Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis...

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (12 और 13 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (12 और 13 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: All shifts Exam Review & Asked Questions


IBPS RRB PO Prelims Exam analysis 2020:- IBPS ने 12 और 13 सितम्बर 2020 को RRB PO प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक हो गया है. यह परीक्षा 5 शिफ्टों में आयोजित की गयीं, ताकि social distancing के सभी नियमों को फॉलो करने में समस्या न आये. इस परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने तैयारी की थी और परीक्षा में भाग लिया है. सभी स्टूडेंट्स इसके difficulty level, हर टॉपिक से पूछे गये प्रश्नों और साथ ही सभी शिफ्टों के परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (All shifts Exam Review & Asked Questions) को यहाँ देख सकते है. यहाँ, हम आपको सभी शिफ्टों के IBPS RRB PO प्रीलिम्स की परीक्षाओं का विश्लेषण 2020 ( IBPS RRB PO Prelims exam analysis 2020) दे रहे हैं.  

IBPS RRB PO Prelims Exam analysis 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 

IBPS RRB PO प्रीलिम्स की परीक्षा 2020 पांच शिफ्टों में आयोजित की गयी थी. स्टूडेंट्स की ओर से दिए गये reviews के अनुसार, परीक्षा का लेवल ईज़ी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम था.रीजनिंग सेक्शन में पज़ल्स के प्रश्न सबसे अधिक थे. किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे गए थे? यह जानने के लिए आप नीचे देये गए शिफ्ट के अनुसार विस्तृत विश्लेषण देख सकते हैं. हमने यहाँ पर दोनों दिनों की सभी दस परियों के  विस्तृत विश्लेषण यहाँ उपलब्ध किये हैं.

 IBPS RRB PO (Officer Scale I) Exam Analysis: 12th September 2020
IBPS RRB PO Shift 1 Exam Analysis IBPS RRB PO Shift 2 Exam Analysis 
IBPS RRB PO Shift 3 Exam Analysis  IBPS RRB PO Shift 4 Exam Analysis 
 IBPS RRB PO Shift 5 Exam Analysis 

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers- Download Free Pdf for IBPS RRB Paper

IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा विश्लेषण 13 सितंबर को भी पांच शिफ्ट में आयोजित किया गया इस विश्लेषण से छात्रों को प्रश्नों के कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और आगामी परीक्षा में पूछे जा सकने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी. 


 IBPS RRB PO (Officer Scale I) Exam Analysis: 13th  September 2020
Exam Analysis Shift 1 Exam Analysis Shift 2
Exam Analysis Shift 3 Exam Analysis Shift 4
Exam Analysis Shift 5

Previous year IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 

यहाँ हम पिछले वर्ष का IBPS RRB PO Prelims 2019 analysis and review दे रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिले कि परीक्षा ट्रेंड क्या है और क्या बदलाव हुए हैं. 

IBPS RRB PO (Officer Scale -I) Exam Analysis: 4th August 2019
Exam Analysis Slot 1 Exam Analysis Slot 2
Exam Analysis Slot 3 Exam Analysis Slot 4
 

Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (12 और 13 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_4.1