IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (d) दीजिए।
Q1. पिछले डेढ़ दशक (a)/ के दौरान बैंकिग (b)/जगत में (c)/ तेजी परिवर्तन हुए हैं। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q2. इस पुस्तक (a)/ का मांग निरंतर (b)/बढ़ती जा (c)/ जा रही है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q3. विद्वानों के (a)/ अतिरिक्त विद्यार्थी (b)/द्वारा भी इसका सामान्य (c)/ संदर्भ के लिए प्रयोग किया जा सकता है।(d)/ त्रुटिरहित(e)
Q4.मैं श्री (a)/ रामलालजी को (b)/सहयोग लिए (c)/ उनका अत्यंत आभारी हूँ। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q5. कुछ प्रचलित (a)/ बैंकिग शब्दों को (b)/ज्यों त्यों (c)/ अपनाया गया है।(d)/त्रुटिरहित(e)
निर्देश (6-10) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द समूह का अर्थ प्रकट करता है। आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है। यदि कोई शब्द अर्थ नहीं प्रकट करता है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
Q6. उपकार नहीं मानने वाला
(a) कृतज्ञ
(b) परोपकारी
(c) कृतघ्न
(d) अनोपकारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ईश्वर को नहीं मानने वाला
(a) आस्तिक
(b) अधर्मी
(c) अधर्मवान
(d) नास्तिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु
(a) हरोहर
(b) जमानत
(c) गिरवी
(d) धरोहर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ
(a) अंतरित
(b) स्थानांतरित
(c) प्रवासी
(d) मुसाफिर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. जिसका जन्म उच्चकुल में हुआ हो।
(a) सेठ
(b) अभद्र
(c) कुलीन
(d) धनी
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11 – 12) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस हिन्दी वाक्य के चार अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।
Q11. बैंक आम आदमी की जरूरतों को पूरा करता है।
(a) A bank fulfils the needs of a common man.
(b) A bank fulfil the need of common men.
(c) The bank fulfilled needs of common men.
(d) The banks fulfil needs to common men.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बैंक ग्राहकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।
(a) The banks provides financial freedom to customers.
(b) The bank provides economic security to its customers.
(c) The bank have provided economic security in its customers.
(d) The bank is providing social security for its customers.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. राष्ट्र की उन्नति में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं?
(a) Banks plays importantly role in the progress of nation.
(b) Banks have played important role in the progress of a nation.
(c) Banks play an important role in the progress of a nation.
(d) Banks should play an important role for progress of a nation.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बैंक समाज की गरीबी दूर करने में मदद करते हैं।
(a) Banks help in eradicating proverty of society.
(b) Banks have helped in poverty in society.
(c) Bank are helping in eradicating poverty of society.
(d) Banks helps in eradicating poverty of society.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. भारतीय बैंक की साख आजकल बढ़ रही है।
(a) The Indian banks credit is increasing today.
(b) The credit is increasingly of Indian banks.
(c) The Credit of indian banks is increasing today.
(d) The Credits of Indian banks are increased today.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q1. पिछले डेढ़ दशक (a)/ के दौरान बैंकिग (b)/जगत में (c)/ तेजी परिवर्तन हुए हैं। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q2. इस पुस्तक (a)/ का मांग निरंतर (b)/बढ़ती जा (c)/ जा रही है। (d)/त्रुटिरहित (e)
Q3. विद्वानों के (a)/ अतिरिक्त विद्यार्थी (b)/द्वारा भी इसका सामान्य (c)/ संदर्भ के लिए प्रयोग किया जा सकता है।(d)/ त्रुटिरहित(e)
Q4.मैं श्री (a)/ रामलालजी को (b)/सहयोग लिए (c)/ उनका अत्यंत आभारी हूँ। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q5. कुछ प्रचलित (a)/ बैंकिग शब्दों को (b)/ज्यों त्यों (c)/ अपनाया गया है।(d)/त्रुटिरहित(e)
निर्देश (6-10) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द समूह का अर्थ प्रकट करता है। आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है। यदि कोई शब्द अर्थ नहीं प्रकट करता है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
Q6. उपकार नहीं मानने वाला
(a) कृतज्ञ
(b) परोपकारी
(c) कृतघ्न
(d) अनोपकारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ईश्वर को नहीं मानने वाला
(a) आस्तिक
(b) अधर्मी
(c) अधर्मवान
(d) नास्तिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु
(a) हरोहर
(b) जमानत
(c) गिरवी
(d) धरोहर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ
(a) अंतरित
(b) स्थानांतरित
(c) प्रवासी
(d) मुसाफिर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. जिसका जन्म उच्चकुल में हुआ हो।
(a) सेठ
(b) अभद्र
(c) कुलीन
(d) धनी
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11 – 12) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस हिन्दी वाक्य के चार अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।
Q11. बैंक आम आदमी की जरूरतों को पूरा करता है।
(a) A bank fulfils the needs of a common man.
(b) A bank fulfil the need of common men.
(c) The bank fulfilled needs of common men.
(d) The banks fulfil needs to common men.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बैंक ग्राहकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।
(a) The banks provides financial freedom to customers.
(b) The bank provides economic security to its customers.
(c) The bank have provided economic security in its customers.
(d) The bank is providing social security for its customers.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. राष्ट्र की उन्नति में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं?
(a) Banks plays importantly role in the progress of nation.
(b) Banks have played important role in the progress of a nation.
(c) Banks play an important role in the progress of a nation.
(d) Banks should play an important role for progress of a nation.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बैंक समाज की गरीबी दूर करने में मदद करते हैं।
(a) Banks help in eradicating proverty of society.
(b) Banks have helped in poverty in society.
(c) Bank are helping in eradicating poverty of society.
(d) Banks helps in eradicating poverty of society.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. भारतीय बैंक की साख आजकल बढ़ रही है।
(a) The Indian banks credit is increasing today.
(b) The credit is increasingly of Indian banks.
(c) The Credit of indian banks is increasing today.
(d) The Credits of Indian banks are increased today.
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???