TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
छह कारें आई 10, इग्निस, टियागो, आई 20, अमेज, फोर्ड एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके कुछ दूरी पर खड़ी हैं जो एक दूसरे से बाएं छोर से बढ़ते क्रम में 4m का क्रमिक गुणक है। फोर्ड, टियागो के दायें से दूसरे स्थान पर है। अमेज और आई 20 के बीच की कुल दूरी 52 मीटर है। इग्निस और अमेज के बीच में केवल एक कार खड़ी है। फोर्ड और आई 20 एक दूसरे के बगल में खड़ी हैं। आई 10 और फोर्ड, इग्निस के बगल में खड़ी नहीं हैं। अब कार इग्निस उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू करती है, 6 मीटर चलने के बाद यह दायें मुड़ती है और 8 मीटर चलने के बाद मैगी पॉइंट पर रुकती है। कार आई 10 पूर्व दिशा में चलना शुरू करती है और 15 मीटर चलने के बाद यह दायें मुड़ती है और 20 मीटर चलती है और फिर दोबारा दाएं मुड़ती है और 99 मीटर चलती है और क्राउन पॉइंट पर रुकती है। फोर्ड कार दक्षिण दिशा में चलना शुरू करती है और 10 मीटर चलने के बाद वह बाएं मुड़ती है और 60 मीटर चलती है फिर वह दोबारा बाएं मुड़ती है और 5 मीटर चलती है और बिंदु A पर रुकती है।
Q1. कार ‘अमेज’ की प्रारंभिक स्थिति के सन्दर्भ में कार ‘इग्निस’ की प्रारंभिक स्थिति की दूरी और दिशा
क्या है?
(a) 36 मी, पूर्व
(b) 36 मी, पश्चिम
(c) 34 मी, उत्तर-पश्चिम
(d) 60 मी, पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. मैगी पॉइंट और कार ‘इग्निस’ की प्रारंभिक स्थिति के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a)16मी
(b) 20 मी
(c) 10 मी
(d) 36 मी
(e) 44 मी
Q3. कार ‘टियागो’ और ‘आई 10′ की प्रारंभिक स्थिति के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 104 मी
(b) 121 मी
(c) 84 मी
(d) 44 मी
(e) 108 मी
Q4. कार ‘अमेज’ और ‘फोर्ड’ के बीच कितनी कारें खड़ी हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q5. कार ‘आई10’ की प्रारंभिक और अंतिम स्थिति की कुल दूरी तथा कार ‘फोर्ड’ की प्रारंभिक और अंतिम स्थिति की कुल दूरी के बीच का अंतर कितना है?
(a) 56 मी
(b) 59 मी
(c) 53 मी
(d)54 मी
(e) 50 मी
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
कूट निम्नलिखित नियमों और शर्तों पर आधारित हैं:
नियम:
वर्ण ‘N’ से पहले के व्यंजन को 0 से 9 के रूप में कूटबद्ध किया जाना है। इस तरह C=1, D=2 और इसी तरह आगे भी।
वर्ण ‘N’ के बाद के व्यंजन को 0 से 9 के रूप में कूटबद्ध किया जाना है। इस तरह Q=1, R=2 और इसी तरह आगे भी।
वर्ण ‘N’ को 4 के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
स्वरों को A=1, E=2, I=3, O=4, U=5 के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
शर्त:
यदि शब्द का पहला और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो पहले और अंतिम वर्ण के कूटों को आपस में बदलना है।
यदि पहला वर्ण स्वर है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को 0 के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा।
यदि दो या अधिक स्वर हैं, तो स्वरों को ‘#’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा।
यदि कोई शर्त लागू नहीं होती है, तो सभी स्वरों को “&” के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
यदि एक से अधिक शर्ते लागू होती हैं, तो दी गई शर्त को दिए गए क्रम में लागू करें।
Q6. शब्द “Caliber” के लिए कूट क्या होगा?
(a) 2#9#1#1
(b) 2#8#0#1
(c) 1#8#0#2
(d) 2#8&0#2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. “Best River” के लिए कूट क्या होगा?
(a) 4230 1#5#2
(b) 4330 2#5#2
(c) 3230 2$5#2
(d) 4230 2#5#2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “Umbrellas” के लिए कूट क्या है?
(a) #902#88#0
(b) 0902#88#0
(c) 090228810
(d) #902288#0
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘15#2#39#’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) Chronical
(b) Charisma
(c) Cannibals
(d) Choleras
(e) या तो (b) या (c)
Q10. ‘Appy Fizz’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) #000 9393
(b) 9339 #008#
(c) 9393 0000
(d) 0000 9339
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है.
इनपुट: 30 update 56 record 27 economic 23 trending 20 power 15 approval
चरण I: 20 30 update 56 record economic 23 trending power 15 approval 27
चरण II: power 20 30 56 record economic 23 trending 15 approval 27 update
चरण III: 30 power 20 56 record economic trending 15 approval 27 update 23
चरण IV: record 30 power 20 56 trending 15 approval 27 update 23 economic
चरण V: 56 record 30 power 20 trending approval 27 update 23 economic 15
चरण VI: trending 56 record 30 power 20 27 update 23 economic 15 approval
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 48 opinion 66 gallery 89 injury 77 monsoon 22 decide 35 eclipse.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण III में बाएं छोर से पांचवें के दायें से तीसरा है?
(a) eclipse
(b) 35
(c) 89
(d) decide
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. चरण IV में शब्द ‘monsoon’ का स्थान क्या है?
(a) दायें से तीसरा
(b)दायें से चौथा
(c)बाएं से पांचवां
(d)बाएं से छठा
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. चरण II में बाएं छोर से दूसरे तत्व और चरण IV में दायें छोर से छठे तत्व का योग क्या है?
(a) 75
(b) 57
(c) 60
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. चरण V में तत्व ‘decide’ और ‘77’ के ठीक मध्य कौन सा तत्व है?
(a) Eclipse
(b) Monsoon
(c) 89
(d) Opinion
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II में दायें छोर से सातवाँ है?
(a) gallery
(b) 77
(c) injury
(d) monsoon
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: