4 जुलाई को टाइगर हिल पर कब्जा कर लिया गया. यह क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिखर था. इसने भारत की जीत सुनिश्चित की लेकिन 18 साल बाद भी हम सीमा पर हमारे बहादुर जवानो के प्राणों की भरपाई आज भी नहीं कर पायें है. अब तक जो हम उन जवानो के लिए भारत के वीर पोर्टल की शुरुआत कर पायें है जो नागरिकों द्वारा भारतीय सेना के कर्मियों के लिए किए गए दान करने के लिए शुरू किया गया है. हम अपने वीर सपूतो के बलिदान का कर्ज कभी नहीं चूका सकते, हम सभी शहीदों को इस कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते है….जय हिन्द!!
- 5 Tips For IBPS PO 2017
- 5 Tips To Crack IBPS RRB PO 2017
- How to prepare for NABARD Grade B Exam 2017
- Government Job Opportunities For Graduates In 2017