Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Memory Based Paper...

IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023 in Hindi: IBPS RRB PO मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 – Attempt Now

IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB PO Prelims Exam) 5 और 6 अगस्त 2023 को आयोजित की जा रही है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आगामी शिफ्ट या 6 अगस्त 2023 को है, वे 05 अगस्त की पहली शिफ्ट के आधार पर तैयार किए गए आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 (IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. हमारी विशेषज्ञ टीम के सदस्य द्वारा प्रदान किया गया मेमोरी आधारित पेपर आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2023 प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर करने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेस्ट विकल्प के रूप में कार्य करता है. आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 (IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023) सफलता प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: 5 August
IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 1 IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 2
IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 3 IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 4

IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023: Attempt Now

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 (IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023) प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और स्तर की जानकारी प्रदान करेगा. IBPS RRB PO परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए मॉक का प्रयास करना चाहिए. आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेमोरी आधारित मॉक 2023 हमारे Adda247 ऐप पर शाम 07 बजे लाइव किया जाएगा और इच्छुक उम्मीदवार इसका निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक मेमोरी आधारित पेपर 2023 को हल करना उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि वे अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकते हैं और यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वे अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच कहां खड़े हैं. यहां, हम आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 का प्रयास करने के लिए सीधा लिंक और मेमोरी आधारित पेपर फ्री PDF डाउनलोड करने के लिए अलग लिंक प्रदान करेंगे.

तब तक, उम्मीदवार रीज़निंग एबिलिटी के नीचे दिए कुछ प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं, जो आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की पहली शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से एकत्र की गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है-

Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W का जन्म अलग-अलग वर्षों 1994, 1996, 1998, 1999, 2001, 2002, 2004 और 2005 में हुआ है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हुआ हों. आधार वर्ष को 2021 के रूप में गिना जाता है. अधिकतम एक व्यक्ति P से बड़ा है. P और V के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था. Q का जन्म विषम संख्या वाले वर्ष में V से ठीक पहले हुआ था. R, T से 4 वर्ष बड़ा है. W, U से बड़ा है और S से छोटा है.

Q1. वर्ष 1998 में किसका जन्म हुआ था?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) U
Q2. S का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(a) 2002
(b) 1999
(c) 2001
(d) 1998
(e) 2005
Q3. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सत्य है?
(a) P का जन्म 1994 में हुआ था
(b) V का जन्म 1996 में हुआ था
(c) T सभी में सबसे बड़ा है
(d) U का जन्म 2002 में हुआ था
(e) R, P से बड़ा है.

Q4. W और T के बीच कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) तय नहीं किया जा सकता

Q5. इनमें से सबसे बड़ा व्यक्ति कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) V

pdpCourseImg

Related Posts
IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB Previous Year Papers 
IBPS RRB PO Salary 2023 IBPS RRB PO Eligibility 
IBPS Calendar 2023 IBPS RRB PO Cut Off 2023 


DDA Admit Card 2023, Exam Date Out, Call Letter Link_100.1

IBPS RRB PO Memory Based Paper 2023 in Hindi: IBPS RRB PO मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 – Attempt Now | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मैं IBPS RRB PO मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 कैसे एटेम्पट कर सकता हूं?

उम्मीदवार इस पोस्ट में उल्लिखित लिंक से IBPS RRB PO मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 एटेम्पट कर सकते हैं.