Topic – Data sufficiency
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके साथ दो कथन I और II दिए गये हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
Q1. छह व्यक्ति I, J, K, L, M, और N की अलग-अलग ऊंचाई है। उनमें से सबसे लंबा कौन है?
कथन:
I: दो व्यक्ति J से छोटे हैं। I, K से लंबा है लेकिन उनमें से कोई भी J से छोटा नहीं है। L, M, जो सबसे छोटा नहीं है, से लंबा है। न तो K न ही L दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति है।
II: I, J और M से लंबा है। केवल N, M से छोटा है। L, K, जो तीसरा सबसे लंबा व्यक्ति है, से लंबा है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q2. सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V की एक ही सप्ताह में सोमवार से रविवार तक सात अलग-अलग दिनों में परीक्षा है। किसी भी दो व्यक्तियों की एक ही दिन परीक्षा नहीं है। दिए गए व्यक्ति में से किसकी परीक्षा शुक्रवार को है?
कथन:
I: P और Q, जिसकी परीक्षा सोमवार को नहीं है, की परीक्षाओं के मध्य केवल दो व्यक्तियों की परीक्षा है। P और R के मध्य केवल एक व्यक्ति की परीक्षा है।
II: U की परीक्षा न तो गुरुवार को है और न ही शनिवार को लेकिन U की परीक्षा V की परीक्षा से दो दिन पहले है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q3. आठ डिब्बे P, Q, R, S, T, U, V और W एक के ऊपर एक रखे गए हैं। सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 8 है। U और W के मध्य कितने डिब्बे हैं?
कथन:
I: Q, R के तीन डिब्बे ऊपर है। V, Q के ठीक ऊपर है लेकिन 8वां डिब्बा नहीं है। P के नीचे चार डिब्बे हैं। U, T के तीन डिब्बे ऊपर हैं।
II: W, P, जो U के ऊपर है, के तीन डिब्बे ऊपर है। V, Q, जो कि 5वां डिब्बा नहीं है, के ठीक ऊपर है। U, S के दो डिब्बे ऊपर है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q4. दी गई कूट भाषा में, “Acquire” शब्द को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?
कथन:
I: ‘going to acquire medal’ को cp, pc, mr, cd’ और ‘medal for our india’ को pc, km, dc, rm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II: ‘he acquire many medal’ को ‘pc, mk, cp, rg’ और ‘going and winning medal’ को ‘rd, pc, ug, cd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q5. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन F के ठीक बायें बैठा है?
कथन:
I. E, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। B, F के आसन्न नहीं है।
II. B, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो B और न ही A अंतिम छोर पर बैठा है। E, D के ठीक बायें बैठा है। C, F के बायें बैठा है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Directions (6-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके साथ दो कथन I और II दिए गये हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
Q6. सात व्यक्ति M, N, O, P, Q, R और S एक इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं। सबसे नीचे वाली मंजिल को 1 के रूप में गिना जाता है, इसके ऊपर की मंजिल को 2 और इसी तरह आगे भी। चौथी मंजिल पर कौन रहता है?
कथन:
I. R, S, जो अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर रहता है, से तीन मंजिल ऊपर रहता है। P दूसरी मंजिल पर रहता है। N, M के ठीक ऊपर रहता है।
II. दो व्यक्ति N की मंजिल के ऊपर रहते हैं। S, P, जो O के ठीक ऊपर रहता है, के ठीक ऊपर रहता है। M, N के नीचे रहता है लेकिन सबसे नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q7. छह व्यक्ति, M, N, O, P, Q और R एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और उन सभी का मुख केंद्र की ओर है। O के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन:
I: P, N के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P के आसन्न बैठा है। Q, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II: O, N के आसन्न नहीं बैठा है। M, P के विपरीत नहीं बैठा है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q8. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘switch’ के लिए क्या कूट है?
कथन:
I: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘switch the ways technique now’ को ‘bp mp kp ip op’ और ‘ways are easy than’ को ‘kp op hp qp के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘switch the places than’ को ‘mp ap ip qp’ और ‘technique products quality’ को ‘bp up yp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q9. पांच व्यक्तियों, O, P, Q, M और N को उनके द्वारा खरीदे गए कार्डों की संख्या के क्रम के आधार पर स्थान दिया गया है। दिए गए व्यक्ति में से किसने सबसे कम कार्ड खरीदे?
कथन:
I: O ने M से अधिक संख्या में कार्ड खरीदे और P से कम संख्या में कार्ड खरीदे। न तो Q और न ही N ने सबसे अधिक संख्या में कार्ड खरीदे।
II: Q ने केवल दो व्यक्तियों से कम संख्या में कार्ड खरीदे। O ने N और P से कम संख्या में कार्ड खरीदे लेकिन सबसे कम कार्ड नहीं खरीदे।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Directions (10-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके साथ तीन कथन I, II और III दिए गये हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘remote action’ के लिए क्या कूट है?
कथन:
I. यदि “confidence speed and remote’ को, ‘nr, da, ar, li’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II. यदि ‘remote action are useful’ को, ‘nr, mo, pr, gd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
III. If ‘action solutions and speed’ को, ‘da, mo, ar, pd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
(a) केवल कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन I और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथनों I, II और III में दिए गए डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(e) तीनों कथनों I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Q11. आठ डिब्बे M, N, O, P, Q, R, S और T एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 8 है। डिब्बा M और डिब्बा R के मध्य में कितने डिब्बे रखे गए हैं?
कथन:
I. डिब्बा N के नीचे केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा N और डिब्बा T के मध्य में तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा R, डिब्बा N के ऊपर किसी एक स्थान पर रखा है।
II. डिब्बा Q और डिब्बा R के मध्य केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा R और डिब्बा P के मध्य केवल एक डिब्बा रखा है।
III. डिब्बा M, डिब्बा P के ऊपर नहीं रखा गया है। डिब्बा O और डिब्बा P के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं।
(a) केवल कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन I और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथनों I, II और III में दिए गए डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(e) तीनों कथनों I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Q12. आठ व्यक्ति A, B, C, D, T, U, V और W का जन्म एक ही वर्ष में जनवरी से अगस्त तक अलग-अलग महीनों में 2 तारीख को हुआ है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
कथन:
I. T और U, जिसका जन्म W के ठीक बाद हुआ था, के मध्य दो व्यक्तियों का जन्म हुआ।
II. W और A, जिसका जन्म W के बाद हुआ था, के मध्य तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ।
III. D का जन्म W से पहले लेकिन V के बाद हुआ था।
(a) केवल कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन I और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथनों I, II और III में दिए गए डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(e) तीनों कथनों I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके साथ दो कथन I और II दिए गये हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
Q13. नौ व्यक्ति B, C, D, E, F, G, H, I और J एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार लगातार अक्षरों से शुरू होने वाले नाम वाले कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं। H और I मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
कथन:
I: G, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। H, G के बायें बैठा है। केवल E और I, C के दायें बैठे हैं।
II: H, F के बायें बैठा है। C, B के दायें बैठा है। I के बायें दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q14. आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। F के ठीक बायें कौन बैठा है?
कथन:
I. G, F के आसन्न नहीं बैठा है। A, F, जो C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
II. D और C, जो E के ठीक दायें बैठा है, के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q15. छह व्यक्ति M, N, O, P, Q और R एक 8-मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं। उनमें से दो अलग-अलग रंग (हरा और नीला) पसंद करते हैं। सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 5 है। M और O के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
कथन:
I. रंग पसंद करने वाले व्यक्ति अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं। M, O से कम से कम दो मंजिल ऊपर रहता है। P को नीला रंग पसंद है और वह O के ऊपर रहता है।
II. Q, नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से तीन मंजिल ऊपर रहता है। Q और N के मध्य एक व्यक्ति रहता है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, P, जो दूसरी मंजिल के ऊपर रहता है, से दो मंजिल ऊपर रहता है।
(a) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(b) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
SOLUTIONS: