Topic – Practice Set
Direction (1-5): प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच कथनों में संबंध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्ष का अध्ययन कीजिए और उपर्युक्त उत्तर चुनिए।
Q1. कथन: A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X; A<M
निष्कर्ष: I. B<Y II. X≥J
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q2. कथन: M>A≥B=Q; Z≥A>X; Q≤P<J≤Y
निष्कर्ष: I. Z=Q II. Z>Q
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q3. कथन: T<R; X<G<R=A≤S
निष्कर्ष: I. G<S II. S>T
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q4. कथन: M<K≤I>N; D≥P; I≥C; P=U<M
निष्कर्ष: I. M<C II. N>U
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q5. कथन: P=U<M<K≤I>N; D≥P; I≥C
निष्कर्ष: I. D≥K II. I>P
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ खम्बों को जमीन पर एक निश्चित रूप से व्यवस्थित किया जाता है. A, B के 20मी पूर्व में है. G, D के 15मी पश्चिम में है. H, C के 5मी पूर्व में है, C जो कि F के 5मी उत्तर में है. E, G के 16मी दक्षिण में है. D, A के 8मी उत्तर में है. E, F के 10मी पूर्व में है.
Q6. A और E के मध्य की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 18 मी
(b) 15 मी
(c) 17 मी
(d) 21 मी
(e) 22 मी
Q7. बे H के संदर्भ में, खंबा A किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q8. खंबे B और खंबे C के मध्य की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 6 मी
(b) 5 मी
(c) √35 मी
(d) 37 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात K, O, L, N, Q, M, P और S हैं. उनमें से तीन विवाहित युगल हैं. S, L के नेफ्यू की पुत्री है. Q, M के ग्रैंडफादर की पुत्रवधू है. O का केवल एक ग्रैंडसन है. P, K की ग्रैंड-डॉटर-इन-लॉ है. L, O के पति की बहन है.
Q9. P के ससुर की कितनी संतानें हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन N के पिता है?
(a) O
(b) L
(c) K
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निषकर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Q11. कथन:
कोई ग्लिटर, ब्रेसलेट नहीं है
सभी लॉकेट, ब्रेसलेट हैं
कुछ लॉकेट, रिंग हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ रिंग, ग्लिटर नहीं हैं
II: कोई लॉकेट, ग्लिटर नहीं है
Q12. कथन:
सभी बॉल, कैट हैं
केवल कुछ बॉल, एप्पल हैं
कुछ इगल, कैट हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ कैट, एप्पल हैं
II: सभी इगल के बॉल होने की संभावना है
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये,
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Temperature sun summer rise’ को ‘% @ # $’ के रूप में लिखा जाता है
‘Sun Pollution seasonal summer’ को ‘# $ ~ >’ के रूप में लिखा जाता है
‘Temperature summer warmer Pollution’ को ‘? ~ # @’ के रूप में लिखा जाता है
Q13. ‘World Temperature’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) @ #
(b) @ >
(c) @ ?
(d) @ *
(e) @ ~
Q14. ‘Pollution’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) @
(b) ~
(c) $
(d) ?
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘seasonal green’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) > ?
(b) ? @
(c) > $
(d) @ >
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:





UPSC EPFO EO AO & APFC Result 2025 ज...
UPPSC Recruitment 2025: 2158 पदों पर भर्...
EMRS Answer Key 2025: चेक करें आधिकारिक ...


