क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019 है? यदि हाँ, तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G को विभिन्न खेल पसंद हैं अर्थात – क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिस, मुक्केबाजी और गोल्फ (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). वे विभिन्न वर्षों में समान महीने और समान दिन पर पैदा हुए थे. सभी की आयु को आधार वर्ष 2018 के रूप में माना जाएगा. वह व्यक्ति जो 20 वर्ष का है उसे मुक्केबाज़ी पसंद है. A, 1988 में पैदा हुआ था और उसे क्रिकेट और फुटबॉल पसंद नहीं है. सबसे छोटे व्यक्ति को बॉक्सिंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो 2010 में पैदा हुआ था वह वॉलीबॉल पसंद करने वाले से 2 वर्ष बड़ा है. F, क्रिकेट पसंद करने वाले से 9 वर्ष छोटा है. सबसे बड़े व्यक्ति की आयु 48 वर्ष है. E को टेनिस पसंद है और वह समूह में दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है. G, A से 7 वर्ष छोटा है. F, 14 वर्ष का है और उसे गोल्फ पसंद है. B और C की आयु के मध्य का अंतर 14 वर्ष है. B, C से छोटा है.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G को विभिन्न खेल पसंद हैं अर्थात – क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिस, मुक्केबाजी और गोल्फ (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). वे विभिन्न वर्षों में समान महीने और समान दिन पर पैदा हुए थे. सभी की आयु को आधार वर्ष 2018 के रूप में माना जाएगा. वह व्यक्ति जो 20 वर्ष का है उसे मुक्केबाज़ी पसंद है. A, 1988 में पैदा हुआ था और उसे क्रिकेट और फुटबॉल पसंद नहीं है. सबसे छोटे व्यक्ति को बॉक्सिंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो 2010 में पैदा हुआ था वह वॉलीबॉल पसंद करने वाले से 2 वर्ष बड़ा है. F, क्रिकेट पसंद करने वाले से 9 वर्ष छोटा है. सबसे बड़े व्यक्ति की आयु 48 वर्ष है. E को टेनिस पसंद है और वह समूह में दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है. G, A से 7 वर्ष छोटा है. F, 14 वर्ष का है और उसे गोल्फ पसंद है. B और C की आयु के मध्य का अंतर 14 वर्ष है. B, C से छोटा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा व्यक्ति है?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) G
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) G
Q2. निम्नलिखित में से कौन 20 वर्ष क्या है?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) F
(e) D
(a) A
(b) C
(c) B
(d) F
(e) D
Q3. निम्नलिखित में से किसे हॉकी पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) वह व्यक्ति जिसकी आयु 48 वर्ष है
(d) वह व्यक्ति जिसकी आयु 23 वर्ष है
(e) F
Q4. B किस वर्ष पैदा हुआ था?
(a) 1988
(b) 1970
(c) 2012
(d) 1995
(e) 2004
(a) 1988
(b) 1970
(c) 2012
(d) 1995
(e) 2004
Q5. F और C की आयु के मध्य कितना अंतर है?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 6 वर्ष
(e) 20 वर्ष
Solutions (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(d)
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है.
इनपुट: monsoon 31 health newsletter 96 grow 16 49 study slowdown 24 33
चरण I: 7 monsoon 31 health newsletter 96 49 study slowdown 24 33 grow
चरण II: 15 7 monsoon 31 health newsletter 96 49 slowdown 33 grow study
चरण III: 35 15 7 monsoon newsletter 96 49 slowdown 33 grow study health
चरण IV: 37 35 15 7 newsletter 96 49 slowdown grow study health monsoon
चरण V: 53 37 35 15 7 newsletter 96 grow study health monsoon slowdown
चरण VI: 87 53 37 35 15 7 grow study health monsoon slowdown newsletter
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 64 destroy 39 travel 19 26 down 42 watch 87 sleeping friendship
Q6. दिए गए इनपुट के लिए कौन सा चरण अंतिम चरण है?
(a) 91 55 33 43 19 travel destroy sleeping friendship 23 down watch
(b) 91 55 33 43 17 23 down watch travel destroy sleeping friendship
(c) 91 55 33 23 19 43 down watch travel destroy sleeping friendship
(d) 91 55 33 23 17 43 down watch travel sleeping friendship destroy
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दिए गए इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) III
(b) VI
(c) IV
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण IV में बाएं से दसवें के बाएं से छठा तत्व है?
(a) watch
(b) sleeping
(c) 43
(d) travel
(e) 23
(a) watch
(b) sleeping
(c) 43
(d) travel
(e) 23
Q9. चरण V में कौन सा तत्व दायें से पांचवां है?
(a) 87
(b) watch
(c) down
(d) 23
(e) friendship
(a) 87
(b) watch
(c) down
(d) 23
(e) friendship
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण III में 64 और down के ठीक मध्य में है?
(a) 87
(b) travel
(c) sleeping
(d) destroy
(e) 17
(a) 87
(b) travel
(c) sleeping
(d) destroy
(e) 17
Solutions(6-10):
Students let us understand the Logic behind this Question and lets understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output you will observe the following:
(i)- In each step only one word and one number is getting arranged. The words are arranged according to the number of letters present in words in ascending order from left end to right end.
(ii)- Numbers are arranged increasing order right to left. If number is even number subtract square of 3(i.e 9) in this number and if number is odd number add square of 2(i.e 4) in this number.
Students let us understand the Logic behind this Question and lets understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output you will observe the following:
(i)- In each step only one word and one number is getting arranged. The words are arranged according to the number of letters present in words in ascending order from left end to right end.
(ii)- Numbers are arranged increasing order right to left. If number is even number subtract square of 3(i.e 9) in this number and if number is odd number add square of 2(i.e 4) in this number.
Input: 64 destroy 39 travel 19 26 down 42 watch 87 sleeping friendship
Step I: 23 64 destroy 39 travel 26 42 watch 87 sleeping friendship down
Step II: 17 23 64 destroy 39 travel 42 87 sleeping friendship down watch
Step III: 43 17 23 64 destroy 42 87 sleeping friendship down watch travel
Step IV: 33 43 17 23 64 87 sleeping friendship down watch travel destroy
Step V: 55 33 43 17 23 87 friendship down watch travel destroy sleeping
Step VI: 91 55 33 43 17 23 down watch travel destroy sleeping friendship
Step I: 23 64 destroy 39 travel 26 42 watch 87 sleeping friendship down
Step II: 17 23 64 destroy 39 travel 42 87 sleeping friendship down watch
Step III: 43 17 23 64 destroy 42 87 sleeping friendship down watch travel
Step IV: 33 43 17 23 64 87 sleeping friendship down watch travel destroy
Step V: 55 33 43 17 23 87 friendship down watch travel destroy sleeping
Step VI: 91 55 33 43 17 23 down watch travel destroy sleeping friendship
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(e)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(a)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(e)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(a)
Direction (11-13): नीचे दिए गये प्रहसनो में प्रतीक #, &, @, * , $, % और © का विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है जैसा की नीचे दर्शाया गया है, निम्नलिखित जानकारी के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A@B- A, B की संतान है.
A©B- A, B का माता/पिता है
A%B- A, B का ससुर है
A&B- A, B का ब्रदर इन लॉ है
A$B- A, B का भाई है
A*B- A, B की पत्नी है
A#B- A, B की सिस्टर इन लॉ है
Q11. यदि समीकरण ‘M©K$N@T#U, X©M$U’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) M, U की बहन है
(b) K, X की पोती है
(c) T, K की माँ है
(d) N, U की संतान है
(e) इनमें से कोई नहीं
S11. Ans.(c)
Sol.
Sol.
Q12. यदि समीकरण ‘C*E%F$G@K, G&H@C’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन K की डॉटर इन लॉ है?
(a) E
(b) H
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
S12. Ans.(b)
Sol.
Sol.
Q13. यदि समीकरण ‘T$U*W@X©Q$R’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन R की सिस्टर इन लॉ है?
(a) W
(b) X
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
S13. Ans.(d)
Sol.
Sol.
Q14. यदि शब्द ‘QUANTITATIVE’ के सभी वर्णों को बाएं से दायें क्रम में वर्णक्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
S14. Ans.(b)
Q15. दिए गये शब्द “COUNSELING” के मध्य ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अग्रेजी वर्णमाला के मध्य आते हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
S15. Ans.(e)