IBPS RRB PO Pre Memory Based Paper:
IBPS RRB 2018 भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है और उम्मीदवारों ने इसके लिए तैयारी और अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इस वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लीन होने से पूर्व आपको अवश्य ही पिछले वर्ष की IBPS RRB PO Preliminary परीक्षा का एक बार टेस्ट देना चाहिए.
Memory Based प्रश्न पत्र आपको कठिनाई स्तर की वास्तविक अंतर्दृष्टि और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार दे सकते हैं.IBPS के साथ अंतिम मौके के सामने आने से पहले चुनौती का सामना करें.
याद रखें कि उचित अभ्यास, उचित रणनीति के साथ मिल कर सबसे कठिन प्रतियोगिता से लड़ने के लिए सही शक्ति प्रदान करता है प्रत्येक व्यक्ति के पास विभिन्न मजबूत और कमजोर बिंदु हैं और आपको अपनी शक्तियों की पहचान करने और अपनी परीक्षा योजना स्वयं विकसित करने की आवश्यकता है. चतुराई से सोचे और चतुराई से कार्य करें, दोस्तों और दोस्तों की अफवाह पर आँख मूंद कर विश्वास ना करें.IBPS RRB PO Prelims परीक्षा में 2 सेक्शन क्वांट और रीज़निंग के है, प्रत्येक अनुभाग में 45 मिनट के समग्र समय के लिए 40 प्रश्न है जिसके दो अनुभागों, रीजनिंग और क्वांट के लिए आपको स्वयं समय विभाजित करना है. आज (9 सितम्बर) RRB PO Prelims Memory Based पेपर के साथ आज एक टेस्ट दें और इस वर्ष की IBPS RRB 2018 परीक्षा के लिए अपनी योजना को अंतिम रूप दें.