Latest Hindi Banking jobs   »   इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (International Day...

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (International Day of Happiness) : 20 March

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (International Day of Happiness) : 20 March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

International Day of Happiness : हर साल 20 मार्च को दुनिया भर में इंटरनेशनल डे ऑफ हेप्पीनेस मनाया जाता है।  इस मौके पर इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस अभियान ने विश्व में रह रहे लगभग 7.8 बिलियन लोगों और पृथ्वी के सभी 206 देशों और क्षेत्रों से एकजुटता से खुशहाल रहने और साथ मिलकर COVID 19 कोरोवायरस से लड़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।



इस साल के इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस कैंपेन की थीम ‘हैप्पीनेस फॉर ऑल, टुगेदर’ है। “Happier Together” यानी कि “एकसाथ खुश “. इस थीम का मकसद उन चीज़ों की ओर ध्यान देना है जो हम में एक जैसी हैं बजाए उसके जो हमें आपस में बांटती हैं. हर कोई खुश रहना चाहता है और जब हम साथ होते हैं तब ज़िन्दगी ज़्यादा खुशहाल होती है.  

संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2013 से दुनिया भर के लोगों के जीवन में खुशी के महत्व को पहचानने के लिए हर साल इंटरनेशनल डे ऑफ हेप्पीनेस के रूप में मनाया जाता है।

International Day of Happiness का इतिहास 


संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 12 जुलाई 2012 को अपने प्रस्ताव 66/281 के तहत हर साल 20 मार्च को International Day of Happiness मनाने का ऐलान किया. तब संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन प्रमुख बान-की-मून के नेतृत्व में यूएन के सभी 193 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया. इस प्रस्ताव को भूटान ने पेश किया. आपको बता दें कि भूटान एक ऐसा देश है जो 1970 से ही राष्ट्रीय आय की तुलना में राष्ट्र की खुशहाली को तरजीह देता आया है.