प्रिय पाठकों,
जैसा की आप सभी जानते है आज सभी क्षेत्रों में प्रतियोगिता आम है. और यह प्रतियोगिता किसी एक से नहीं अपितु लाखों से है जिसमे जीतने के लिए कड़ी मेहनत और अभ्यास आवश्यक है. ऐसी ही परीक्षा नवम्बर में होने वाली है. RRB मैन्स. वैसे तो इस परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है आप सभी उनसे परिचित है, और उनका अभ्यास भी अवश्य कर रहे होंगे, परन्तु जिस विषय को हम बड़ी सरलता से लेते है, वह है भाषा अर्थात् हिंदी.
क्योंकि हिंदी हमारी मातृ भाषा है, हम यह सोचते है कि इस विषय में तो हम आसानी से अंक प्राप्त कर लेंगे…… इसके अभ्यास की क्या आवश्यकता, परन्तु ऐसा नहीं है. यह ओवरकॉन्फिडेंस आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है. जितना हम सोचते है यह उतना सरल नहीं है. हिंदी में कई ऐसे विषय है जिनका अभ्यास करना बहुत आवश्यक है:- जैसे अशुद्धि संशोधन, वाक्य संरचना, रिक्त स्थान, पर्याय, विलोम, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, गद्यांश आदि, और इन सब विषयों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अति अवश्यक है कि आपको व्याकरण का अच्छा ज्ञान हो.
किसी भी भाषा को सिखने के लिए सबसे पहले उसके व्याकरण का ज्ञान होना आवश्यक है, उसके बिना आप भाषा का सही प्रयोग नहीं कर पाएंगे, और कोई भी व्यक्ति एक ही दिन में सम्पूर्ण व्याकरण नहीं सिख सकता इसके लिए महीनों अभ्यास करना पड़ता है. हिंदी से हम सभी भलिभांति परिचित है. परन्तु इसका व्याकरण वृहद् है और समय के साथ इसका विकास भी हो रहा है. और इसीलिए इसका अभ्यास और भी आवश्यक हो गया है.
रास्ता कठिन है… परन्तु असंभव नहीं… और इस रस्ते पर हम यानि Bankersadda आपके साथ है. और सदैव आपके साथ रहेंगे. इसके लिए हम जल्द ही Bankersadda पर हिंदी का प्रैक्टिस सेट शुरू करने जा रहे है. जो आगामी परीक्षा में आपकी सहायता करेंगे…
हम आशा करते है की आप सभी अपनी इस परीक्षा में अवश्य सफल हो.
यह भी देखे:-