Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 7 जुलाई, 2021 – मार्च के रक्षा समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Defence news of March)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 7 जुलाई, 2021 – मार्च के रक्षा समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Defence news of March) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs March 2021 

TOPIC: मार्च के रक्षा समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Defence news of March)


Q1. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने संयुक्त सैन्य अभ्यास DUSTLIK II आयोजित किया, जो उत्तराखंड में विदेशी प्रशिक्षण नोड चौबटिया, रानीखेत में शुरू किया गया है?

(a) जापान

(b) उज्बेकिस्तान

(c) इज़राइल

(d) म्यांमार

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. ICGS वज्र को जनरल बिपिन रावत द्वारा भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में कमीशन किया गया था, इसे किस कंपनी द्वारा बनाया गया था?

(a) लार्सन एंड टुब्रो

(b) DRDO

(c) HAL

(d) BDL

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. रक्षा वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार, चीन के पास दुनिया में सबसे मजबूत सैन्य बल है, जबकि भारत नंबर ________ पर है।

(a) पांच

(b) छह

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. भारतीय नौसेना को मुंबई में प्रोजेक्ट P-75 के तहत अपनी तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी मिली है। तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी का नाम बताइए?

(a) INS Karanj

(b) INS Kalvari

(c) INS Khanderi

(d) INS Kaveri 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का सफल उड़ान परीक्षण किया, यह किस स्थान पर आयोजित किया गया?

(a) जोधपुर, राजस्थान

(b) कोझीकोड, केरल

(c) पोखरण, राजस्थान

(d) चांदीपुर, ओडिशा

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. भारतीय नौसेना ने 18 मार्च को किस ऑपरेशन के तहत फारस की खाड़ी में रॉयल बहरीन नेवल फोर्स कार्वेट अल मुहर्रक के साथ पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) की?

(a) ऑपरेशन गल्फ प्रोटेक्शन

(b) ऑपरेशन समुद्र शक्ति

(c) ऑपरेशन संकल्प

(d) ऑपरेशन संजीवनी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. भारतीय वायु सेना (IAF) डेजर्ट फ्लैग-VI अभ्यास में भाग ले रही है, इसका आयोजन 03 से 27 मार्च, 2021 तक किस देश में किया गया है?

(a) सऊदी अरब

(b) कतर

(c) फ्रांस

(d) संयुक्त अरब अमीरात

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. पहली बार, भारत की नौसेनाओं और ___________ ने मेडागास्कर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) की संयुक्त गश्त की और एक पैसेज अभ्यास (PASSEX) भी आयोजित किया।

(a) मेडागास्कर

(b) यूएसए

(c) बांग्लादेश

(d) फिलीपींस

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. किस कंपनी के साथ रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए ₹ 1,188 करोड़ की लागत से 4,960 MILAN-2T एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हासिल करने का सौदा किया है?

(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

(b) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

(c) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

(d) इज़राइल की राफेल उन्नत रक्षा प्रणाली

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यास वज्र प्रहार 2021 का 11 वां संस्करण किस भारतीय राज्य में आयोजित किया गया था?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) ओडिशा

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(b)

Sol. 45 Soldiers each from Uzbekistan and the Indian Army are participating in the exercise.

S2.Ans(a)

Sol. ICGS Vajra is the sixth vessel in the series of seven OPVs being built by L&T under a Ministry of Defence contract signed in the year 2015.

S3.Ans(d) 

Sol. China has the strongest military force in the world while India stands at number four, according to a study released by defence website Military Direct.

S4.Ans(a)

Sol. With the delivery of Karanj, India further cemented its position as a submarine-building nation.

S5.Ans(d)

Sol. DRDO conducted a successful flight test of Solid Fuel Ducted Ramjet (SFDR) technology from the integrated test range (ITR), Chandipur, off Odisha coast.

S6.Ans(c)

Sol. Indian Navy on 18th March undertook Passage Exercise (PASSEX) with Royal Bahrain Naval Force Corvette Al Muharraq in the Persian Gulf under Operation Sankalp.

S7.Ans(d)

Sol. Exercise Desert Flag-VI, which has been organised from March 03 to 27, 2021 at Al-Dhafra airbase, UAE.

S8.Ans(a)

Sol. In a first, the navies of India and Madagascar undertook joint patrolling of Madagascar’s Exclusive Economic Zone (EEZ) and also conducted a Passage Exercise (PASSEX).

S9.Ans(c)

Sol. The Defence Ministry has sealed a deal with the public sector undertaking Bharat Dynamics Limited (BDL) to acquire 4,960 MILAN-2T antitank guided missiles.

S10.Ans(b)

Sol. Exercise Vajra Prahar 2021 was conducted at Special Forces training school located at Bakloh, in Himachal Pradesh.