IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘त्रुटिरहित’ दीजिए।
Q1. मानव आदिकाल से (a)/ ही अपने चारों और (b)/ घटित प्राकृतिक दृश्यों, घटनाओं (c)/आदि को देखता हुआ है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q2. चार्टर्ड बैंक का 2011 का (a)/परिचालन लाभ पिछले साल से (b)/तीन प्रतिशत कम होकर 9 (c)/करोड़ डॉलर रहा है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q3. मोक्ष की राह में (a)/पहला दम है नारी (b)/देह को प्रति आकर्षण (c)/से मुक्ति पाना। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q4. कृष्ण ने अर्जुन से कहा (a)/सदैव क्षमा करना अथवा (b)/क्रोध करना (c)/श्रेयस्कर नहीं होता है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q5. मिस्त्र में राजवंशों (a)/की शुरुआत आज से (b)/पांच हजार वर्ष पहले (c)/ही हो गई थी। (d)/चुटिरहित (e)
Q6. सात भारतीय अमेरिकी इंटरनेशनल (a)/साइंस टेलेंट सर्च की 40 अंतिम (b)/उम्मीदवारों की सूची में स्थान (c)/हासिल करने में कामयाब रहे हैं। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q7. दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि सरकार इस (a)/साल के अंत तक 4 जी की मोबाइल सेवाओं (b)/के लिए स्पेक्ट्रम की गुलामी करने (c)/के लिए विचार कर रही है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q8. जो जो अचरण (a)/उत्तम पुरुष करते हैं (b)/उनका अनुकरण (c)/सामान्य जन करते हैं। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q9. डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी (a)/ने लिखा है कि साधना (b)/ के खेत में कबीर (c)/का स्थान बहुत ऊंचा है (d)/त्रुटिरहित (e)
Q10. सम्राट अशोक ने कहा (a)/है कि हर दशा में हमें (b)/दूसरे धर्मों का आधार (c)/करना ही चाहिए। (d)/त्रुटिरहित (e)
निर्देश (11 – 15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।
Q11. Under National Programme for Control of Blindness the Eyes of Government School children have been tested and the needy children were provided the spectacles.
(a) राष्ट्रीय दृष्टि निवारण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(b) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(c) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्में दिये गये।
(d) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. Central Government has decided to distribute cycles to girl students of 12th class.
(a) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा के बच्चों को साइकिल बांटने का निर्णय किया है।
(b) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटने का निर्णय किया है।
(c) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटी थी।
(d) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटने का आदेश दिया।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. Five candidates have submitted their nominations for elections member of Parliament from Outer Delhi.
(a) बाहरी दिल्ली से सांसद के चुनाव के लिए पाँच उम्मीदवारों ने अपने नाम जमा कराये हैं।
(b) बाहरी दिल्ली से विधायक के चुनाव के लिए पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराये हैं।
(c) बाहरी दिल्ली से सांसद के चुनाव के लिए पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराये हैं।
(d) बाहरी दिल्ली से सांसद के पद हेतु पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराये हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. Under RTE Act the children below 14 years have been given right to free education.
(a) आर.टी.ई. उपनियम के अंतर्गत 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
(b) आर.टी.ई. अधिनियम की द्वारा 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
(c) आर.टी.ई. अधिनियम के अंतर्गत 14 साल तक के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया दिया गया है।
(d) आर.टी.ई. अधिनियम की अंतर्गत 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. Considering the health of people, Government has planned to open dispensaries and hospitals in villages.
(a) लोगों के लिए सरकार ने गाँवों में औषधालय एवं अस्पताल खोलने की योजना बनाई है।
(b) सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गाँवों में औषधालय एवं अस्पताल खोले हैं
(c) सरकार द्वारा लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए औषधालय एवं अस्पताल खोले गये हैं।
(d) सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये गांवों में औषधालय एवं अस्पताल खोलने की योजना बनायी है।
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???