Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Exam 2017 के लिए...

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा ________ के संदर्भ में, केंद्रीय सरकार की रसीदें और भुगतान करने और संघीय लोक ऋण के प्रबंधन सहित एक्सचेंज, प्रेषण और अन्य बैंकिंग परिचालन करने का दायित्व आरबीआई का है.
(a) धारा 16
(b) धारा 22
(c) धारा 32
(d) धारा 20
(e) धारा 25


Q2. DGBA सरकार और बैंकों को बैंकरों के रूप में कार्य करने और केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के सार्वजनिक ऋण का प्रबंधन करने जैसे कुछ मुख्य पारंपरिक केंद्रीय बैंकिंग कार्यों का निर्वहन करने के लिए उत्तरदायी है. DGBA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Department of Government and Bank Accounts
(b) Division of Government and Bank Accounts
(c) District of Government and Bank Accounts
(d) Department of Government and Bank Agency
(e) Department of Government and Bank Association

Q3. केंद्रीय कार्यालय में DGBA को कितने डिवीजनों में विभाजित किया गया है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Q4. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया कहाँ पर स्थित अपने सेंट्रल अकाउंट्स सेक्शन में सेंट्रल और साथ ही राज्य सरकारों के प्रिंसिपल का अकाउंट्स को रखता है – 
(a) मुंबई
(b) नागपुर
(c) पुणे
(d) कोलकाता
(e) नई दिल्ली

Q5. OLTAS एक प्रणाली है जो _________ में संग्रह, लेखा और रसीदों की रिपोर्टिंग और बैंक शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से प्रत्यक्ष करों के भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया था.
(a) नवंबर 1999
(b) जनवरी 2001
(c) अप्रैल 2004
(d) जुलाई 2005
(e) सितंबर 2010

Q6. निम्नलिखित में से कौन भारतीय कॉरपोरेट डेट मार्केट को नियंत्रित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नाबार्ड
(c) सिडबी
(d) सेबी
(e) पीएफआरडीए

Q7. _______ एकीकृत बिल भुगतान सिस्टम है जो ऑनलाइन साथ ही आम जनता के बीच एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से इंटरऑपरेबल बिल भुगतान सेवा प्रदान करेगा.
(a) BBPS
(b) IMPS
(c) AEPS
(d) APBS
(e) उपरोक्त में से कोई सही नहीं है

Q8. BBPOUs बनने के लिए, बैंकों और गैर-बैंक संस्थाओं को अनिवार्य रूप से ______ के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुमोदन / प्राधिकरण के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है.
(a) भुगतान और निपटान प्रणाली (पीएसएस) अधिनियम 2007
(b) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) सरफेसी अधिनियम, 2002
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा भारत बिल भुगतान केन्द्रीय इकाई (बीबीपीसीयू), बीबीपीएस संचालित एकल अधिकृत इकाई के रूप में कार्य करेगा? 
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) एनपीसीआई
(c) भारत सरकार
(d) सेबी
(e) नाबार्ड

Q10. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, बीबीपीएस शुरू में उपयोगिता बिल भुगतानों को स्वीकार करेगा जैसे कि-
(a) टेलीफ़ोन बिल
(b) बिजली का बिल
(c) डीटीएच सेवाएं
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q11. एक बैंक के ऋण और अग्रिम निम्नलिखित में से किस श्रेणी के तहत आते हैं?
(a) संपत्ति
(b) ऋण
(c) जमा
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. आरबीआई ने नाबार्ड में अपनी हिस्सेदारी भारत सरकार को बेच दी, जिसके पास अब _____ हिस्सेदारी है.
(a) लगभग 65%
(b) लगभग 70%
(c) लगभग 95%
(d) लगभग 99%
(e) लगभग 24%

Q13. निम्नलिखित में से क्या एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है?
(a) जमा बीमा सुविधा
(b) शेयरों का अधिग्रहण
(c) ऋण और अग्रिम
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q14. NBFCs में ______ शामिल है.
(a) ऋण कंपनी
(b) निवेश कंपनी
(c) संपत्ति वित्त कंपनी
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ____________  के एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है जिसे 2006 में स्थापित किया गया था.
(a) नाबार्ड
(b) सेबी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
(e) भारत सरकार

    IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.