Topic – Input-output
Directions (1-5): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। दिया गया इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: 684 957 735 407 482 548 747 277
चरण I: 36 63 45 33 28 51 36 32
चरण II: 648 894 690 374 454 497 711 245
चरण III: 244 373 453 496 647 689 710 893
चरण IV: 10 13 12 19 17 23 8 20
चरण V: 20 12 10 8 23 19 17 13
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 456 728 731 842 994 986 642 814
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या चरण IV में बायीं ओर से चौथी है?
(a) 19
(b) 16
(c) 22
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण II में दायीं ओर से छठवीं है?
(a) 698
(b) 814
(c) 950
(d) 917
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. चरण III में दायें छोर से तीसरी और चरण IV में बायें छोर से चौथी संख्या का योग क्या है?
(a) 864
(b) 893
(c) 835
(d) 992
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. चरण IV में बायें छोर से दूसरी और चरण V के दायें छोर से तीसरी संख्या का गुणनफल क्या है?
(a) 168
(b) 144
(c) 132
(d) 165
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण है?
(a) 22 22 18 16 14 12 19 5
(b) 22 18 22 16 12 14 19 5
(c) 22 22 18 14 16 19 12 5
(d) 22 22 16 14 18 12 19 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): एक छह अंकों की संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।
इनपुट: 785645 574831 931685 314876 613295 416793
चरण I: 774835 585641 914875 331686 616795 413293
चरण II: 1609 1226 1789 1017 1411 706
चरण III: 3528 3445 3678 3236 3633 625
चरण IV: 18 16 24 14 15 13
चरण V: 54 48 72 42 60 52
चरण VI: @# ## @# ## ## @#
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: “832719 523847 265793 731546 462753 183452”
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण III में बायीं ओर से दूसरी है?
(a) 855
(b) 3753
(c) 3565
(d) 3468
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दिए गए इनपुट के चरण V में पहली और अंतिम संख्याओं का योग क्या है?
(a) 150
(b) 122
(c) 113
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दिए गए इनपुट के चरण IV में दायें छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का योग क्या है?
(a) 17
(b) 8
(c) 6
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अंतिम चरण में कितने # हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. चरण I में बायें छोर से चौथी संख्या के पहले और चौथे अंक का गुणनफल क्या है (अंक बायें छोर से लिए गए हैं)?
(a) 49
(b) 48
(c) 58
(d) 64
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।
इनपुट: 8234 3451 1873 1548 3417 8235
चरण I: 7143 4362 2784 2637 4328 7146
चरण II: 3147 2364 4782 7632 8324 6147
चरण III: 0328 0624 2816 4206 2408 0628
चरण IV: 38 64 86 26 48 68
चरण V: 73 52 100 40 80 100
चरण VI: J G A D H A
चरण VI दिए गए इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 7245 1367 6458 1243 8778 2783 4873
Q11. अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार अंतिम चरण में बाएं ओर से दूसरे और छठे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) सात
(b) छह
(c) तीन
(d) नौ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दिए गए इनपुट के अंतिम से ठीक पहले वाले चरण में कितनी संख्याएं 50 से बड़ी हैं?
(a) चार
(b) छह
(c) तीन
(d) पांच
(e) दो
Q13. चरण III में प्राप्त सबसे बड़ी और दूसरी सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 4096
(b) 1342
(c) 5023
(d) 5250
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सी दी गई इनपुट के चरण IV में प्राप्त चौथी सबसे बड़ी संख्या है?
(a) 46
(b) 66
(c) 67
(d) 56
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. चरण V में बायें छोर से दूसरी और दायें छोर से चौथी संख्या का गुणनफल क्या है?
(a) 210
(b) 154
(c) 208
(d) 350
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: