IBPS RRB PO/Clerk Mains – Computer Quiz – 29th September
Q1. कंप्यूटर की कौन सी पीढ़ी (generation) अभी भी विकास के चरण में है?
(a) चौथी पीढ़ी
(b) पांचवीं पीढ़ी
(c) तीसरी पीढ़ी
(d) सातवीं पीढ़ी
(e) दूसरी पीढ़ी
Q2. सही ढंग से व्यवस्थित डेटा को क्या कहा जाता है?
(a) फील्ड
(b) शब्द
(c) सूचना
(d) मेटाडेटा
(e) मेमोरी
Q3. मेमोरी और स्टोरेज में क्या अंतर है?
(a) मेमोरी टेम्पररी है और स्टोरेज परमानेंट है
(b) मेमोरी परमानेंट है और स्टोरेज टेम्पररी है
(c) मेमोरी स्लो है और स्टोरेज फ़ास्ट है
(d) दोनों (b) और (c)
(e) उपरोक्त सभी
Q4. निम्नलिखित में से किस पीढ़ी के कंप्यूटर में कृत्रिम बुद्धि (Artificial intelligence) का प्रयोग किया जाता है?
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पांचवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) में निम्न शामिल हैं:
(a) यूजर, इनपुट, सेकेंडरी स्टोरेज
(b) कंट्रोल यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज और सेकेंडरी स्टोरेज
(c) कंट्रोल यूनिट, अरिथमेटिक-लॉजिक यूनिट और प्राइमरी स्टोरेज
(d) कंट्रोल यूनिट, प्रोसेसिंग, और सेकेंडरी स्टोरेज
(e) इंटरनेट, अरिथमेटिक-लॉजिक यूनिट, इनपुट
Q6. __________ एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो आमतौर पर एक शहर या एक बड़े परिसर में फैला होता है।
(a) LAN
(b) DAN
(c) MAN
(d) WAN
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. असेंबली एक _______ आधारित निम्न-स्तरीय भाषा है जो बाइनरी मशीन-कोड निर्देशों की जगह लेती है, जिसे याद रखना बहुत कठिन है, यह निम्न-स्तरीय भाषा का क्लासिक और गैर-विवादास्पद उदाहरण है।
(a) मेमोरी
(b) हाई लेवल
(c) की (Key)
(d) निमोनिक (Mnemonic)
(e) FORTRAN
Q8. हाई लेवल लैंग्वेज को मशीनी भाषा में कौन परिवर्तित करता है?
(a) कंपाइलर
(b) असेंबलर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) सीपीयू
(e) ब्राउज़र
Q9. आम तौर पर, रिमोट कंप्यूट/इंटरनेट से डेटा को स्थानीय कंप्यूटर पर कॉपी करना __________ कहलाता है।
(a) अपलोड
(b) एडिटिंग
(c) डाउनलोड
(d) ई-मेल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ________ मेनू में वर्ड डॉक्यूमेंट (Word document) में प्रतीकों को जोड़ने के विकल्प होते हैं।
(a) होम
(b) इन्सर्ट
(c) रिव्यु
(d) मेलिंग
(e) व्यू
SOLUTION:
S1. Ans. (b)
Sol. Fifth generation computers are in developmental stage which is based on the artificial intelligence.
S2. Ans. (c)
Sol. Information is organized or classified data which has some meaningful values for the receiver.
S3. Ans. (a)
Sol. Both terms are used to refer to internal storage space on a computer. Memory, usually referred to as Random Access Memory (RAM), is the place where an application loads its data during processing, while a hard disk drive (HD(D) is usually the place where data is stored for long- or short-term retention.
S4. Ans.(d)
Sol. Artificial intelligence is used in fifth generation computers.
S5. Ans. (c)
Sol. A typical CPU has mainly these components: The first is the arithmetic logic unit (ALU), which performs simple arithmetic and logical operations. Second is the control unit (CU), which manages the various components of the computer. It reads and interprets instructions from memory and transforms them into a series of signals to activate other parts of the computer. The control unit calls upon the arithmetic logic unit to perform the necessary calculations.
S6. Ans (c)
Sol. MAN is abbreviation for Metropolitan Area Network and is a computer network that usually spans a city or a large campus.
S7. Ans (d)
Sol. Assembly language is mnemonic based low level language. Mnemonics are short codes of assembly language which chosen to remind the programmer of the instructions of binary machine-code which are apparently which are very hard to remember, write down, or correct.
S8. Ans (a)
Sol. A compiler is used to translate a program written in a high-level language to a machine language by compiling the entire program in one go.
S9. Ans (c)
Sol. Generally to copy data from a remote compute/internet to a local computer is called downloading.
S10.Ans (b)
Sol. The Insert menu is MS Word contains the Symbol option that allows you to insert symbols in the document.