Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Exam Analysis 2019 –...

IBPS RRB Exam Analysis 2019 – PO Prelims 4th Aug 1st Shift Review | Hindi

IBPS RRB Exam Analysis and Review : Shift 1 (4th August)  

IBPS RRB PO प्रीलिम्स की पहली शिफ्ट अब समाप्त हो चुकी है। इस परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया। इस परीक्षा के लिए बहुत सारे छात्र बड़े उत्साह के साथ उपस्थित हुए और आप में से कई अभी भी आगामी पाली में उपस्थित होंगे। अब, यह उन छात्रों की मदद करने का समय है जो अगली पाली में उपस्थित होने जा रहे हैं। Adda247 आपको आज सभी चार शिफ्ट में आयोजित IBPS RRB PO Prelims 2019 की विस्तृत समीक्षा और विश्लेषण प्रदान कर रहा है। यह विश्लेषण आपको प्रश्नों के प्रकार, कठिनाई के स्तर और नये परिवर्तनों के बारे में जानने में मदद करेगा। विश्लेषण और सुरक्षित प्रयास देखें जो आपको IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2019 परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद कर सकता है। सभी चार शिफ्ट के विश्लेषण की जांच करने के लिए इस पृष्ठ पर बने रहें। IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2019 के शिफ्ट-वार विश्लेषण देखे।

संपूर्ण विश्लेषण: IBPS PO Prelims 2019


शिफ्ट-1

Subject Good Attempts
Reasoning Ability 27-32
Quantitative Aptitude 23-26
Total 54-60

अनुभाग-वार विस्तृत विश्लेषण देखे


संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

इस अनुभाग का स्तर मध्यम था। इसमें सन्निकटन और सरलीकरण से प्रश्न पूछे गये थे। विविध भाग – अंकगणित शब्द की समस्याओं से बड़ी संख्या में प्रश्न पूछे गए थे।


इस पाली में निम्नलिखित DI के प्रकार पूछे गए:

  • बार ग्राफ
  • टेबुलर DI

Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation
12
Moderate
Quadratic Equation
06
Easy
Missing Number Series
06
Easy-Moderate
Data Sufficiency
05
Moderate
Arithmetic Word Problems
11
Moderate
Total
40
Moderate

रीज़निंग (आसान-मध्यम)

रीजनिंग अनुभाग का स्तर आसान-मध्यम था। इसमें पज़ल और बैठने की व्यवस्था के कुल 4 सेट थे। IBPS RRB ऑफिसर स्केल I 2019 परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे जाने वाले पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रकार निम्नलिखित हैं:
  • वर्ग आधारित पजल (8 लोग)
  • आयु आधारित पजल
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • परिपत्र बैठने की व्यवस्था
Topics
No. of Questions
Level
Puzzles and Seating Arrangement
23
Easy-Moderate
Inequality
05
Easy-Moderate
Coding-Decoding
05
Easy
Blood Relation
05
Easy
Alphabetical Series
02
Easy-Moderate
Total
40
Easy-Moderate

यदि आप कठिनाई के स्तर, प्रश्नों निम्नलिखित में से किसी भी विषयों कुछ जानकारी प्रदान कर सकते है, तो अपनी प्रतिक्रिया साझा करें:

  • तार्किक क्षमता(रिजिनिंग)
  • संख्यात्मक अभियोग्यता 
अपनी प्रतिक्रिया और समीक्षाएँ हमें blogger@adda247.com पर मेल करें। आपके प्रयासों की सराहना होगी।



IBPS RRB Exam Analysis 2019 – PO Prelims 4th Aug 1st Shift Review | Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1  IBPS RRB Exam Analysis 2019 – PO Prelims 4th Aug 1st Shift Review | Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS RRB Exam Analysis 2019 – PO Prelims 4th Aug 1st Shift Review | Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1