इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 29 जनवरी 2026 को RRB PO (ऑफिसर स्केल-I) मेन्स परीक्षा 2025-26 का मेन्स स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने सेक्शन-वाइज अंक, कुल स्कोर और कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।
IBPS द्वारा जारी यह मेन्स स्कोर कार्ड अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके साथ ही कैटेगरी-वाइज और सेक्शनल कटऑफ भी प्रकाशित कर दी गई है।
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड क्यों है महत्वपूर्ण?
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाता है और उम्मीदवारों को यह समझने में मदद करता है कि वे कटऑफ और मेरिट लिस्ट के मुकाबले कहां खड़े हैं।
क्योंकि इंटरव्यू प्रक्रिया पहले से ही चल रही है, ऐसे में:
- मेन्स परीक्षा में प्राप्त अंक
- जारी कटऑफ मार्क्स
- इंटरव्यू प्रदर्शन
तीनों मिलकर अंतिम चयन तय करेंगे।
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 डाउनलोड लिंक
IBPS ने CRP RRBs के अंतर्गत ऑफिसर स्केल-I के लिए मेन्स स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव 29 जनवरी 2026 को कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं:
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 – यहां से डाउनलोड करें (Active soon)
सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार मेन्स स्कोर कार्ड को समय रहते डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें, क्योंकि यह इंटरव्यू और फाइनल अलॉटमेंट के समय आवश्यक होता है।
IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26
IBPS ने ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III के लिए भी मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सिंगल ऑनलाइन परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II (GBO) मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 – डाउनलोड लिंक
IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II (Specialist) मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 – डाउनलोड लिंक
IBPS RRB ऑफिसर स्केल-III मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 – डाउनलोड लिंक
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मेन्स स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- CRP RRBs – ऑफिसर स्केल-I मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरें
- सबमिट करते ही मेन्स स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- मेन्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
IBPS RRB PO मेन्स कटऑफ मार्क्स 2025-26
मेन्स कटऑफ अंक IBPS द्वारा विभिन्न कारकों के आधार पर तय किए जाते हैं, जैसे:
- परीक्षा का कठिनाई स्तर
- कुल रिक्तियां
- उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या
- श्रेणी (Category) और क्षेत्र (Region)
जो उम्मीदवार कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें इंटरव्यू और अंतिम मेरिट लिस्ट के लिए योग्य माना जाता है।
| Related Posts | |
| IBPS RRB PO Cut Off | IBPS RRB Salary |
| IBPS RRB PO Syllabus | IBPS RRB Previous Year Papers |


ओरिएंटल इंश्योरेंस ने असिस्टेंट पदों का ...
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ 2...
IBPS RRB Clerk Score Card 2025 (Out) Soo...



