Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में एक अंग्रेजी का शब्द दिया गया है जिसके बाद विकल्प रूप में पांच हिंदी के शब्द दिए गए हैं. आपको दिए गए विकल्पों में से अंग्रेजी शब्द का सही हिंदी अर्थ ज्ञात करना है.


Q1. Bibliographer  
(a) संदर्भ-सर्वेक्षक
(b) विशेषज्ञ
(c) भूकर-सर्वेक्षक
(d) संदर्भ सूचीकार
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. Calligraphist  
(a) सुलोहक
(b) परिकलन प्रचालक
(c) मजीठिया
(d)इनमें से कोई नहीं 
(e) सुलेखकार


Q3. Cashier  
(a) गणनाकार 
(b) खजांची
(c) रोकड़ा 
(d) रुकैया 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. Geologist
(a) भूविज्ञानी
(b) भूमिविज्ञान
(c) भौगौलिक ज्ञान 
(d) भू-विद्वान 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. Issue Clerk  
(a) जारी लिपिक 
(b) निर्गम लिपिक
(c) शिविर लिपिक
(d) दुर्गम लिपिक 
(e) इनमें से कोई नहीं 


निर्देश (6 – 10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा हिंदी वाक्य जो उस अंग्रेजी वाक्य का हिंदी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं।’


Q6. कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर डेरी विकास अधिकारी ने डेरी हेतु नया स्थान आवांटित किया है।
(a) Considering the problems of residents of colony the Dairy development officer has allocated new location for the dairy. 
(b) Calculating the problems of the citizens of colony, the Dairy development officer had allocated new space for the dairy. 
(c) Considering the problems of residents of colony the dairy improvement officer has introduced new location for the dairy. 
(d) Considering the conditions of residents of colony the dairy development officer has approved new location for the dairy. 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. जनजाति क्षेत्र विकास के परिपेक्ष्य में नयी रणनीति की आवश्यकता महसूस की गई हैं।
(a) The requirement of new strategy is essential for tribal area development. 
(b) The need for a new strategy is felt in prespective of tribal area improvement. 
(c) The need for a new strategy is felt in perspective of tribal area development. 
(d) The new strategy is required in perspective of tribal development. 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. नर्सरी कक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है।
(a) The provisional list of successful candidates for nursery class is displayed on notice board. 
(b) The final list of successful applicants for nursery class is pasted on notice board. 
(c) The provisional list of succeded candidates for nursery class is displayed on notice board. 
(d) The list of provisionally qualified applicants for nursery class is available on notice board. 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. अनभिज्ञता और मनोवृत्ति में कमी किसी व्यक्ति की सफलता में विशेष बाधाएँ हैं।
(a) Illiteracy and attitude are major obstacles in success of any person. 
(b) Ignorance and lack of attitude are the major obstacles in success of any person. 
(c) Lack of knowledge and attitude are major problems of a successful person. 
(d) Ignorance and attitude are major problems is success of a person.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. अनजाने में हुई गलती के कारण छात्र शतप्रतिशत अंक न पा सका।
(a) Because of an inadvertent mistake the student failed to get hundred percent marks. 
(b) Because of an unknowing mistake the student failed.  
(c) Because of an advertant mistake the student failed to get hundred percent marks. 
(d) Because of an inadequate mistake the student lacked to get hundred percent marks. 
(e) इनमें से कोई नहीं.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_5.1