Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज पर बैठे हैं. वे व्यक्ति जो कोनो पर बैठे हैं वे बाहर की ओर उन्मुख हैं और वे जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं वे केंद्र की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, हरा, नीला, गुलाबी, संत्री और सफ़ेद (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो).
वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह P के ठीक दायें बैठा है.वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह P के ठीक दायें बैठा है. P और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है.वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह हरा रंग पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q को संत्री रंग पसंद है और वह P और U का निकटतम पडोसी नहीं है. U को नीला रंग पसंद नहीं है. U उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है जिसे हरा रंग पसंद है. S, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, P का निकटतम पडोसी नहीं है. T केंद्र की ओर उन्मुख है. P को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सफ़ेद रंग पसंद है?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. P के बाएं से गिनने पर S और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. S के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) S, बाहर की ओर उन्मुख है
(b) S को नीला रंग पसंद है
(c) S और U के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं
(d) S को हरा रंग पसंद है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-7): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) R & S का अर्थ R, S के 5मी पश्चिम में है.
(ii) R % S का अर्थ R, S के 8मी पूर्व में है.
(iii) R * S का अर्थ R, S के 6मी उत्तर में है.
(iv) R @ S का अर्थ R, S के 4मी दक्षिण में है.
Q6. यदि समीकरण ‘W@L%K@N%G*H’ सत्य है, तो H और K के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) √64m
(b) 7m
(c) √68m
(d) 8m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि समीकरण ‘R&T*U%I@S%V’ सत्य है, तो V के संदर्भ में U की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक पुरुष बिंदु D से उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 12किमी चलने के बाद वह बिंदु G पर पहुचता है फिर वह दायें मुड़ता है और 8कि.मी की दूरी तय करता है उसके बाद वह बाए मुड़ता है और बिंदु F पर पहुचने के लिए 6कि.मी चलता है. अंत में, वह बाएं मुड़ता है और बिंदु V पर पहुचने के लिए 10कि.मी चलता है.
Q8. यदि बिंदु L, बिंदु V के 18कि.मी दक्षिण में है तो बिंदु D और L के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 5km
(b) 7km
(c) 2km
(d) 4km
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु G और बिंदु F के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 8km
(b) 9km
(c) 7km
(d) 10km
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु D के संदर्भ में बिंदु V की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यापूर्व्क अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं. जिस से उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं.
P, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. P और F के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. F के निकटतम पडोसी एक दूसरे से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. M, H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. H, F और G का निकटतम पडोसी नहीं है. S, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और K, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P का निकटतम पडोसी एक दूसरे के समान दिशा की ओर उन्मुख है. तीन से अधिक व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख नहीं है. T केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से से कौन F के ठीक दायें बैठा है?
(a) M
(b) H
(c) K
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. T के बाएं से गिनने पर S और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) K
(b) T
(c) G
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q14.
कथन: B<G=I≥K>C=M≥X=W
निष्कर्ष I: B≤X II: K>M
Q15.
कथन: I=Y>W>O>L≥N=H<D
निष्कर्ष I: Y≥N II: Y>N
Sol.(1-5):
Y≥N(False)
II: Y>N(True)