसे अपेक्षित विषयों को रिवाइज्ड करें ताकि उम्मीदवार किसी भी महत्वपूर्ण विषय को न भूलें.

शांत रहें

उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन से पहले अच्छी नींद लेनी चाहिए और परीक्षा से पहले हल्का नाश्ता करना चाहिए। शांत रहें, साथ ही खुद भरोसा रखें और परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ.



ID Proofs that will be considered Valid in IBPS Clerk Mains Exam

  • Aadhaar Card/printout of e-Aadhaar
  • Driving License
  • PAN Card
  • Voter’s Id card
  • Bank Pass Book
  • Passport
  • Service ID Card issued to employees by Central Govt./State Govt./ PSUs
  • Ex-Servicemen Discharge Book issued by the Ministry of Defence
  • Any other photo identity proof issued by Central Govt./State Govt.)

Latest Govt Jobs Notifications:

UPSC Labour Enforcement Officer Recruitment 2022

HP High Court Recruitment 2022

PFRDA Recruitment 2022

Rajasthan High Court Recruitment 2022

FCI Assistant Recruitment 2022

SBI SO Recruitment 2022

Income Tax Recruitment 2022

FCI Manager Notification 2022

NPS Recruitment 2022

SPMCIL Recruitment 2022

UPPCL Recruitment 2022

HIL Recruitment 2022

NABI Recruitment 2022

SAIL Recruitment 2022 Notification

SBI Clerk Notification 2022

BSCB Recruitment 2022

IPPB Recruitment 2022

RBI BRBNMPL Recruitment 2022

 

FAQs: Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022

Q1 What are the last-minute tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022?

Ans. The last-minute tips for the IBPS Clerk Mains exam 2022 are given in the above article.

Q2. Is there any negative marking in IBPS Clerk Mains Exam 2022?

Ans. Yes, there is a negative marking in IBPS Clerk Mains Examination 2022.

Current Affairs

Weekly Current Affairs 2022 PDF

Current Affairs March 2022

Daily Current Affairs 2022

Current Affairs April 2022

Monthly Current Affairs PDF 2022

Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 – लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1