Latest Hindi Banking jobs   »   कब लगेगी सरकारी नौकरी ? #SpeakUpForSSCRailwaysStudents

कब लगेगी सरकारी नौकरी ? #SpeakUpForSSCRailwaysStudents

कब लगेगी सरकारी नौकरी ? #SpeakUpForSSCRailwaysStudents | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हर साल लाखों उम्मीदवार govt recruitment exams के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, और सरकारी नौकरी को प्राप्त करने के लिए समय के साथ पैसा भी खर्च करते हैं कि उनमें सफ़लत प्राप्त कर सकें. ऐसे में अगर govt. recruitment agencies जैसे SC और Railway परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेंगी तो उम्मीदवारों के कीमती समय के साथ ही उनकी मेहनत भी बर्बाद होगी. जिससे  बेरोजगारी(unemployment) भी बढ़ेगी. साथ ही उम्मीदवारों का विश्वास भी ये organizations खो देंगे. उम्मीदवार बेसब्री से इस समय SSC CGL 2018 Tier 3 result की प्रतीक्षा कर रहे हैं साथ ही RRB NTPC exam dates  announce का उम्मीदवार इंतज़ार कर रहे हैं. SSC CGL 2018  Tier-3 result जारी करने के लिए साथ हि  RRB NTPC और Group-D exam dates जारी करने का  अनुरोध करने के लिए  change.org एक याचिका शुरू की है. 

Reason For The Petition(याचिका का कारण)

एसएससी सीजीएल 2018 टियर 3 दिसंबर 2019 में आयोजित किया गया था. हालांकि, एसएससी ने अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किये हैं.  SSC CGL Tier 3 परीक्षा आयोजित हुए 8 महीने से अधिक का समय हो चुका है. छात्रों की शिकायत है कि पहले SSC को टीयर 3 की सभी copies को check करने में लगभग 1-2 महीने लगते थे. लेकिन 2018 CGL के लिए ऐसा नहीं है. इसके साथ ही आयोग ने इस देरी के लिए कोई ठोस कारण नहीं बताया है. #SpeakUpForSSCRailwaysStudents


Check Revised Exam Dates of SSC CGL, SSC CHSL & Other SSC 2020 Exams

 Railway NTPC और ग्रुप डी परीक्षा की फॉर्म भरने की शुरुआत 2019 की शुरुआत में हुई थी. रेलवे द्वारा एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए लगभग 2.5 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन दिए थे. अब तक इस भर्ती नोटिफिकेशन के तहत होने वाली परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ है. परीक्षा तो बाद की बाद अभी तक किसी एजेंसी (जो परीक्षा आयोजित करेगी) का गठन रेलवे बोर्ड द्वारा अब तक नहीं किया गया है. रेलवे बोर्ड और सरकार ने इस परीक्षा पर चुप्पी साध रखी है.


उम्मीदवार RRB NTPC and Group D की रिक्तियों और कुल रिक्तियों की जांच कर सकते हैं. जिन्हें जारी किया गया था. 

Post Number of Vacancies Total Applications Received Notification Release Date
RRB NTPC 35,208 1,26,30,885 28th February 2019
RRC Group D 1,03,769 1,15,67,248 12th March 2019
RRB Ministerial And Isolated Categories 1,663 1,02,940 8th March 2019
Total 1,40,640 2,43,01,073

RRB NTPC 2020: Exam Date, 35208 Vacancies, Admit Card, Selection Procedure

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे से परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करने की मांग कर रहे हैं और SSC CGL 2018 टियर 3 का परिणाम जल्दी जारी करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने 1 सितंबर यानी आज एक मेगा ट्विटर अभियान के लिए योजना बनाई है, जिसमें SSC CGL 2018 टियर 3 परिणाम ASAP की घोषणा करने की मांग की जाएगी है और रेलवे ने RRB NTPC & Group-D परीक्षा तिथियों को जारी करने की मांग की जाएगी. #SpeakUpForSSCRailwaysStentsents


Adda247 सभी पाठकों से अपील करता है, कृपया इस याचिका पर हस्ताक्षर करें( sign this petition), जो उन छात्रों की मदद करेगा जिन्होंने 1 सितंबर को एक मेगा ट्विटर अभियान की योजना बनाई है, SSC CGL 2018 टियर 3 के परिणाम की घोषणा जल्द से जल्द हो और रेलवे ने RRC NTPC और ग्रुप- D परीक्षा तिथि जारी करने की मांग की जाएगी. 


Click Here To Sign The Petition


How To Sign The Petition – याचिका पर हस्ताक्षर कैसे करें

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या Click Here
  • अपना पहला नाम, अंतिम नाम और अपना ईमेल पता दर्ज करें.
  • याचिका submit करने के लिए “Sign this petition” पर क्लिक करें.

Click here for Free Study Material For SSC Exams 2019-2021

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material