Direction (1-5): – नीचे दिया गया बार ग्राफ पाँच अलग-अलग वर्षों में स्कूल A और B से एक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या को दर्शाता है। दंड आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. 2016 में, स्कूल ‘A’ और स्कूल ‘B’ से उत्तीर्ण लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्रमशः 8: 5 और 16: 11 था। 2016 में स्कूल ‘A’ और ‘B’ से उत्तीर्ण लड़कों का 2016 में स्कूल ‘A’ और ‘B’ से उत्तीर्ण लड़कियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23 : 31
(b) 32 : 21
(c) 29 : 17
(d) 25 : 37
(e) 3 : 4
Q2. यदि 2014 में, कुल छात्रों में से क्रमशः 96% और 85% छात्र स्कूल A और B से उत्तीर्ण हुए, तो 2014 में स्कूल A और B से अनुत्तीर्ण छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 20
(b) 60
(c) 75
(d) 55
(e) 58
Q3. 2013, 2015, 2017 में स्कूल ‘A’ से उत्तीर्ण हुए छात्र, स्कूल B से 2014, 2016, 2017 में उत्तीर्ण हुए छात्रों से कितने कम हैं?
(a) 50
(b) 40
(c) 60
(d) 70
(e) 80
Q5. 2014 और 2015 में स्कूल ‘A’ से उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या का 2016 और 2017 में स्कूल B से उपस्थित छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 51 : 49
(b) 49 : 51
(c) 47 : 45
(d) 53 : 48
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): निम्नलिखित रेखा ग्राफ दिया गया है जो भारत के पांच अलग-अलग अस्पतालों द्वारा की गई कुल तीन प्रकार की हृदय शल्य चिकित्सा को दर्शाता है। ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Q7. यदि मेदांता और अपोलो द्वारा एक साथ की गई सफल सीएजी सर्जरी का मेदांता और अपोलो द्वारा एकसाथ की गई असफल सीएजी सर्जरी के बीच का अनुपात 9: 1 है तो मेदांता और अपोलो द्वारा एक साथ की गई सफल सीएजी सर्जरी की कुल संख्या, नारायण द्वारा की गई कुल सीएजी सर्जरी से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 8%
(e) 20%
Q8. मेदांता, अपोलो और इंद्रप्रस्थ अस्पताल द्वारा एक साथ की गई सीएजी सर्जरी की औसत संख्या तथा अपोलो, इंद्रप्रस्थ और नारायण अस्पताल द्वारा एक साथ की गई सीएजी सर्जरी की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 144
(b) 156
(c) 164
(d) 140
(e) 180
Q10. मेदांता, अपोलो और इंद्रप्रस्थ अस्पताल द्वारा एक साथ की गई सीएजी सर्जरी की औसत संख्या तथा अपोलो, इंद्रप्रस्थ और नारायण अस्पताल द्वारा एक साथ की गई सीएजी सर्जरी की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 10
(b) 10 : 9
(c) 9 : 11
(d) 11 : 9
(e) 9 : 13
Directions (11- 15): निम्नलिखित बार ग्राफ पांच वर्षों में दो देशों के माल के निर्यात और आयात के अनुपात को दर्शाता है।
Q11.यदि 2012 में देश P से माल के निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 20% की वृद्धि हुई है, तो पिछले वर्ष की तुलना में 2012 में देश P के आयात में कितने प्रतिशत परिवर्तन हुआ है?
(a) 30%
(b) 20%
(c) 80%
(d) 70%
(e) 50%
Q12. यदि देश Q के वर्ष 2014 में आयात और निर्यात के बीच का अंतर 36 लाख है, तो 2014 में देश Q का निर्यात ज्ञात कीजिए।
(a) 16 लाख
(b) 30 लाख
(c) 56 लाख
(d) 18 लाख
(e) 25 लाख
Q14. 2014 में देश P का आयात 2014 में देश P के निर्यात का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
(e) 80%
Solutions: