Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Exam Analysis 2024

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024: IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, 4 अगस्त, 3 शिफ्ट

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज 4 अगस्त 2024 की IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा की तीसरी शिफ्ट का भी सफल आयोजन कर लिया है. इस पहले 2 शिफ्टों का आयोजन किया जा चुका है. इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों से मिले रिव्यू के अनुसार, IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा की 3 शिफ्ट का कठिनाई स्तर (difficulty level ) भी पहली दोनों शिफ्ट की ही तरह मध्यम (Moderate) स्तर का रहा. उम्मीदवार अब अपने प्रदर्शन और एटेम्पट का आईडिया लेने के लिए विस्तृत परीक्षा विश्लेषण देख सकते है. इस आर्टिकल में, हम IBPS RRB PO 2024 शिफ्ट 3 के डिटेल परीक्षा विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Difficulty Level

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS RRB PO Exam Analysis 2024) की shift-3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम (Moderate) था. नीचे दी गई टेबल में हमने 4 अगस्त 2024 को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स शिफ्ट– 3 (IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 3) का डिटेल कठिनाई स्तर दिया हैं-

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 3,  4 August: Difficulty Level
Section  Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
Overall Moderate

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024: Good Attempts

वे सभी उम्मीदवार जो आज IBPS RRB PO Exam 2024 Shift 3 में उपस्थित हुए है, वे समग्र परीक्षा विश्लेषण और नीचे उल्लिखित गुड एटेम्पट को देखकर अपने प्रदर्शन का आईडिया लगा कर सकते हैं. प्रत्येक शिफ्ट का कठिनाई स्तर अलग-अलग रहता है, इसलिए इसमें, उम्मीदवारों के अंक सामान्य हो जाएंगे. यदि आपकी शिफ्ट कठिन थी, तो उम्मीदवार चिंता न करें, एक सामान्यीकरण प्रक्रिया होगी. यहां हमने नीचे दी गई तालिका में आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2024 सेक्शन-वार विश्लेषण और गुड अटेम्प्ट्स प्रदान किए हैं.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 4: Good Attempts
Sections  Number of questions Good attempts
Reasoning Ability 40 30-35
Quantitative Aptitude 40 22-25
Overall 80 54-61

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Section Wise

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 3) सेक्शन-वार नीचे दिया गया है। यहां आप डिटेल रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड दोनों सेक्शन को चेक कर सकते हैं।

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024: Quantitative Aptitude

आरआरबी पीओ प्रीलिम्स की Shift 3 में आज उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का कठिनाई स्तर मध्यम (Moderate) था। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 40 प्रश्न शामिल थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट की समग्र समय अवधि दी गई थी.

Topic No. of Questions
Missing Number Series 5
Approximation 5
Arithmetic 15
Caselet DI 3
Pie Chart Data Interpretation 6
Bar Graph Data Interpretation 6
Total 40

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Reasoning Ability

हमारे परीक्षा विश्लेषण के आधार पर, आरआरबी पीओ प्रीलिम्स की Shift 3 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम (Moderate) था, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में 40 प्रश्न थे. आइए नीचे दी गई तालिका से विस्तृत आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण देखें।

Topic No. of Questions
Linear Seating Arrangement (9 Persons – Facing North) 5
Circular Seating Arrangement 5
Floor Based Puzzle (Variable – Colour) 5
Coding Decoding (Chinese) 5
Blood Relation 3
Direction 3
Syllogism 4
Word Based – BRIDGE 1
Pair Formation (Number Based) 1
Total 40

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024 -3 & 4th August – All Shift

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2024

उम्मीदवार दिए गए टेबल में आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2024 को देख सकते हैं-

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2024 
Section Number of questions Total marks Time allotted
Reasoning  40 80 45 Minutes
Quantitative Aptitude  40 80
Total  80 80

IBPS RRB PO Exam Analysis 2024: IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, 4 अगस्त, 3 शिफ्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 में क्या शामिल है?

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 में कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण शामिल हैं।

IBPS RRB PO परीक्षा 2024, शिफ्ट 3, 4 अगस्त का ओवरआल कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS RRB PO परीक्षा 2024, शिफ्ट 3, 4 अगस्त का ओवरआल कठिनाई स्तर मध्यम (Moderate) है.

IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2024 शिफ्ट 3, 4 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2024 शिफ्ट 3, 4 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट 54-61 हैं.

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में कौन से अनुभाग पूछे जाते हैं?.

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में Reasoning Ability and Quantitative Aptitude से अनुभाग पूछे जाते हैं.