Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March

Topic – Practice Set

Q1. दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
ZA YB XC WD ?
(a) EU
(b) LO
(c) LP
(d) VE
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई संख्या “46579739” में कितनी संख्याएँ समान स्थान पर रहेंगी जब उन्हें आरोही क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाएगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q3. यदि शब्द ‘CAREERPOWER’ के पहले, दूसरे, चौथे और सातवें अक्षरों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो दायें से शब्द का तीसरा अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘Y’ दें। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपना उत्तर ‘Z’ दें।
(a) Y
(b) P
(c) C
(d) Z
(e) M

Q4. यदि संख्या 1436587 में प्रत्येक विषम अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम अंक से 2 घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में कितने अंक दो बार आएंगे?
(a) केवल 8
(b) केवल 8 और 6
(c) 8, 6 और 4
(d) 2, 4 और 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. जब शब्द ‘NIGHTKING’ के अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अक्षर समान स्थान पर शेष रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में:
‘Queen King Regime’ को ‘en in gm’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Regime legacy town’ को ‘gm cy wn’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Hope town good’ को ‘cygdpo’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Regime King Knife’ को ‘in gm if’ के रूप में लिखा जाता है,

Q6. दी गई कूटभाषा में ‘legacy knife’ के लिए क्या कूट है?
(a) wn if
(b) gm wn
(c) gd wn
(d) if cy
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूटभाषा में ‘Regime’ के लिए क्या कूट है?
(a) en
(b) in
(c) gm
(d) if
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूटभाषा में ‘Good’ के लिए क्या कूट है?
(a) gd
(b) po
(c) cy
(d) if
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. दी गई कूटभाषा में ‘King Hope’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) in gd
(b) if po
(c) in cy
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘Town’ के लिए क्या कूट है?
(a) gd
(b) po
(c) cy
(d) in
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्त में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। B, D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, D का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, H की ओर उन्मुख है। C, E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, F जो C की ओर उन्मुख है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. C के बाएँ से गिनने पर, C और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा A के निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) F, C
(b) B, D
(c) E, B
(d) H, C
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. अमन, 47 विद्यार्थियों की एक पंक्ति के बाएं छोर से 21 वें स्थान पर है और मोनिका उसी पंक्ति में दाएं छोर से 23 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. शब्द “PERMISSION” में कितने अक्षर युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं, जितने अक्षर उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच से अधिक

Solutions:

S1. Ans. (d)
Sol. VE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S3. Ans. (a)
Sol. Pace, Cape

S4. Ans. (d)
Sol. 1436587
2244668

S5. Ans.(b)
Sol. NIGHTKING
GGHIIKNNT

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S14. Ans. (b)
Sol. Aman position from right end = (47+1-21) = 27
Students between them = (27-23-1) = 3

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023