Topic – Practice Set
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि तीन व्यक्ति तीन कोनों पर बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं जबकि तीन भुजा के मध्य में अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक अपना जन्मदिन समान वर्ष के समान महीने में 21 से लेकर 26 तारीख तक अलग-अलग दिन मनाते हैं। A, C, जो A से छोटा है, के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। N और B के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। O, B से बड़ा है। N, O से 2 दिन छोटा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। सबसे छोटा व्यक्ति भुजा के मध्य में बैठा है। B, N से छोटा है लेकिन सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। A अपना जन्मदिन विषम संख्या वाली तारीख पर मनाता है लेकिन अभाज्य संख्या वाली तारीख पर नहीं। M और C के बीच आयु का अंतर 4 दिन है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन 22 तारीख को अपना जन्मदिन मनाता है?
(a) C
(b) O
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) O
(c) M
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. M के बायें से गिनने पर, N और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन से अधिक
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सबसे वृद्ध व्यक्ति है?
(a) B
(b) O
(c) M
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) N
(b) C
(c) B
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
P@Q: इसका अर्थ है कि P, Q के पूर्व में है
P#Q: इसका अर्थ है कि P, Q के पश्चिम में है
P$Q: इसका अर्थ है कि P, Q के उत्तर में है
P%Q: इसका अर्थ है कि P, Q के दक्षिण में है
P(7)$Q का अर्थ है कि P, Q के 7 मीटर उत्तर में है
P$@Q का अर्थ है कि P, Q के उत्तर-पूर्व में है
शुभम और आकाश क्रमशः बिंदु V और U से अपनी यात्रा शुरू करते हैं और दोनों दी गई जानकारी के अनुसार बिंदु W पर पहुंचते हैं-
शुभम- R (13) # V, S (8) % R, T (5) @ S, X (4) % T, Y (10) # X, W (15) $ Y
आकाश- J (5) # U, K (11) $ J, L (11) @ K, M (4) $ L, N (5) @ M, W (10) % N
Q6. यदि बिंदु A (2)% R तो, U के सन्दर्भ में A की दिशा और न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) A (15) $@ U
(b) A (16) @ U
(c) A (16) $@ U
(d) A (15) @ U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) M$@X
(b) U%@N
(c) U#R
(d) J%#V
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q8. यदि B (5) @ L और C (8) # W सत्य हैं, तो B और C के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 5 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 20 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. V के सन्दर्भ में U किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. M के सन्दर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक अलमारी, जिसमें आठ कॉलम हैं जिनमें से एक कॉलम खाली है, के सात अलग-अलग कॉलम में एक के ऊपर एक सात बॉक्स रखे गए हैं। प्रत्येक बॉक्स चार अलग-अलग रंग अर्थात् सफेद, हरा, नीला और पीला रंग का है। दो से अधिक बॉक्स समान रंग के नहीं हैं।
बॉक्स C और बॉक्स D, जो हरे रंग का है, के मध्य एक बॉक्स है। हरे रंग के बॉक्स और पीले रंग के बॉक्स के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। पीले रंग के बॉक्स और नीले रंग के बॉक्स के बीच एक खाली जगह है। बॉक्स E, बॉक्स A के समान रंग का है। बॉक्स B सफेद रंग का है और इसे सबसे निचले स्थान पर रखा गया है। सफेद रंग के बॉक्स और पीले रंग के बॉक्स के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स B, बॉक्स G के ऊपर किसी भी स्थान पर नहीं रखा है। बॉक्स G, जो नीले रंग का नहीं है, के ठीक नीचे कोई बॉक्स नहीं रखा गया है। बॉक्स A, हरे रंग के बॉक्स के ठीक नीचे रखा गया है, लेकिन बॉक्स D के ठीक ऊपर नहीं रखा गया है। केवल बॉक्स G पीले रंग का है। बॉक्स F न तो नीला और न ही हरे रंग का है। बॉक्स D, बॉक्स F के ऊपर नहीं है। बॉक्स G सबसे ऊपर वाले स्थान पर नहीं रखा गया है।
Q11. बॉक्स E का रंग क्या है?
(a) सफेद
(b) पीला
(c) नीला
(d) हरा
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. बॉक्स E के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) छह
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा सफेद रंग का बॉक्स है?
(a) F
(b) G
(c) A
(d) B
(e) (a) और (d) दोनों
Q14. निम्नलिखित में से कौन से बॉक्स नीले रंग के हैं?
(a) A-B
(b) E-A
(c) C-D
(d) F-G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बॉक्स B के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) बॉक्स B और G समान रंग के हैं
(b) बॉक्स B के ऊपर केवल दो बॉक्स रखे गए हैं
(c) बॉक्स F और बॉक्स B समान रंग के हैं
(d) बॉक्स B को सबसे ऊपर रखा गया है
(e) सभी सत्य हैं
Solutions:
Solutions (1-5):
Sol.
S1. Ans. (c)
S2. Ans. (a)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (d)
Solutions (6-10):
Sol.
S6. Ans. (b)
S7. Ans. (d)
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (c)
S10. Ans.(d)
Solution (11-15):
Sol.
S11. Ans. (c)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (e)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (c)