IBPS RRB PO Mains Analysis 2021: Complete Review, Difficulty Level And Good Attempts In IBPS RRB Officer Scale 1 Mains Exam 2021
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने आज यानी 30 जनवरी 2021 को IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन किया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ज़रूर अब इस परीक्षा के एनालिसिस और गुड एटेम्प्ट्स के बारे में जानना चाहते होंगे.
हम आपको बताना चाहेंगे कि BankersAdda की टीम ने आपके लिए, एग्जाम सेंटर से परीक्षा देकर लौटे स्टूडेंट्स से मिलकर लाइव reviews इकट्ठे किये हैं, और उन सभी कैंडीडेट के अनुसार पेपर overall difficulty level मध्यम यानी moderate था. इस आर्टिकल में हम, detail में IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 (IBPS RRB PO Mains Exam 2021) का exam review, difficulty level, and good attempts (परीक्षा समीक्षा, कठिनाई स्तर और अच्छे प्रयास) के बारे में बता रहे हैं.
IBPS RRB PO Mains 2021 Exam Analysis (IBPS RRB PO मेन्स 2021 परीक्षा विश्लेषण)
IBPS RRB PO Mains परीक्षा 2021 के परीक्षा विश्लेषण को देखने से पहले, हम पहले उम्मीदवारों द्वारा किए गए अच्छे प्रयासों (good attempts) को देखें:
Good Attempts ( IBPS RRB PO मेन्स 2021 परीक्षा के गुड एटेम्प्ट्स )
IBPS RRB PO SECTIONS | GOOD ATTEMPTS |
English Language/Hindi Language | 18-22 |
Reasoning | 22-25 |
Quantitative Aptitude | 13-17 |
Computer Knowledge | 25-28 |
General Awareness | 17-21 |
TOTAL | 95-113 |
आप नीचे दी गयी वीडियो के पर क्लिक करके आज की IBPS RRB PO मेन्स 2021 परीक्षा के परीक्षा विश्लेषण ( IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2021) का live discussion देख सकते हैं, जिसे हमारे official YouTube channel पर हमारे experts उन स्टूडेंट्स से directly बात करके exam review कर रहे हैं, जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे , जिससे आपको सही और accurate analysis मिल सके :