Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Revision Test

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए:

बारह व्यक्ति एक सीधी रेखा में इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग रंग या तो हरा या पीला पसंद करता है। हरा रंग पसंद करने वाले उत्तर की ओर और पीला रंग पसंद करने वाले दक्षिण की ओर उन्मुख है। एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति एक ही रंग पसंद नहीं करते।

N और T, जिसे पीला रंग पसंद है, के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। T और Q के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं, जो N के बायें ओर नहीं बैठा है। O, T के ठीक बायें बैठा है। N के दोनों निकटतम पडोसी को हरा रंग पसंद है। S, M के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। O के दोनों निकटतम पड़ोसी, O के विपरीत दिशा में उन्मुख है। P, N का निकटतम पड़ोसी नहीं है, लेकिन हरा रंग पसंद करता है। V के बायें ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। S, X की विपरीत दिशा में उन्मुख है। N, दक्षिण की ओर उन्मुख है। Q और V, जिसे हरा रंग पसंद है, के मध्य दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। M, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W को हरा रंग पसंद है। U और R के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, जो V का निकटतम पड़ोसी नहीं है। न तो O और न ही M पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर बैठे हैं। Q को पीला रंग पसंद है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन W के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) S

(b) V

(c) X

(d) R

(e) P

 

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित है ज्ञात कीजिये कौन सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) P

(b) X

(c) O

(d) N

(e) M

Q3. T और M के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) कोई नहीं

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) चार से अधिक

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन X के बारे में सत्य है?

(a) X, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है

(b) X को हरा रंग पसंद है

(c) O और X के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं

(d) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है, X के ठीक बायें बैठा है

(e) X और V के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं

Q5. N के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?

(a) दायें से पांचवां

(b) तत्काल बायें

(c) बायें से तीसरा

(d) दायें से दूसरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): इन प्रश्नों में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए तीन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6. कथन:

सभी हार्ड टफ हैं।

कोई टफ प्रश्न नहीं है।

कुछ प्रश्न परीक्षा हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी हार्ड के परीक्षा होने की संभावना है।

II. कोई हार्ड प्रश्न नहीं है।

(a) केवल I अनुसरण करता है।

(b) केवल II अनुसरण करता है।

(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(d) या तो I या II अनुसरण करता है।

(e) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Q7. कथन:

सभी इरेज़र शार्पनर हैं.

केवल कुछ पेंसिल इरेज़र हैं।

कोई पेंसिल पेन नहीं है

निष्कर्ष:

I. कोई इरेज़र पेन नहीं है।

II. सभी शार्पनर के पेंसिल होने की संभावना है।

 (a) केवल I अनुसरण करता है।

(b) केवल II अनुसरण करता है।

(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(d) या तो I या II अनुसरण करता है।

(e) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।


Q8. कथन:

सभी व्हाइट ब्लू हैं।

कुछ ब्लू ऑलिव हैं।

कोई ऑलिव ग्रे नहीं है।

निष्कर्ष:

I. कुछ वाइट ऑलिव हैं।

II. कुछ ग्रे के ब्लू होने की संभावना है।

(a) या तो I या II अनुसरण करता है।

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(c) केवल I अनुसरण करता है।

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) केवल II अनुसरण करता है।

Q9. कथन:

सभी पृथ्वी सूर्य हैं।

कोई सूर्य चंद्रमा नहीं है।

कुछ चंद्रमा बृहस्पति हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी पृथ्वी बृहस्पति हैं।

II. कोई सूर्य बृहस्पति नहीं है।

(a) या तो I या II अनुसरण करता है।

(b) केवल II अनुसरण करता है।

(c) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

(d) केवल I अनुसरण करता है।

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q10. कथन:

सभी आयत वर्ग हैं।

कुछ वर्ग वृत्त हैं।

कोई आयत त्रिभुज नहीं है।

निष्कर्ष:

I. सभी वर्ग कभी भी त्रिभुज नहीं हो सकते।

II. कम से कम कुछ आयत वृत्त है।

(a) या तो I या II अनुसरण करता है।

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(c) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

(d) केवल I अनुसरण करता है।

(e) केवल II अनुसरण करता है।

Direction (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक निश्चित कूट भाषा में:

“Change Sudden Electric” को “M8#  V24#  X22*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“Report Pointed Nature” को “G9# V13* W11*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“Polity State Optimal” को “V8# B11# O12*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Assignment’ के लिए कूट क्या है?

(a) H26*

(b) G26#

(c) H26#

(d) G26*

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q12. ‘V21*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) Frontlitie

(b) Frizzle

(c) Fuzzier

(d) Person 

(e)Finance

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Horizontal’ के लिए कूट क्या है?

(a) S15#

(b) O19#

(c) S15*

(d) O19*

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q14. ‘V13*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) Report

(b) Pointed

(c) Nature

(d) State

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘Need Optimal Arrangement’ के लिए कूट क्या हैं?

(a) G25# W13# O11* 

(b) O12* G24# W13#

(c) G26# O12* W12#

(d) W13# O12* G26#

(e)  O12* W13# G25#

SOLUTIONS:


IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1


IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 5th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1