क्या आप आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2019 के लिए एक उचित रणनीति या IBPS RRB स्टडी प्लान को फॉलो करते हैं? क्या आप इस बार IBPS RRB 2019 को लक्ष्य बना रहे हैं? यदि हाँ, तो यह वह खंड है जो आपको अच्छी तरह से अभ्यास करने पर चमत्कार करने में मदद कर सकता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं।
Directions(1-5): नीचे एक लाइन ग्राफ दिया गया है, जो 2008 से 2012 तक 3 कंपनियों द्वारा उर्वरक का उत्पादन (लाख टन में) दर्शाता है। दूसरा लाइन ग्राफ, विभिन्न वर्षों के अनुरूप इन कंपनियों के उर्वरक के विक्रय मूल्य (रु. प्रति टन में) को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
Q1. सभी तीनों कम्पनियों का वर्ष 2008 से 2011तक एक साथ कुल राजस्व कितना था?
(a) 5788 करोड़
(b) 5548 करोड़
(c) 5578 करोड़
(d) 5598 करोड़
(e) 5688 करोड़
Q2. कम्पनी A का 2008 और 2009 में राजस्व मिलाकर, कम्पनी B के 2010 और 2011 के एक साथ राजस्व से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक )
(a) 45.55%
(b) 55.55%
(c) 48.55%
(d) 49.55%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. सबसे अधिक उत्पादन वाली कंपनी के औसत कुल उत्पादन और सबसे कम कुल उत्पादन वाली कंपनी के औसत उत्पादन के बीच अंतर का आधा कितना है?
(a) 220000 टन
(b) 22000 टन
(c) 280000 टन
(d) 28000 टन
(e) 440000 टन
Q4. सभी वर्षों में कम्पनी B का समग्र औसत राजस्व कितना था?
(a) 1024.8 करोड़
(b) 1046.8 करोड़
(c) 1094.8 करोड़
(d) 1086.8 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. वर्ष 2010 में सभी कम्पनियों का कुल राजस्व, वर्ष 2011 में सभी कम्पनियों के कुल राजस्व का कितना गुना है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक)
(a) 0.74
(b) 0.84
(c) 0.88
(d) 0.90
(e) 0.94
Directions(6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में 3 कथन दिए गये हैं, आपको निर्धारित करना है कि कौन सा कथन उत्तर देने के लिए आवश्यक है:
Q6. X, Y और Z ने बायोलॉजी में क्रमशः 45%, 50% और 60% अंक प्राप्त किये. W’ के अंक बायोलॉजी में, X के अंकों से 12.5 अधिक हैं तथा Z के अंकों से 4 कम है, चारों छात्रों के अलग-अलग अंक कितने हैं?
A. सभी छात्रों द्वारा बायोलॉजी में कुल प्राप्त अंक 311.5 हैं.
B. बायोलॉजी में W और X के अंक मिलाकर 147.5 हैं.
C. Z को 84 अंक प्राप्त हुए हैं.
(a) A और B एक साथ
(b) केवल C
(c) A और या तो B या C
(d) सभी एक साथ
(e)उत्तर देने के लिए कोई कथन आवश्यक नहीं है
Q7. एक राशि को P, Q और R के मध्य वितरित किया जाना है. इसमें R का हिस्सा कितना होगा?
A. R और Q के हिस्से के मध्य का अंतर 100 रु. है
B. P का हिस्सा 270 रु. है
C. Q और R के हिस्से का अनुपात 3 : 7 है
(a) केवल A
(b) A और C एकसाथ
(c) सभी आवश्यक नहीं है
(d) सभी आवश्यक हैं
(e) इनमें से कोई हीं
Q8. दो व्यक्तियों रामू और श्याम ने साझेदारी की। श्याम का लाभ कितना है?
A. रामू और श्याम ने क्रमशः 12000 रुपये और 9000 रुपये की पूंजी के साथ कारोबार शुरू किया।
B. रामू ने श्याम से दो महीने अधिक के लिए पैसा निवेश किया ।
C. रामू जिसने पूरे वर्ष के लिए निवेश किया, वह वर्ष के अंत में श्याम की तुलना में 1500 अधिक लाभ प्राप्त करता है ।
(a) केवल A और B एक साथ
(b) केवल A और C एक साथ
(c) उनमें से कोई भी दो
(d) सभी कथनों की आवश्यकता है
(e) सभी कथनों का उपयोग करते हुए भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है
Q9. पुस्तक का क्रय मूल्य क्या है?
A. अंकित मूल्य पर 18% की छूट देने के बाद दुकानदार इसके लिए 516.60 रु. चार्ज करता है.
B. यदि वह कोई छूट नहीं देता, तो उसे 25% लाभ प्राप्त होता.
C. यदि वह अंकित मूल्य पर केवल 10% की छूट देता, तो उसे 12.5% लाभ प्राप्त होते.
A. मुद्रित मूल्य दुकानदार पर 18% की छूट की अनुमति देने के बाद इसके लिए 516.60 रु।
B. यदि उसने कोई छूट नहीं दी है, तो उसे 25% का लाभ होगा।
C. यदि उसने मुद्रित मूल्य पर केवल 10% की छूट दी है तो उसे 12.5% लाभ होगा।
(a) उनमें से कोई दो
(b) A और या तो B या C
(c) उनमें से कोई एक
(d) सभी एकसाथ आवश्यक हैं
(e) B और C एकसाथ
Q10. एक ट्रेन पटना से लखनऊ किस समय पहुंचेगी?
A. एक ट्रेन, विपरीत दिशा से आती हुई 200 मी की समान लम्बाई की एक अन्य ट्रेन को 9 सेकेण्ड में पार करती है
B. ट्रेन, पटना से लखनऊ के लिए 11:15 बजे निकलती है, जो 567 किमी की दूरी पर है
C. यह 97.50 मी लम्बी ट्रेन एक सिग्नल पोल को 5 सेकेण्ड में पार करती है
(a) केवल A
(b) B और C एक साथ
(c) A और C एक साथ
(d) सभी कथन आवश्यक हैं
(e) केवल B
Directions (11 – 15) : दिए गये प्रश्नों में, दो व्यंजक I और II दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरण हल करने हैं और
उत्तर दीजिये
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥y
(c) यदि x < y
(d) यदि x≤ y
(e) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
For 200+ most important arithmetic questions
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main