Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!
IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश  (1-10): नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थन को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।

मानव ममत्व की प्रतिभूति है। वह अपने में इतना रमा हुआ है कि …1.. को अपनेपन के रंग में डुबोकर ही देखता है। वह एकाकीपन पसन्द नहीं करता। परिवार अथवा समाज में रहते हुए भी उसे एक ऐसे ..2.. की आवश्यकता अनुभव होती है, जिससे वह हृदय की बात निस्संकोच रूप से कह सके। पारिवारिक …3… के कारण पारिवारिक सदस्यों के सम्मुख वह अपने 4 को वास्तविक रूप में नहीं रख पाता। परन्तु हृदय तो अभिव्यक्ति के लिए सदा 5 रहता है। उसका अन्तःकरण जिससे ..6.. नहीं रखता, जिसके सम्मुख खुल सकता है, वही उसका सुहृद होता है। ऐसे मित्र प्रयत्नपूर्वक बनाए नहीं जाते ..7.. ही मिल जाते हैं। उसका मित्र उसका प्रतिरूप होता है। विपरीत विचारों वाले मित्र भी ..8.. रूप में मिलते हैं। परन्तु विचारों और स्थिति की समानता घनिष्ठ मित्रता के लिए अत्यन्त आवश्यक है। सामान्यतः दो ..9.. विचारों की टकराहट अशान्ति को ही जन्म देती है। जान-पहचान बढ़ाने वाले तो रास्ते चलते भी मिलेंगे, पर वे स्वार्थपरायण होंगे और उनका ..10.. अपनी सुख-सुविधा एवं विलासिता तक सीमित होगा। उपयुक्त मित्र मिलना जीवन की सार्थकता है।

Q1.
(a) परिवार
(b) समाज
(c) देश
(d) संसार
(e) ब्रह्मांड

Q2. 
(a) विचार
(b) आधार
(c) व्यवहार
(d) बन्धु
(e) व्यक्ति
Q3. 
(a) आपदाओं
(b) विपदाओं
(c) मर्यादाओं
(d) प्रतिष्ठाओं
(e) कुशलताओं
Q4.
(a) मनोभाव
(b) स्वप्न
(c) संकल्प
(d) विकल्प
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.
(a) व्याकुल
(b) आकुल
(c) व्यग्र
(d) उत्कंठा
(e) परेशान
Q6.
(a) प्रतिवेदन
(b) दुराव
(c) अनुराग
(d) विराग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.
(a) विपर्यास
(b) बहुप्रयास
(c) सायास
(d) अनायास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.  
(a) अपवाद
(b) संवाद
(c) निर्विवाद
(d) प्रतिवाद
(e) इनमें से काई नहीं
Q9.
(a) असंगत
(b) अनुकूल
(c) प्रतिकूल
(d) अकूल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.
(a) व्यवहार
(b) व्यापार
(c) सरोकार
(d) दुराचार
(e) व्याभिचार


IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी(उत्तर)



 IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1    IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_6.1