Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता...

IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019

IBPS-RRB-PO/Clerk-Mains-Quantitative-Aptitude-Quiz

IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
क्या आप आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2019 के लिए स्टडी प्लान   को फॉलो करते हैं? क्या आप इस बार IBPS RRB 2019 को लक्ष्य बना रहे हैं? यदि हाँ, तो यह वह अनुभाग है, जो आपको अच्छी तरह से अभ्यास करने पर सफलता दिलाने में मदद कर सकता है। सटीकता के साथ एक अच्छा प्रयास आपको अच्छे अंक लाने में मदद कर सकता है। गति और सटीकता वह है जो इस खंड में सबसे अधिक मायने रखती है। एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका केवल अभ्यास करना है। इसलिए, संख्यात्मक अभियोग्यता का प्रयास करें, जो महत्वपूर्ण विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित करता है। Bankersadda पर प्रदान की जाने वाली संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली का अभ्यास अवश्कय करें।

 Direction (1 -5):  नीचे दिए गये बार ग्राफ में पांच भिन्न वर्षों में  ‘SBI PO’ के लिए भरे गये आवेदनों की संख्या(लाख में)  और इन्हीं वर्षों में रद्द किये गये आवेदनों के प्रतिशत को दर्शाया गया है. डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q1. वर्ष 2016 व 2013 में स्वीकार किये गये आवेदनों की कुल संख्या के मध्य का अंतर कितना है? 
(a) 12.04 लाख
(b) 11.04 लाख
(c) 8.08 लाख
(d) 14.04 लाख
(e) 6.08 लाख


Q2. वर्ष 2012 में रद्द किये गये कुल आवेदनों की संख्या तथा वर्ष 2014 में स्वीकार किये गये कुल आवेदनों की संख्या के मध्य क्या अनुपात है ? 
 (a) 3 : 19
(b) 5 : 19
(c) 7 : 19
(d) 9: 19
(e) 11 : 19


Q3. वर्ष 2014 में रद्द किये गये कुल आवेदनों की संख्या, वर्ष 2015 में स्वीकार किये गये कुल आवेदनों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत कम है ? 
(a) 65%
(b) 60%
(c) 55%
(d) 75%
(e) 48%


Q4. वर्ष 2013 व 2016 में स्वीकार किये गये आवेदनों की औसत संख्या क्या है? 
(a) 18.78लाख
(b) 14.78लाख
(c) 21.78लाख
(d) 16.78लाख
(e) 12.78लाख


Q5. यदि वर्ष 2013 व 2015 में स्वीकार किये गये कुल आवेदनों में से क्रमशः 75% व 80% आवेदक ही परीक्षा देने आये हों, तो ज्ञात कीजिये कि दोनों वर्षों में परीक्षा देने आने वाले कुल आवेदक, इन दिए गये वर्षों में आवेदन करने वाले कुल आवेदकों के लगभग कितने प्रतिशत है? 
(a) 60%
(b) 65%
(c) 84%
(d) 76%
(e) 80%


Solutions (1-5)
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q6. एक नाव द्वारा धारा के विपरीत (D-11) दूरी तय करने में लगने वाला समय, एक नाव द्वारा धारा के अनुकूल (D-21) दूरी तय करने में लिए गये समय का पांच गुना है. यदि धारा की चाल से धारा के अनुकूल नाव की चाल का अनुपात  1 : 3 है और नाव धारा के विपरीत (D-8) की दूरी को 14 घंटे में तय कर सकती है, तो शांत जल में नाव की चाल कितनी है? 
(a) 6 किमी प्रतिघंटा
(b) 4 किमी प्रतिघंटा
(c) 8 किमी प्रतिघंटा
(d) 5 किमी प्रतिघंटा
(e) 7 किमी प्रतिघंटा

IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q7. एक आयत की लम्बाई, एक वृत्त की त्रिज्या के समान है, जिसकी परिधि 176 सेमी है तथा आयत की चौड़ाई, एक वर्ग की भुजा के समान है, जिसका क्षेत्रफल 196 सेमी² है, तो ज्ञात कीजिये कि उस आयत के विकर्ण की लम्बाई क्या होगी?  
(a) 2√130 सेमी
(b) 14√5 सेमी
(c) 14√3 सेमी
(d) 14√6 सेमी
(e) 14√2 सेमी

IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q8. A, B और C किसी कार्य को मिलकर 20 दिन में कर सकते हैं. A और B एकसाथ, C से 50% अधिक कार्यकुशल हैं तथा A और C एकसाथ, B से 100% अधिक कार्यकुशल हैं, तो  A अकेला इस कार्य को कितने दिनों में कर सकता है ?
(a)इनमें से कोई नहीं 
(b)85 दिन 
(c)80 दिन 
(d)75 दिन 
(e)65 दिन 
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q9. एक कंटेनर में दूध और पानी का अनुपात 7 : x है. यदि 20 लीटर पानी को मिश्रण में मिला दिया जाता है, तो दूध और पानी का अनुपात 7 : 15 हो जाता है, और यदि 10 लीटर पानी मिला दिया जाता है, तो दूध से पानी का अनुपात 14 : 25 हो जाता है. ज्ञात कीजिये कि मिश्रण में दूध की आरम्भिक मात्रा कितनी थी? 

(a) 42 L 
(b) 35 L 
(c) 28 L 
(d) 21 L 
(e) 14 L
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Q10. वीर ने 12.5% की छूट पर 12 जींस खरीदी. यदि एक जींस का क्रय मूल्य, एक जींस के अंकित मूल्य का  80% हो, और सभी जींसों पर प्राप्त होने वाला कुल लाभ 1800रु. हो, तो एक जींस का कुल क्रय मूल्य कितना है?    

(a) Rs. 1200
(b) Rs. 1700 
(c) Rs. 2000
(d) Rs. 1800 
(e) Rs. 1600 
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1



Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण  (I) और (II)दिए गये हैं, आपको दोनों को हल करना है और उत्तर दीजिये:  
(a) यदि x>y
(b)   यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x  और y एक मध्य सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 

IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Solutions (11-15):
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Watch the Video of Compound Interest:





You may also like to Read:
IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main


Print Friendly and PDF

IBPS RRB PO/Clerk मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1