TOPIC: बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करंट अफेयर्स क्विज़ (नियुक्तियाँ और इस्तीफा भाग -1) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Appointments & Resignation part-1))
Q1. शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को किस विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय
(d) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर _______ ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) बिमल जालान
(b) डी सुब्बाराव
(c) रघुराम राजन
(d) उर्जित पटेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (IBBI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रवि मित्तल
(b) अनिल कुमार गुप्ता
(c) कपिल देव त्रिपाठी
(d) राजीव गौबा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. किस भारतीय एयरलाइन ने अपने सह-संस्थापक और प्रमोटर राहुल भाटिया को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है?
(a) स्पाइस जेट
(b) इंडिगो
(c) एयर इंडिया
(d) विस्तारा एयरलाइंस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
(a) ए शिवथानम पिल्लै
(b) मंजुला रेड्डी
(c) परमजीत खुराना
(d) डॉ एस उन्नीकृष्णन नायर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. बाटा इंडिया लिमिटेड ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) कियारा आडवाणी
(b) प्राची देसाई
(c) दिशा पटानी
(d) यामी गौतम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. उस लेफ्टिनेंट जनरल का नाम बताइए जिसे रक्षा खुफिया एजेंसी के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) केजेएस ढिल्लों
(b) जीएवी रेड्डी
(c) एसके खन्ना
(d) एचएस सरदेसाई
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) संजय मल्होत्रा
(b) देबाशीष पांडा
(c) एस किशोर
(d) संजीव बनर्जी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. भारत के सबसे बड़े डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म में से एक, MediBuddy ने किस बॉलीवुड स्टार को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) शाहरुख खान
(c) आयुष्मान खुराना
(d) सोनू सूद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने किसे अपने बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) आरए शाह
(b) प्रदीप शाह
(c) गौतम शाह
(d) पराग शाह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans(b)
Sol. The Ministry of Education (MoE) has appointed Santishree Dhulipudi Pandit as the new Vice-Chancellor of Jawaharlal Nehru University (JNU).
S2.Ans (d)
Sol. Former Reserve Bank of India (RBI) governor, Urjit Patel has resigned from the post of non-executive and independent director of Britannia Industries Limited.
S3.Ans(a)
Sol. The former secretary, Department of Sports, Ravi Mittal has been appointed as the Chairman of Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI).
S4.Ans (b)
Sol. The low-cost Indian airline, IndiGo has appointed its co-founder and promoter Rahul Bhatia as the Managing Director (MD) of the company with immediate effect.
S5.Ans(d)
Sol. Scientist and launch vehicle specialist, Dr S Unnikrishnan Nair took charge as the director of Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC).
S6.Ans(c)
Sol. Bata India Limited has appointed Bollywood actress, Disha Patani as it’s Brand Ambassador.
S7.Ans(b)
Sol. Lieutenant General GAV Reddy has been appointed as the new head of the Defence Intelligence Agency.
S8.Ans(a)
Sol. Sanjay Malhotra has been named as Secretary in the Department of Financial Services in the Ministry of Finance.
S9.Ans(a)
Sol. MediBuddy, one of India’s largest digital healthcare platforms, has signed legendary Bollywood star Amitabh Bachchan as the official brand ambassador.
S10.Ans(b)
Sol. Pfizer India has appointed Pradip Shah as the chairman of its board following the resignation of RA Shah.