Directions (1-5): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है| इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गये हैं| आपको ज्ञात करना है कि निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है या नहीं|
a) केवल I सत्य है
b) केवल II सत्य है
c) या तो I या II सत्य है
d) दोनों I और II सत्य हैं
e) न तो I और न ही II सत्य है
Q6. यदि व्यंजक L = F < T ≤ C > S > N ≥ Z सत्य है, तो कौन सा व्यंजक सत्य होगा?
a) L ≤ N
b) S < F
c) C > N
d) T < S
e) T ≤ N
Q7. निम्न में से किस व्यंजक में ‘A < D’ निश्चित ही सत्यापित होता है?
a) A ≥ B = C < D
b) A > B = C ≥ D
c) A < B = C ≤ D
d) A > B < C ≤ D
e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्न में से किस व्यंजक में K < L और K ≥ J निश्चित ही सत्यापित होते हैं?
(a) K = M ≥ V > N = L > J
(b) J = M ≤ K < T = L > V
(c) J = M < K < T = L > V
(d) J = M ≤ K > T = L < V
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (9-13): निम्न प्रश्नों में प्रतीकों @, #, $, % और * को भिन्न अर्थों के रूप में प्रयुक्त किया गया है|
I. ‘P @ Q’ का अर्थ है कि ‘P , Q से छोटा नहीं है’
II. ‘P # Q’ का अर्थ है कि ‘P , Q से बड़ा नहीं है’
III. ‘P $ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बड़ा है’
IV. ‘P % Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है’
V. ‘P * Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’
प्रत्येक प्रश्न में, सम्बन्ध दर्शाने वाले चार कथन दिए गये हैं, जिनके बाद चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गये हैं| दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये कि कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित ही सत्य हैं|
Q9. कथन:K # N * O @ P $ Q
निष्कर्ष:
I. Q * O
II. Q # O
III. K * O
IV. Q $ K
(a) I और III सत्य हैं
(b) II और III सत्य हैं
(c) III और IV सत्य हैं
(d) I और II सत्य हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. कथन:A $ B @ F @ C, R * F % J * E
निष्कर्ष:
I. J @ C
II. E # F
III. B % J
IV. A % J
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) I और II सत्य हैं
(c) III और IV सत्य हैं
(d) I, II और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q11. कथन: K @ M $ N * Q * P # D, D % F
निष्कर्ष:
I. M % F
II. Q @ K
III. N # F
IV. K * P
(a) या तो I या III सत्य है
(b) या तो II या IV सत्य है
(c) II और III सत्य हैं
(d) या तो I या III और या तो II या IV सत्य हैं
(e) कोई सत्य नहीं है
Q12. कथन: G % B # C, C @ D $ E
निष्कर्ष:
I. C % E
II. G @ C
III. G * C
IV. B $ D
(a) या तो II या III सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) I और II सत्य हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. कथन:C # T % U, U @ V $ Y, V * Z, Z # X
निष्कर्ष:
I. T @ V
II. C % V
III. X @ C
IV. Y % Z
(a) I और III सत्य हैं
(b) II और III सत्य हैं
(c) II और IV सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) कोई सत्य नहीं हैं
Directions (14-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है| इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गये हैं| आपको ज्ञात करना है कि निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है या नहीं|
a) केवल I सत्य है
b) केवल II सत्य है
c) या तो I या II सत्य है
d) दोनों I और II सत्य हैं
e) न तो I और न ही II सत्य है