Latest Hindi Banking jobs   »   Just 4 Days are left for...

Just 4 Days are left for RRB PO Prelims | Last Minute Strategy to Score in RRB PO Exam

प्रिय पाठको,

How-To-Prepare-For-RRB-PO-2017
प्रिय छात्रों, अब समय आ गया है जब IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा का सामना करना है, अब आपको अपनी तैयारी को नया आयाम देना चाहिए. यहाँ हम आपसे परीक्षा के लिए कुछ टिप्स साँझा करेंगे जिससे आप अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें सके.

सबसे पहले , अपने आप को नए पैटर्न से अपडेट रखे, और जानते ही है कि इस बार नए पैटर्न से प्रश्न पूछे जाने है .

  • IBPS ने पिछले वर्ष  RRB PO  परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा की शुरुआत की थी जिसमे दो भाग है -संख्यात्मक अभियोगिता और तार्किक अभिक्षमता.
  • इस वर्ष समान पैटर्न की आशा नहीं कर सकते क्योकि सभी बैंकिंग परीक्षा इस वर्ष पैटर्न में बदलाव किया गया है.
  • आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा का कठिनाई स्तर बहुत अधिक कभी नहीं रहा, परन्तु इस वर्ष, चूंकि नए परिवर्तन पहले ही हुए हैं और अन्य सभी बैंक परीक्षाओं का कठिनाई स्तर बड़ा है, आप प्रारंभिक परीक्षाओ के साथ-साथ मुख्य परीक्षाओ में भी मुश्किल प्रश्नों की अपेक्षा कर सकते हैं.
  • आरबीबी पीओ के लिए आईबीपीएस राज्य के अनुसार पर कट ऑफ जारी करता है. पिछले साल का कट-ऑफ अपेक्षाकृत अधिक था, संभवतः 2016 में सबसे अधिक था, क्योकि जो प्रश्न पूछे गए थे, वह मध्यम  से आसान स्तर के रहे थे.

दूसरा, क्वांट और रीजनिंग के लिए अपनी योजना स्वयं बनाएं

जैसा कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा आ रही है, आपमें से बहुत से छात्र संख्यात्मक योग्यता भाग के बारे में चिंतित होंगें. छात्र उन चीजों के बारे में सोचते है जो उनके हाथ में नहीं है. एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारो से प्रतिस्थापित करेंगें, तो आप परिणाम भी सकारात्मक प्राप्त करेंगे.

  • एक बात हमेशा ध्यान में रखिये जब आप प्रश्नों को सटीकता के साथ और तेज गति से हल करेंगे तो यह आपको इस भाग में जरुर सफलता प्रदान करेगा.
  • आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीमिम्स परीक्षा में इस अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 40 होगी. और इसे हल करने का समय 25 मिनट होगा. 
  • आप प्रयत्न कीजिये कि Quadratic Equations/ Inequalities, Simplification/ Approximation और Number Series को पहले हल करें. 
  • कम से कम 10-11 प्रश्नों का प्रयास करने की कोशिश किजिये और डीआई में प्रत्येक 5 प्रश्नों में से 3 प्रश्नों को हल करने का प्रयत्न करें. DI कम से कम 10-12 मिनट में हल हो जानी चाहिए.
  • प्रयत्न कीजिये कि Arithmetic पर आधारित प्रश्नों को सबसे अंत में हल करें. इस परीक्षा में विविध प्रश्नों की संख्या कम से कम 10 होगी जोकि Arithmetic से अधिक होगी कोशिश कीजिये कि 5-6 प्रश्न 5-6 मिनट में हल कर सके. 
  • रीजनिंग भाग में 60-65%  प्रश्न पजल से पूछे जा सकते है.
  • IBPS RRB परीक्षा में रीजनिंग भाग में अन्य महत्वपूर्ण विषय है -Syllogism, Logical Reasoning, Inequality, Data Sufficiency, Blood Relation, Direction and Distance, Ranking, Alpha-Numerical, Direction Sense, Blood Relations, आदि.
  • पजल, रीजनिंग भाग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इससे  15-20 प्रश्न पूछे जा सकत है.


तीसरा, हर महत्वपूर्ण विषय का अध्ययन आवश्य करें और हर आवश्यक कांसेप्ट को जरूर समझे .

  • यदि आपका किसी भी विषय पर कांसेप्ट क्लियर नहीं है तो आप  Youtube videos से मुफ्त में अपना कांसेप्ट समझ सकते है.
  • विभिन्न  E-books और Study Notes  भीं विभिन्न विषयों पर उपलब्ध है.
  • Video Courses भी उन लोगो के लिए उपलब्ध है जो  Classroom Programs ज्वाइन नहीं कर सकते.

चौथा , टेस्ट सीरीज का निरंतर अभ्यास करते रहें .

  • हमेशा  Test Series से अभ्यास करते रहें यह आपको वास्तविक परीक्षा का आभास प्रदान करते है
  • आपको ज्ञात होता है कि आपका कौन सा विषय मजबूत है और कौन सा कमजोर.
  • Computer based Test Series for IBPS RRB PO आपका समय भी बचाती है और आपको वास्तविक परीक्षा का भी आभास कराते है और आपको अपने आप का परिक्षण करने और मंथन करने का मौका देते है.
  • यह आपको  All India Rank भी प्रदान करेंगे जिससे आपको अपने स्तर का भी पता चलेगा.
  • Adda247 टेस्ट श्रृंखला में कई प्रश्न शामिल हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों, पिछले वर्ष के प्रश्नों के स्तर से मेल खाते हैं, और आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा के नए पैटर्न के प्रश्न प्रदान करेंगे.

जितना आप अभ्यास करेंगे उतना आप अपने स्तर में वृद्धि करेंगे, उतना ही आपकी तैयारी मजबूत होगी IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिक से अधिक अभ्यास कीजिये, Bankersdda आपको दैनिक आधार पर क्विज प्रदान कर रहा है. ज्ञान का महत्व जब तक नहीं है जब तक आप उसका अभ्यास न करें. कठिन परिश्रम कीजिये और सफलता आपके कदमो में होगी. 


Best of luck!!


Share your SBI PO GD and Personal Interview Experience 

Email: Contact@bankersadda.com

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.