IBPS RRB PO Mains Score Card 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आखिरकार अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in पर IBPS RRB PO मेन्स स्कोरकार्ड (IBPS RRB PO Mains Scorecard) जारी कर दिया है. IBPS ने 6888 योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 25 सितंबर 2021 को ऑनलाइन लिखित मोड में IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 आयोजित की थी. अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए थे, वे अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड / जन्म तिथि का उपयोग करके नीचे आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके आलावा उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में दिए गए IBPS RRB PO मेन्स स्कोरकार्ड और अंकों (IBPS RRB PO Mains Scorecard & Marks) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल को भी चेक सकते हैं.
IBPS RRB PO Mains Score Card 2021
IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद, अब IBPS ने IBPS RRB PO 2021 की मुख्य परीक्षा का स्कोरकार्ड भी जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB PO 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, वे मेन्स परीक्षा के लिए पात्र थे. अब परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर देख सकते हैं.
Click here to Check IBPS RRB PO Mains exam result 2021
IBPS RRB PO Mains Score Card 2021: Important Dates
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दी गई टेबल में दी गई आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 की सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर लें.
IBPS RRB PO Mains Result 2021: Important Dates |
|
Events |
Dates |
Notification |
7th June 2021 |
Prelims Exam |
1st & 7th |
Prelims |
24th August |
IBPS RRB PO |
9th September |
IBPS RRB PO |
25th |
IBPS RRB PO |
13th October |
IBPS RRB PO |
20th October |
IBPS RRB PO Mains Score Card 2021 Link
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा 2021 के सभी उपस्थित उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों को देख सकते हैं. आईबीपीएस द्वारा स्कोरकार्ड लिंक को 20 अक्टूबर 2021 को एक्टिव किया गया है. उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड की जांच अपने क्रेडेंशियल्स से कर सकते हैं जिसमें उनका पंजीकरण नंबर / रोल नंबर, पासवर्ड / DOB की डिटेल शामिल है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीधे अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते है.
Click here to Check IBPS RRB PO Mains Scorecard 2021
Important Dates for IBPS RRB PO Mains Score Card 2021
Commencement |
20 |
Closure |
19 |
IBPS RRB PO Mains Cut off 2021
Steps to Check IBPS RRB PO Mains Score Card
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- “Click Here To View Your Scorecard For Online Mains Examination For CRP-RRBs-X-Officers Scale ” पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड दर्ज करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा, जहां से उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सेव/प्रिंट बटन पर क्लिक करना होगा
Details Mentioned On The IBPS RRB PO Mains Score Card 2021
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2021 पर IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 में शामिल हुए उम्मीदवारों और उनके अंकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी होगी- जो इस प्रकार है-
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पंजीकरण संख्या
- श्रेणी
- आवेदन की पोस्ट
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा के कुल अंक
- सेक्शनल और समग्र कट-ऑफ स्कोर
- कुल और प्रत्येक सेक्शन में हासिल किए अंक
Also Check: IBPS RRB PO Interview Call Letter 2021
FAQs: IBPS RRB PO Mains Score Card 2021
Q. When will the IBPS RRB PO Mains Score Card be released?
Ans: The IBPS RRB PO Mains Scorecard 2021 has been released on 20th October 2021
Q. When did the IBPS RRB PO Mains exam 2021 was conducted
Ans: The IBPS RRB PO Mains Exam 2021was conducted on 25th September 2021.
Q. From where can I check my IBPS RRB PO Mains Scorecard 2021?
Ans: Candidates can check their IBPS RRB PO Mains Scorecard 2021 by clicking on the link mentioned in this article.
Q. Can I log in with my date of birth as the password?
Ans: Yes, DOB can be used as a password.