दोस्तों, IBPS SO IT-Officer परीक्षा की पहली पाली ख़त्म हो चुकी है. अब बारी है IBPS SO IT-Officer Scale-I परीक्षा (पहली पाली) के परीक्षा विश्लेषण की. इस परीक्षा में, कुल चार खंड इंग्लिश, तर्कशक्ति क्षमता, संख्यात्मक अभियोग्यता और व्यावसायिक ज्ञान हैं. इस वर्ष IBPS SO IT Officer Scale-I में व्यावसायिक ज्ञान के अतिरिक्त शेष सभी विषय क्वालीफाइंग हैं. और केवल व्यावसायिक ज्ञान के अंक ही मेरिट निर्धारित करेंगे. IBPS SO IT Officer परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक वरदान है, जिन्होंने SBI SO IT-Officer में अपने अंक गँवा दिए थे. इस पाली की परीक्षा मध्यम स्तर की थी. Tइंग्लिश और तर्कशक्ति में कुछ बड़े अचरज थे. यहाँ तक कि व्यावसायिक ज्ञान खंड में भी पिछले वर्ष की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिला.
OVER-ALL ANALYSIS
SECTIONS
|
GOOD ATTEMPTS
|
ENGLISH LANGUAGE
|
17-22
|
REASONING ABILITY
|
19-25
|
QUANTITATIVE APTITUDE
|
22-27
|
PROFESSIONAL KNOWLEDGE
|
38-45
|
संख्यात्मक अभियोग्यता
अन्य खण्डों की तुलना में यह खंड अपेक्षाकृत आसान था. यह खंड आसान से मध्यम स्तर का था. इसमें 30 मिनट में 50 प्रश्न करने थे. Number Series, Quadratic Equation, Data Interpretation, Simplification and Approximation और Miscellaneous Arithematic Portion से प्रश्न पूछे गए थे.
इंग्लिश भाषा (कठिन स्तर)
आज की परीक्षा में इंग्लिश पुनः कुछ सरप्राइजेज के साथ आई. यह खंड कठिन स्तर का था. प्रश्न नए पैटर्न के थे, errors और fill in the blanks में, चार वाक्य दिए गए थे जिनमें से प्रत्येक वाक्य एक जगह खाली था और पूछा गया था कि दिए गए शब्दों में से कौन सा शब्द खाली स्थान के लिए सही नहीं है. finding errors के प्रश्न भी कठिन स्तर के थे, जिसमें चार वाक्यों का एक सेट दिया गया था और विकल्प में पूछा गया था कि कौन सा/से वाक्य व्याकरण के स्तर पर सही है. इसके साथ ही, इसमें Reading Comprehension, Cloze Test और Jumbled Paragraph से भी प्रश्न थे.
तर्कशक्ति क्षमता (मध्यम – कठिन स्तर)
इस खंड में 30 मिनट में 50 प्रश्न करने थे. कई प्रश्न उसी स्तर और प्रकार के थे जो IBPS PO Prelims 2016 में पूछे गये थे. कुल मिलाकर यह खंड मध्यम से कठिन स्तर का था. Inequalities (easy) Syllogism (Easy-Moderate), Puzzles and Seating Arrangement ( Difficult, 2 variable puzzles), Passage Inference (Difficult), Data Sufficiency (Moderate-Difficult) आदि से प्रश्न पूछे गए थे. डाटा सफियंसी में रक्त संबंध से प्रश्न पूछे गए थे.
व्यावसायिक ज्ञान (मध्यम – कठिन)
इस खंड में पूछे गए कई प्रश्नों और विषयों को कैरियर पावर टेस्ट सीरीज में कवर किया गया था, इसलिए वे उम्मीदवार जिन्होंने वो टेस्ट हल किये थे उन्हें ये अपेक्षाकृत मध्यम लगा होगा. यह निर्णयात्मक खंड है, क्योंकि इस खंड में 80 अंकों में से प्राप्त किये गए अंक अगले चरण के लिए आपका चयन तय करेंगे. इस बार इस खंड में एक अचरज देखने को मिला कि DBMS की बजाय नेटवर्किंग से ज्यादा प्रश्न पूछे गए.
निम्नलिखित वे कुछ विषय हैं जिसमें से सवाल पूछे गए :
Unix and Commands used in UNIX -cd, ls and man
2 Questions were from Abstraction in Java and one questions was asked class of static variable in Java,
Majority of the questions asked were from Network Security
1 question related to why iOS and Android do not get affected from malicious software
Questions related to OSI Layers and devices used in OSI Layers
Routing Protocols
3-4 questions were also asked from Software Engineering
Data Mining