Latest Hindi Banking jobs   »   Open Budget Index 2019 में भारत...

Open Budget Index 2019 में भारत 53वें स्थान पर

Open Budget Index 2019 में भारत 53वें स्थान पर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

India Ranks 53rd in Open Budget Index 2019: Read complete detail here

इंटरनेशनल बजट पार्टनरशिप (International Budget Partnership) ने ओपन बजट सर्वे 2019 का 7वां संस्करण जारी किया है। यह सर्वेक्षण अंतर्राष्ट्रीय बजट भागीदारी द्वारा अपने ओपन बजट पहल (Open Budget Initiative) के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया था।
ओपन बजट सर्वे 2019 में, प्रत्येक देश को 0 से लेकर 100 तक का स्कोर दिया जाता है, जिसमें 109 प्रश्नों के उत्तरों के सरल औसत के आधार पर 8 महत्वपूर्ण बजट दस्तावेजों (8 key budget documents) का आकलन होता है जो बजट चक्र (budget cycle) के दौरान देश के लोगों के लिए सुलभ होना चाहिए।
OBS 2019 में, वैश्विक औसत पारदर्शिता स्कोर 100 में से 45 था, जो अपर्याप्त स्तर पर सर्वेक्षण किए गए सर्वेक्षण के लगभग 75% देशों का स्कोर था।
सूचकांक के प्रमुख परिणाम (Key Results of the Index) :
  •  ओपन बजट इंडेक्स 2019 में , 100 में से 87 के बजट पारदर्शिता स्कोर (budget transparency score) के साथ न्यूजीलैंड शीर्ष पर रहा।   
  •  वहीँ दक्षिण अफ्रीका अपने 87 बजट पारदर्शिता स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा और उसके बाद स्वीडन 100 में से 86 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर आया।
  •  मैक्सिको 82 के स्कोर के साथ सूचकांक में चौथे स्थान पर था, जॉर्जिया 100 में से 81 स्कोर करने के बाद सूची में 5 वें स्थान पर रहा।
  •  भारत को 100 में से 49 के बजट पारदर्शिता स्कोर के साथ सूचकांक में 53वां स्थान मिला।


Open Budget Index 2019 में भारत 53वें स्थान पर | Latest Hindi Banking jobs_3.1